IGNOU TEE June 2022: इन्दिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवरसिटि यानि इग्नू नें के जून टर्म एंड एक्ज़ामिनेशन (टीईई) के वर्ष 2022 सत्र के असाइनमेंट सबमिशन की अंतिम तिथि को स्थगित कर दिया है। बता दें, कि पहले इग्नू नें असाइनमेंट सबमिशन के लिए अंतिम तिथि 30 जून 2022 निर्धारित की थी, किन्तु अब इस तिथि को बढ़ाकर 20 जुलाई 2022 कर दिया गया है।
इग्नू नें ऐसे सभी छात्रों को एक और मौका दिया है, जिन्होंनें अब तक जून टीईई के सत्र 2022 के लिए अपना असाइनमेंट, शोध प्रबंध, फील्ड वर्क जर्नल, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तथा इंटर्नशिप रिपोर्ट अब तक सबमिट नहीं की है। ऐसे छात्र डॉक्युमेंट्स की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी 20 जुलाई 2022 तक सबमिट करा सकते हैं। तिथियों के स्थगन के संबंध में इग्नू की ओर से आधिकारिक रूप से बयान दिया गया है। इग्नू द्वारा इस संबंध में आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर ट्वीट किया गया है।
22 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षा, इग्नू नें की अस्थायी तिथियों की घोषणा (IGNOU TEE June 2022)
असाइनमेंट सबमिशन तिथियों के स्थगन के अतिरिक्त इग्नू द्वारा अस्थायी परीक्षा तिथियों की घोषणा भी की गई है। इग्नू द्वारा जारी की गई डेटशीट 2022 के अनुसार टर्म एंड एक्ज़ामिनेशन (टीईई) का आयोजन 22 जुलाई से 5 सितंबर 2022 के बीच किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक। हालांकि छात्र इस बात पर खास ध्यान दें, कि ये एक अस्थायी शैड्यूल है तथा परिस्थिति अनुसार इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
IGNOU July Session 2022: जुलाई सेशन के रि-रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
For the latest Update Join Us on Telegram