HSSC TGT Recruitment 2022: हरियाणा में TGT शिक्षकों के 7,471 पदों पर निकली है बंपर भर्तियां, 5 अक्टूबर से सकेंगे आवेदन, जाने! जरूरी पात्रता और मापदंड

HSSC TGT Recruitment 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानि एचएसएससी द्वारा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) पदों पर नियुक्ति कराई जानी है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2022 से प्रारम्भ की जाएगी। आयोग द्वारा इस प्रक्रिया में आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे।  

आपको बता दें, एचएसएससी द्वारा इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7,471 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराई जानी है। ये नियुक्तियाँ कुल 8 विषयों के शिक्षक पदों पर कराई जाएंगी। इन पदों का ग्रेड पे 4,600 रु. तथा पे स्केल 9,300 रु. से 34,800रु. तक है। 

परीक्षा से संबन्धित अन्य महत्वपूर्ण तिथियाँ 

प्रक्रियातिथि
प्रक्रिया में आवेदन की तिथि5 अक्टूबर 2022 से 26 अक्टूबर 2022
प्रक्रिया में आवेदन की अंतिम तिथि26 अक्टूबर 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि28 अक्टूबर 2022

आइए जानें! कितना देना होगा, आवेदन शुल्क 

इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए हरियाणा राज्य के सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों तथा अन्य राज्यों के सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रु. निर्धारित किया गया है। हरियाणा राज्य के सामान्य वर्ग के महिला अभ्यर्थियों को 75 रु. का आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त हरियाणा राज्य के आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को कुल 35 रु. तथा महिला अभ्यर्थियों को 18 रु. आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। बता दें, आवेदन के लिए दिव्याङ्ग अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

जानें! किस विषय के लिए हैं, कितनी वेकेंसी 

प्रक्रिया में किस विषय के शिक्षकों की कितनी वेकेंसी रिक्त हैं, इसका विवरण नीचे सूची में दिया गया है- 

  • टीजीटी अंग्रेज़ी- 1,751 पद
  • टीजीटी गृह विज्ञान- 73 पद
  • टीजीटी संगीत- 10 पद
  • टीजीटी फ़िज़िकल एजुकेशन- 821 पद
  • टीजीटी आर्ट्स- 1,443 पद
  • टीजीटी संस्कृत- 714 पद
  • टीजीटी विज्ञान- 1297 पद
  • टीजीटी उर्दू- 21 पद

कौन कर सकता है नियुक्ति के लिए आवेदन? यहाँ जानें 

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न योग्यताएँ होना अनिवार्य है- 

1. आयुसीमा- आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 

2. शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) में से कोई एक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। विषयवार किस पद के लिए क्या अकादमिक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है, इसकी जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नियुक्ति के आधिकारिक नोटिफ़िकेशन में देख सकते हैं। 

Read more:

HTET Application Date Extended: हरियाणा TET में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 30 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन 

HTET Exam Date 2022: हरियाणा सरकार ने दी अनुमति, 12 व 13 नवंबर को आयोजित होगी हरियाणा टेट परीक्षा 

Leave a Comment