IPL 2023 Quiz Test: आईपीएल 2023 के 15 ऐसे सवाल जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ें

IPL 2023 Important Quiz Test: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडिडेट के लिए करंट अफ़ेयर्स एक महत्वपूर्ण विषय होता है जहां से हमेशा ही सवाल पूछे जाते है, चाहे आप रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर SSC, bank, Police सहित अन्य परीक्षा, करंट अफ़ेयर्स पर बेहतर पकड़ आपको सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस आर्टिकल में हम इस साल आयोजित हुए आईपीएल क्रिकेट पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों को हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से एक बार अवश्य करना चाहिए.

आईपीएल 2023 से जुड़े कुछ रोचक सवाल, यहां पढ़िए—IPL 2023 important quiz test

Q.1 IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है?

(A) शुभ्मन गिल (GT)

(B) यशस्वी जयसवाल (RR)

(C) केएल राहुल (LSG)

(D) विराट कोहली (RCB)

Ans-D

Q.2 IPL में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?

(a) विराट कोहली

(b) केएल राहुल

(c) यशस्वी जयसवाल

(d) शिखर धवन

Ans-C

Q.3 IPL 2023 में ‘Paytm फेयर प्ले अवॉर्ड’ किस टीम को दिया गया?

(A) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

(B) राजस्थान रॉयल्स

 (c) दिल्ली कैपिटल्स

(D) गुजरात टाइटंस

Ans-C

Q.4 IPL 2023 में विजेता टीम को कितनी इनामी राशि मिली?

(A) 20 करोड़ रु

(B) 40 करोड़ रु

(C) 65 करोड़ रु

(D) 12 करोड़ रु

Ans-A

Q.5 TATA IPL 2023 का खिताब किस टीम ने जीता?

(A) राजस्थान रॉयल्स 

(B) चेन्नई सुपर किंग

(c) मुंबई इंडियंस

(D) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Ans-B

Q.6 2023 में IPL का कौन सा संस्करण खेला गया?

(a) 15वां

(b) 16वां

(c) 17वां

(d) 18वां

Ans-B

Q.7 IPL 2023 में ऑरेंज कैप का अवार्ड किसे मिला?

(A) शुभमन गिल (GT)

(B) जॉस बटलर (RR)

(C) केएल राहुल (LSG)

(D) विराट कोहली (RCB)

Ans-A

Q.8 IPL 2023 मे एक मैच में सर्वाधिक रन किस खिलाड़ी ने बनाये?

 (A) शुभमन गिल

 (B) फाफ डू प्लेसिस

 (c) विराट कोहली

 (D) सूर्यकुमार यादव

Ans-A

Q.9 IPL इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन बने?

(a) विराट कोहली

(b) शुभमन गिल

(c) डेविड वॉर्नर

(d) सूर्यकुमार यादव

Ans-A

Q.10 महिला प्रीमीयर लीग (WPL) 2023 का खिताब किसने जीता?

(A) राजस्थान रॉयल्स

(B) दिल्ली कैपिटल्स

(c) गुजरात टाइटन

(D) मुंबई इंडियंस

Ans-D

Q.11 2022 में IPL का 15वां संस्करण किस टीम ने जीता था?

(A) गुजरात टाइटन

(B) दिल्ली कैपिटल्स 

(C) चेन्नई सुपर किंग्स 

(D) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Ans-A

Q.12 IPL 2023 में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी कौन है?

(a) मयंक अग्रवाल (SRH)

(b) ऋतुराज गायकवाड (CSK)

(c) ईशान किशन (MI)

(d) हार्दिक पांड्या (MI)

Ans-A

Q.13 IPL के वर्तमान में चेयरमैन कौन है?

(A) बृजेश पटेल

 (B) सौरव गांगुली

(c) अरुण घूमल

(D) None

Ans-C

Q.14 IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के किस खिलाड़ी ने लगाए ?

(A) मयंक अग्रवाल

(B) फाफ डू प्लेसिस

(c) विराट कोहली

(D) सूर्यकुमार यादव

Ans-B

Read More:

UPSSSC PET Exam 2023: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में पूछे जाने वाले भारत के प्रमुख झीलों से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण 15 सवाल, यहां पढ़िए

UPSSSC PET 2023 Hindi Practice Set: परीक्षा मे पूछे जाएंगे ये सवाल, अभी पढ़ें

Follow Facebook – Click Here

Join us on Telegram – Click Here

Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment