टाइम्स हाइयर एजुकेशन रैंकिंग के टॉप 300 में केवल एक भारतीय यूनिवरसिटि, देश की विभिन्न आईआईटी इस वर्ष भी करेंगी बहिष्कार

IITs Boycott Times Higher Education World University Ranking: देश की विभिन्न इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (IITs) द्वारा इस वर्ष, लगातार तीसरे साल टाइम्स हाइयर एजुकेशन (THE) की वर्ल्ड यूनिवरसिटि रैंकिंग का बहिष्कार किया जा रहा है। ये आईआईटी इस वर्ष भी THE रैंकिंग में शामिल नहीं होने वाली हैं। इन आईआईटी नें THE की रैंकिंग के मापदंडों एवं पारदर्शिता पर प्रश्न उठाए हैं। बता दें, THE की वर्ल्ड यूनिवरसिटि रैंकिंग की लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स (IISc) एकमात्र ऐसा भारतीय संस्थान है, जिसने टॉप 300 यूनिवरसिटि में अपनी जगह बनाई है। 

जैसा की हम जानते हैं, वर्ष 2020 में देश की कुल सात आईआईटी- गुवाहाटी, खड़गपुर, बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास एवं रुड़की नें THE की रैंकिंग का बहिष्कार किया था एवं ये रैंकिंग में शामिल नहीं हुई थीं। इन संस्थानों नें संयुक्त बयान दिया था, कि यदि THE उन्हें उनकी रैंकिंग के मानदंडों को समझाने में सफल होते हैं, तो ही वे रैंकिंग में शामिल होने पर विचार करेंगे। बता दें, आईआईटी गुवाहाटी के अतिरिक्त अन्य छः आईआईटी इस वर्ष भी THE रैंकिंग का बहिष्कार कर रही हैं। 

पारदर्शिता पर उठाए प्रश्न 

नेशनल इंस्टीट्यूश्नल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) एवं क्वाक्वेरेली सायमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवरसिटि रैंकिंग 2023 द्वारा निचले स्थान पर रैंक किए गए संस्थानों नें देश के उच्च शिक्षण संस्थान, जैसे जवाहरलाल नेहरू यूनिवरसिटि, बनारस हिन्दू यूनिवरसिटि, जामिया मिलिया इस्लामिया एवं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवरसिटि आदि को THE द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवरसिटि रैंकिंग लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है। इस वजह से THE की रैंकिंग के मापदण्डों एवं पारदर्शिता पर और अधिक प्रश्न उठाए जा रहे हैं।   

लगभग 75 भारतीय संस्थान हुए रैंकिंग में शामिल 

इस वर्ष टाइम्स हाइयर एजुकेशन (THE) सत्र 2023 की वर्ल्ड यूनिवरसिटि रैंकिंग में देश के 75 संस्थान सम्मिलित हुए हैं। वर्ष 2020 में इन संस्थानों की संख्या 56 एवं वर्ष 2017 में केवल 31 थी। इस वर्ष आईआईटी गुवाहाटी द्वारा लगभग 3 वर्ष बाद THE रैंकिंग में वापसी की गई है। बता दें, 75 में से 6 भारतीय संस्थान ऐसे हैं, जिन्होंनें इस वर्ष THE में अपनी रैंकिंग की शुरुआत की है। इनमे शूलिनी यूनिवरसिटि ऑफ बायोटेक्नॉलॉजी एंड मैनेजमेंट साइन्सेस को नव-आगंतुकों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है, जो 351-400 रैंक पर हैं।

ये भी पढ़ें-

UPSSSC PET Exam: प्राचीन भारत के इतिहास से पूछे जाएंगे PET परीक्षा में कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Leave a Comment