Indian Navy Agniveer Recruitment 2022: इंडियन नेवी में मेट्रिक लेवल अग्निवीर नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022: अग्निपथ योजना के अंतर्गत जलसेना में अग्निवीर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हाल ही में नेवी द्वारा सीनियर सेकण्डरी लेवल पर अग्निवीर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया चलाई गई थी, जिसमें आवेदन के लिए अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 थी। अब इंडियन नेवी में मेट्रिक लेवल पर अग्निवीर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सके हैं। 

आपको बता दें, नेवी द्वारा मेट्रिक लेवल पर अग्निवीर नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। नेवी द्वारा इस प्रक्रिया के अंतर्गत मेट्रिक लेवल के कुल 200 पदों पर अग्निवीरों की नियुक्ति की जाएगी, जिनमें अधिकतर 40 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस वर्ष पहली बार सेलर्स के पदों पर भी महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। 

कौन कर सकता है आवेदन? (Agneepath Recruitment Eligibility Criteria)

जलसेना में होने वाली मेट्रिक लेवल अग्निवीर नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्न योग्यताएँ होना अनिवार्य है- 

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी या तो 1 दिसंबर 1999 के बाद या 30 मई 2005 के पहले (दोनों तिथियाँ सम्मिलित) जन्मा होना चाहिए। 
  • अभ्यर्थी अविवाहित होना चाहिए (अभ्यर्थी को प्रारम्भिक प्रशिक्षण की समयावधि तक विवाह करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, यदि अभ्यर्थी विवाहित पाया जाता है या प्रशिक्षण के अंतराल में विवाह करता है, तो उसे नेवी की ओर से बर्खास्त कर दिया जाएगा)। 

ऊंचाई

पुरुष अभ्यर्थी- न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए। 

महिला अभ्यर्थी- न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए। 

कैसे करें आवेदन- (How to Apply for Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 )

नेवी की मेट्रिक लेवल अग्निवीर नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी इस प्रक्रिया को फॉलो करें – 

1. सबसे पहले नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रहे ‘Join As Agniveer’ के टैब पर क्लिक करें। 

3. यहाँ दिख रही “Apply Online” की लिंक पर क्लिक करें। 

4. पूछी गई जानकारी दर्ज कर अपना अकाउंट क्रिएट करें। 

5. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर अपना फॉर्म सबमिट करें।

ये भी पढ़ें-

AGNEEPATH: क्या आप भी कक्षा 10वीं से अग्निपथ में आवेदन करने वाले हैं, तो अभी जान लें ये नयी योजना, देखें निकली है कौनसी स्कीम  

Leave a Comment