Indian History GK Questions for UPSSSC PET EXAM: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दूसरी बार किया जा रहा है, परीक्षा के आयोजन की तिथि तय कर दी गई है 15 व 16 अक्टूबर को PET परीक्षा यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में 100 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनको हल करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 120 मिनट का समय रहेगा। बता दे पीईटी परीक्षा के जरिए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के चुनिंदा सरकारी विभागों में समूह ‘ग’ वर्ग की परीक्षा मे सम्मिलित हो सकेंगे। अगर आप भी उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में नौकरी की चाह लिए हुए इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको अपनी तैयारी बेहतर रणनीति के साथ करनी चाहिए क्योंकि परीक्षा के आयोजन में 3 सप्ताह का समय शेष है।
अतः परीक्षा का सिलेबस काफी विस्तृत है, जिसे कवर करना आसान नहीं है, अभ्यर्थियों को चाहिए कि परीक्षा के पाठ्यक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण टॉपिक के प्रश्नों का अध्ययन करें। इसी संदर्भ में हमने इस आर्टिकल में परीक्षा के महत्वपूर्ण (Indian History GK Questions for UPSSSC PET EXAM) टॉपिक हिस्ट्री से पूछे जाने वाले प्रश्नों को सांझा किया है इन सवालों को अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले अवश्य पढ़ें।
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाने वाले बेहद जरूरी सवाल, यहां पढ़िए—Indian history GK important questions for UPSSSC PET exam 2022
1. माउंट आबू में दिलवाड़ा के प्रसिद्ध मंदिर का निर्माता विमलशाह किस चालुक्य शासक का सामन्त था?
(a) भीमदेव द्वितीय
(b) मूलराज प्रथम सोलंकी
(c) जयसिंह
(d) भीमदेव प्रथम
Ans- d
2. मुहम्मद गौरी तथा जयचन्द्र के मध्य 1194 ई. में युद्ध हुआ –
(a) रावर के मैदान में
(b) तराईन के मैदान में
(c) चन्दावर के मैदान में
(d) पानीपत के मैदान में
Ans- c
3. जयानक ने ‘पृथ्वीराज विजय’ की रचना की –
(a) पृथ्वी राज तृतीय के काल में
(b) बीसलदेव के काल में
(c) हम्मीर के काल में
(d) पृथ्वीराज द्वितीय के काल में
Ans- a
4. निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रकूट साम्राज्य की नींव रखी?
(a) कृष्ण प्रथम
(b) ध्रुव
(c) दंतिदुर्ग
(d) अमोघवर्ष I
Ans- c
5. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
(a) बलबन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) रजिया
(d) इल्तुतमिश
Ans- b
6. निम्नलिखित राजवंश व संस्थापक को सुमेलित कीजिए
सूची-I सूची-I
राजवंश संस्थापक
A. गुलाम वंश 1. कुतुबुद्दीन ऐबक
(मामलुक वंश)
B. खिलजी वंश 2. बहलोल लोदी
C. तुगलक वंश 3. खिज्र खाँ
D. सैयद वंश 4. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
E. लोदी वंश 5. गियासुद्दीन तुगलक
कूट –
(a) A-1 B-4 C-5 D-3 E-2
(b) A-2 B-3 C-5 D-4 E-1
(c) A-3 B-2 C-1 D-5 E-4
(d) A-2 B-5 C-3 D-1 E-4
Ans- a
7. गोविन्द चन्द्र गहड़वाल की एक रानी कुमार देवी ने धर्मचक्रजिन विहार कहाँ बनवाया था?
(a) राजगृह
(b) कुशीनगर
(c) सारनाथ
(d) बोधगया
Ans- c
8. लाखबख्श, कुरान खाँ, व हातिमताई यह उपाधियाँ किस सल्तनत शासक की थी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) आरामशाह
(c) इल्तुतमिश
(d) बलबन
Ans- a
9. ‘दिल्ली में स्थित कुतुबमीनार का निर्माण सल्तनतकालीन निम्नलिखित शासकों ने पूर्ण करवाया –
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) फिरोज शाह तुगलक
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- b
10. कुतुबुद्दीन ऐबक ने दिल्ली में कुतुबमीनार की नींव किस सूफी सन्त के नाम पर रखी थी ?
(a) ख्वाजा मुईनुद्धीन चिश्ती
(b) शेख हमीदुदीन नागौरी
(c) ख्वाजा बख्तियार काकी
(d) निजामुद्दीन औलिया
Ans- c
11. कुव्वत-उल-इस्लाम’ उत्तर भारत में निर्मित प्रथम इस्लामिक मस्जिद मानी जाती है जिसका निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने करवाया कहाँ स्थित है?
(a) इलाहाबाद
(b) आगरा
(c) अजमेर
(d) दिल्ली
Ans- d