Current Affairs Quiz With Answers: प्रतियोगी परीक्षाओं के इस दौर में समसामयिकी घटनाक्रम से अवगत रहना बेहद जरूरी है सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं ऐसे ही कुछ सवाल इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं जो जून माह की घटना चक्र पर आधारित है आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से इन महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन एक बार जरूर करें
करंट अफेयर के ऐसे सवाल आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े—Current Affairs Quiz With Answers For All Upcoming exam 2023
Q. वन स्टूडेंट वन ट्री’ नामक कैंपेन निम्न में से किसके द्वारा शुरू किया जाएगा ?
The campaign named ‘One Student One Tree’ will be launched by which of the following?
(a) शिक्षा मंत्रालय / Education Ministry
(b) नीति आयोग / NITI Ayog
(c) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद / AICTE
(d) सीबीएसई / CBSE
Ans- (c)
Q. भारत में आर्द्रभूमि और मैन्ग्रोव को पुनर्जीवित करने के लिए हाल ही में किसने अमृत धरोहर योजना को शुरू किया है ?
Who has recently launched the Amrit Dharohar scheme to revive wetlands and mangroves in India ?
(a) नीतीश कुमार / Nitish Kumar
(b) ममता बनर्जी / Mamta Banarjee
(c) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(d) द्रौपदी मुर्मू / Draupadi Murmu
Ans- (c)
Q. भारतीय सेना के कम्यूनिकेशन जोन की कमान संभालने वाली पहले महिला कर्नल कौन बन गयी हैं ?
Who has become the first woman colonel to command the communication zone of the Indian Army?
(a) शिवानी सिंह / Shivani Singh
(b) शुचिता शेखर / Suchita Shekhar
(c) विजया दर्डा / Vijayy Darda
(d) अक्षरा सिंह / Akshra Singh
Ans- (b)
Q. अमीर रज़ा हुसैन का हाल ही में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कौन थे?
Amir Raza Husain passed recently away at the age of 66. Who was he?
(a) एथलीट / Athlete
(b) राजनेता / politician
(c) अभिनेता / Actor
(d) गायक / Singer
Ans- (c)
Q. केंद्र सरकार ने मणिपुर में हुई हिंसा की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया है। आयोग की अध्यक्षता करेंगे।
The Union government has set up a Commission of Inquiry to investigate the violence in Manipur. The commission will be headed by
(a) सुनीता वर्मा / Sunita Verma
(b) सुशील मोदी / Sushil Modi
(c) संजय रावत / Sanjay Rawat
(d) अजय लांबा / Ajai Lamba
Ans- (d)
Q. किर्गिस्तान में रैंकिंग सीरीज में महिलाओं के 65 किग्रा वर्ग में भारत का पहला स्वर्ण पदक किसने जीता है?
Who has won India’s first gold medal in the women’s 65 kg category at the Ranking Series in Kyrgyzstan?
(a) रीतिका / Reetika
(b) मनीषा / Manisha
(c) सरिता देसाई / Sarita Desai
(d) मंजीत / Manjeet
Ans- (b)
Q. महाराष्ट्र के किस जिले में भारत का पहला कार्बन – तटस्थ गाँव का विकास हो रहा है?
Which district in Maharashtra is the development of India’s first carbon-neutral village taking place?
(a) ठाणे / Thane
(b) मुंबई / Mumbai
(c) पुणे / Pune
(d) नागपुर / Nagpur
Ans- (b)
Q. निम्नलिखित में से किस संस्थान ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2023 में इंजीनियरिंग की श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
Which of the following institute has topped in the category of engineering at National Institutional Ranking Framework (NIRF) Rankings 2023 ?
(a) आईआईटी गुवाहाटी / IIT Guwahati
(b) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi
(c) आईआईटी मद्रास / IIT Madras
(d) आईआईटी कानपुर / IIT Kanpur
Ans- (c)
Q. अभी हाल ही में 2023-24 की लिए विश्व बैंक द्वारा भारत की ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत अनुमानित की गयी है ?
Recently, what percent of India’s growth rate has been estimated by the World Bank for 2023-24 ?
(a) 6%
(b) 6.1 %
(c) 6.2%
(d) 6.3%
Ans- (d)
Q. निम्न में से किस देश की महिला टीम ने FIBA 3×3 विश्व कप का खिताब जीता है ?
Which of the following country’s women’s team has won the FIBA 3×3 World Cup title ?
(a) अमेरिका / America
(b) न्यूजीलैंड / Newzealand
(c) भारत / India
(d) स्पेन / Spain
Ans- (a)
Read More:
NEET UG 2023 Answer Key Out: जारी हुई आंसर शीट, 6 जून तक दर्ज करें आपत्ति
सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |