IDBI Executive Syllabus 2021 in Hindi Download PDF [Updated]

IDBI Executive Syllabus 2021 in Hindi:  Industrial Development Bank of India (IDBI) ने हाल ही मे 920  Assistant Manager Grade A  के रिक्त पदो पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है यदि आप बैंकिंग क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। इस आर्टिकल मे हम IDBI Executive Syllabus 2021की विस्तृत जानकारी आपके साथ शेअर कर रहे है। तो यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे है तो सबसे पहले इस भर्ती परीक्षा के syllabus एवं परीक्षा पैटर्न को जान लें। IDBI Executive Syllabus 2021 in Hindi Download PDF आप इस आर्टिकल मे दिये गए लिंक से download कर सकते है।

IDBI Bank Recruitment 2021- Important Information

IDBI Executive Syllabus 2021 की विस्तृत जानकारी से पहले हम इस भर्ती परीक्षा के महत्वपूर्ण विंदुओ पर एक नजर डाल लेते है जिससे कि आप IDBI Bank Recruitment को बहतर तरीके से समझ सके। नीचे हमने IDBI bank Exam की प्रमुख तिथियो, भर्ती के कुल पदो, परीक्षा शुल्क आदि के बारे मे जानकारी दी है।

IDBI Bank Recruitment 2021 Total Vacancy and Application Fee details

Category NameTotal
UR265
SC97
ST48
EWS65
OBC175

Application Fee details:

  • For Others (Application fee + Intimation Charges): Rs.1000/-
  • For SC/ST/PWD candidates (Intimation Charges): Rs.200/-

IDBI Bank Recruitment 2021 Application date and Exam Date

Starting Date for Apply Online & Payment of Fee10-08-2021
Last Date for Apply Online & Payment of Fee22-08-2021
IDBI Bank Admit Card Release Date (Tentative) 30-08-2021
Online CBT Exam Date (Tentative)04-09-2021

नोट- IDBI Bank Recruitment 2021 की विस्तृत जानकारी के लिए PDF नीचे दिये गए लिंक से downoad करे

IDBI Executive Syllabus 2021 in Hindi | IDBI Executive Exam Pattern 2021

IDBI Executive परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिसमे आपसे Reasoning Ability (सोचने की क्षमता), English Language (अंग्रेजी भाषा), Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रूझान) पर objective Type प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा मे कुल 150 प्रश्न होंगे जिनके 150 अंक निर्धारित है। परीक्षा मे negetive marking होगी याने आपके गलत उत्तर देने पर आपका 0.25 अंक काट लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल देखे।

IDBI Executive Exam Pattern 2021 in Hindi

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधि
सोचने की क्षमता (Reasoning Ability)505090 मिनट का समग्र समय
अंग्रेजी भाषा (English Language)5050
मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude)5050
योग 150150

IDBI Executive Syllabus 2021 in Hindi

जैसा कि हमने ऊपर IDBI Executive परीक्षा के पैटर्न मे जाना- IDBI BANK परीक्षा मे तीन विषय (Reasoning Ability, English Language, Quantitative Aptitude ) शामिल है जिनसे बहुविकल्पीय प्रश्न परीक्षा मे पूछे जाएंगे अब हम IDBI Executive Syllabus 2021 को subject wise topics के अनुसार विस्तार से जानेंगे।

Reasoning Ability Syllabus for IDBI Executive 2021

  • समानता (Analogy)
  • थीम का पता लगाना (Theme detection)
  • असमानता (Inequality)
  • पहेलि (Puzzles)
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • बैठक व्यवस्था (Seating Arrangement)
  • अक्षरांकीय श्रंखला (Alphanumeric series)
  • आदेश और रैंकिंग (Order and ranking)
  • श्रृंखला पूर्णता (Series completion)
  • कोडिंग डिकोडिंग (Coding decoding)
  • युक्तिवाक्य  (Syllogism )
  • तार्किक विचार (Logical reasoning)
  • इनपुट आउटपुट (Input-Output)
  • खून के रिश्ते (Blood relations)
  • लंबवत तर्क (Vertical reasoning)
  • कथन – निष्कर्ष (Statement – conclusions)

English Language for IDBI Executive 2021

  • Reading comprehension
  • Para jumbles
  • Error detection
  • Cloze test
  • Active/passive voice
  • Sentence improvement
  • Sentence formation
  • Work – adverb
  • Tenses
  • Synonyms and antonyms
  • Idioms and phrases
  • Fill in the blanks

Quantitative Aptitude Syllabus for IDBI Executive 2021

  • सरलीकरण (Simplification approximation)
  • संख्या श्रृंखला (Number series)
  • औसत (Average)
  • द्विघातीय समीकरण (Quadratic equations)
  • उम्र की समस्या (Problems on age)
  • प्रायिकता (Probability)
  • स्टेशन अनुपात (Station proportion)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and fractions)
  • छूट और प्रतिशत (Discount and percentage)
  • लाभ और हानि (Profit and loss)
  • आंकड़ा निर्वचन (Data interpretation)
  • डेटा पर्याप्तता (Data sufficiency)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and compound interest)
  • समय और काम (Time and work)
  • समय और दूरी (Time and distance)
  • संख्याओं के बीच संबंध (Relationship between numbers)
  • पूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of whole numbers)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • मौलिक और चिकित्सा संचालन (Fundamental and medical operations)

IDBI Executive Syllabus 2021 in Hindi Download PDF

दोस्तो, इस आर्टिकल मे हमने आपके साथ IDBI Executive Syllabus 2021 Hindi / English मे शेअर किया है आप IDBI Bank Recruitment 2021 के संबंध मे कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए आपको हमारी टीम जल्द ही उत्तर देगी।

यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओ से संबन्धित नवीनतम जानकारी, Free notes, mock test प्राप्त करना चाहते है तो आप हमे हमारे social media handal से जुड़ सकते है लिंक नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment