JEE Main Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनआईए ने जेईई मेंस एडमिट कार्ड तथा एग्जाम सिटी स्लिप को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है. दरअसल सोशल मीडिया पर जेईई मेंस परीक्षा 2023 को लेकर फैल रही भ्रामक सूचनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. एनडीए ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नोटिस जारी किया है जिसके अनुसार, सोशल मीडिया पर एग्जाम सिटी स्लिप को लेकर फैल रही भ्रामक जानकारियों को खारिज किया गया है साथ ही परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें.
एंटीने नोटिफिकेशन में बताया है कि जेईईमेन अप्रैल सेशन एडमिट कार्ड 2023 रिलीज की तारीखों की घोषणा जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट “jeemain.nta.nic.in” पर एक पब्लिक नोटिस जारी कर की जाएगी.
6 अप्रैल से होनी है परीक्षा
जेईई मेंस अप्रैल सेशन 2023 परीक्षाओं का आयोजन 6 अप्रैल से किया जाएगा. एंटीए द्वारा जारी किए गए एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 6, 8,10, 11 तथा 12 अप्रैल 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी जोकि हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, असमिया, बंगाली, मलयालम, तेलगू, कन्नड़ तमिल, ओड़िया, पंजाबी, मराठी तथा उर्दू है.
परीक्षा से जुड़ी मदद के लिए यह है हेल्पलाइन नंबर
जेईई मेंस 2023 परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की सहायता के लिए NTA द्वारा हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल एड्रेस उपलब्ध कराया गया है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड से जुड़ी अपनी किसी भी समस्या या स्पष्टीकरण के लिए 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, अभ्यर्थी jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।