UPSSSC PET 2022 Polity Set 1: भारत के संविधान से जुड़े ऐसे सवाल जो यूपी PET परीक्षा में आपको 1 से 2 अंक दिलाएंगे, अभी पढ़े

Indian Polity Model Test MCQ for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के 37 लाख से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं वर्ष 2021 से प्रारंभ इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा या परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है  यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं .आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय संविधान से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जहां से आपको परीक्षा में 1 से 2 सवाल देखने को मिल सकते हैं, इसलिए इन सवालों का अध्ययन जरूर करें.

संविधान पर आधारित ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न—Indian Polity model test MCQ for UPSSSC PET exam 2022

1. भारत में संघशासित प्रदेश कितने हैं ?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

Ans- d 

2. निम्नलिखित में से किस एक राज्य को भारत में अपना संविधान निर्मित करने का अधिकार प्राप्त था ?

(a) मिजोरम

(b) मेघालय

(c) जम्मू और कश्मीर

(d) नगालैंड

Ans- c 

3. जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 को राष्ट्रपति ने किस तिथि को स्वीकृति प्रदान की ?

(a) 9 अगस्त, 2019

(b) 10 अगस्त, 2019

(c) 11 अगस्त, 2019

(d) 12 अगस्त, 2019

Ans- a 

4. भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी ?

(a) 1953

(b) 1956

(c) 1957 

(d) 1960

Ans- a 

5. निम्न में से कौन एक क्रमानुसार सही है जिसे भारतीय संघ में पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ ?

(a) सिक्किम-अरुणांचल प्रदेश- हरियाणा-नगालैंड

(b) सिक्किम – हरियाणा-नगालैंड- अरुणांचल प्रदेश 

(c) नगालैंड-अरुणांचल प्रदेश- सिक्किम – हरियाणा

(d) नगालैंड-हरियाणा – सिक्किम-अरुणांचल प्रदेश

Ans- d 

6. यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन करना हो, तो निम्नलिखित अनुसूचियों में से किसे संशोधित किया जाना चाहिए ?

(a) पहली अनुसूची 

(b) दूसरी अनुसूची

(c) तीसरी अनुसूची

(d) पांचवी अनुसूची

Ans- a 

7. भारत में भाषाई आधार पर बनाया गया पहला राज्य कौन-सा था ? 

(a) हरियाणा

(b) हिमाचल प्रदेश 

(c) गुजरात

(d) आंध्र प्रदेश

Ans- d 

8. भारत में राज्यों का भाषा के आधार पर पुनर्गठन कब किया गया ?

(a) 1954

(b) 1956

(c) 1955

(d) 1976

Ans- b

9. लक्षद्वीप की राजधानी का नाम है –

(a) ईटानगर

(b) ऐंजल

(c) पोर्टब्लेयर

(d) कवरत्ती

Ans- d 

10. सिक्किम भारत का एक राज्य बनाया गया था –

(a) 30वें संशोधन के अंतर्गत

(b) 32वें संशोधन के अंतर्गत 

(c) 35वें संशोधन के अंतर्गत

(d) 42वें संशोधन के अंतर्गत

Ans- c

11. छत्तीसगढ़ राज्य स्वरूप में आया –

(a) 1 नवंबर, 2000 को

(b) 9 नवंबर, 2000 को

(c) 10 नवंबर, 2000 को

(d) 1 जनवरी, 2000 को

Ans-  a 

12. भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं ?

(a) 25 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश 

(b) 28 राज्य एवं 8 संघीय प्रदेश (जिसमें राजधानी क्षेत्र भी सम्मिलित है।)

(c) 24 राज्य एवं 6 संघीय प्रदेश

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत संसद के एक कानून द्वारा संभव नहीं है ?

(a) नए राज्यों का गठन 

(b) राज्यों के क्षेत्रों में परिवर्तन 

(c) राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन

(d) नए राज्यों का प्रवेश 

Ans- d 

14. किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया ?

(a) 67वां

(b) 69वां

(c) 68वां

(d) 70वां

Ans- b 

15. संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस / किन नाम / नामों से किया गया है ?

(a) भारत तथा इंडिया

(b) केवल भारत

(c) हिंदुस्तान तथा इंडिया

(d) भारत, हिंदुस्तान तथा इंडिया

Ans- a 

Read More:

UPSSSC PET 2022 Static GK Set 1: सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, एक नजर जरूर पढ़ें

UPSSSC PET 2022 GK/GS: उत्तर प्रदेश में जल्द आयोजित होगी UP PET परीक्षा पूछे जाएंगे GK/GS के कुछ ऐसे सवाल

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले ‘भारत के संविधान’ के (Indian Polity Model Test MCQ for UPSSSC PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment