UPSSSC PET Indian History Practice Set 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा पिछले कुछ वर्षों सेउत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षाका आयोजन किया जा रहा है वर्ष 2023 में यह परीक्षा आने वालेअक्टूबर माह की 28 और 29 तारीख को उत्तर प्रदेश में किया जाएगा. जिसकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एक रणनीति के तहत अपनी तैयारी पर फोकस प्रारंभ कर देना चाहिए. ताकि उत्तम परिणाम हासिल किया जा सके. इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद जरूरी भारतीय इतिहास से जुड़े चुनिंदा प्रश्नों कोआपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.
उत्तर प्रदेश पेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले इतिहास की महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—Indian History Practice Set 2023 For UPSSSC PET Exam 2023
Q. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है ?/ Which is the largest building in Mohenjodaro?
(a) विशाल स्नानागार/ huge bathroom
(b) धान्यागार/ Granary
(c) सस्तम्भ हॉल/ Pillar Hall
(d) दो मंजिला मकान/ two storey house
Ans- b
Q. सिंधु सभ्यता के निम्नलिखित शहरों में से कौन – सा एक जल प्रबन्धन के लिए जाना जाता था ? Which one of the following cities of Indus Valley Civilization was known for water management?
(a) लोथल/ Lothal
(b) मोहनजोदड़ो/ Mohenjodaro
(c) हड़प्पा/ Harappa
(d) धौलावीरा/ Dholavira
Ans- d
Q. हड़प्पा सभ्यता के दौरान डांसिंग गर्ल (नर्तकी) की कांस्य प्रतिमा बनाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया गया था।/make the bronze statue of a dancing girl.During the Harappan Civilization,
(a) पत्थर की नक्काशी/ stone carving
(b) हाथीदांत नक्काशी/ ivory carving
(c) लकड़ी की नक्काशी/ wood carving
(d) मोम लोपी ढलाई (कास्टिंग)/ wax casting
Ans- d
Q. उपनिषद्’ शब्द का शाब्दिक रूप से यह अर्थ होता है /The word ‘Upanishad’ literally means this
(a) पास बैठना/ sitting close
(b) सस्वर पाठ (पठन)/ Recitation (reading)
(c) ज्ञान/ Knowledge
(d) प्रज्ञता (बुद्धिमत्ता)/ Wisdom (intelligence)
Ans- a
Q. भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है/‘Satyamev Jayate’ engraved on the Indian emblem has been taken from
(a) ऋग्वेद से/ From Rigveda
(b) मत्स्य पुराण से/ From Matsya Purana
(c) भगवद्गीता से/ From Bhagavad Gita
(d) मुण्डकोपनिषद् से/ From Mundakopanishad
Ans- d
Q. प्रारंभिक वैदिक काल में निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर दस राजन युद्ध हुआ था? On the banks of which of the following rivers, the battle between the ten kings took place in the early Vedic period?
(a) सरस्वती/ Saraswati
(b) दृशद्वती/ Drishdwati
(c) परूषणी/ Barushni
(d) शुतुद्रि/ Shutudri
Ans- c
Q. अणुव्रत सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था-/Anuvrata principle was propounded by-
(a) महायान बौद्ध सम्प्रदाय ने/ Mahayana Buddhist sect
(b) हीनयान बौद्ध सम्प्रदाय ने/ Hinayana Buddhist sect
(c) जैन धर्म ने/ Jainism
(d) लोकायत शाखा ने/ Lokayat branch
Ans- c
Q. निम्न कथनों पर विचार कीजिए- Consider the following statements-
1. वर्धमान महावीर की माता लिच्छवि के मुखिया चेतक की पुत्री थी।
Vardhaman Mahavir’s mother was the daughter of Chetak, the chief of Lichchavi.
2. गौतम बुद्ध की माता कोशल राजवंश की राजकुमारी थी।
Gautam Buddha’s mother was a princess of the Kosal dynasty.
3. जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ बनारस से थे।
Parshvanath, the 23rd Tirthankara of Jainism, was from Banaras.
इन कथनों में कौन-सा सही है/हैं? Which of these statements is/are correct?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
Ans- c
Q. भगवान बुद्ध ने अपना पहला धर्मोपदेश कहाँ पर दिया ? Where did Lord Buddha give his first sermon?
(a) उत्तर प्रदेश में सारनाथ/ Sarnath in Uttar Pradesh
(b) बिहार में बोधगया/ Bodhgaya in Bihar
(c) बिहार में नालन्दा /Nalanda in Bihar
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं/ None of the above
Ans- a
Q. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान किसके द्वारा अंकित किया जाता है?/ Who marks the birth place of Gautam Buddha?
(a) पीपल वृक्ष/ Peepal tree
(b) बौद्धमठ/ Buddhist monastery
(c) अशोक मौर्य का ” रूमिनदेई स्तम्भ “/Rummindei Pillar” of Ashoka Maurya
(d) मूर्ति/ statue
Ans- c
Q. बुद्ध कौशाम्बी किसके राज्य काल में आए थे?/ During whose reign did Buddha Kaushambi come?
(a) शतानीक/ Satanik
(b) उदयन/ Udayan
(c) बोधि/ Bodhi
(d) निचक्षु/ Nichkshu
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध सभा आयोजित की गई थी ?/ In which of the following cities was the first Buddhist council organized?
(a) नालंदा/ Nalanda
(b) गया /Gya
(c) राजगीर/ Rajgir
(d) बौद्धगया/ Boudh Gaya
Ans- c
Read More:
यूपी शिक्षक भर्ती 2023: यूपी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए इंतजार खत्म! अब इस महीने होगी परीक्षा
Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here