JEE Main Final Answer Key 2022: जेईई मेंस परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की जारी, यहाँ जानें कैसे कर सकेंगे अंकों की गणना 

Spread the love

JEE Main Final Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए नें संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की मेंस के सेशन 1 परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की कल दिनांक 6 जुलाई 2022 को जारी कर दी गयी है। यह परीक्षाएँ 23 जून से 29 जून 2022 तक आयोजित कराई गई थी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक व डाऊनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, एनटीए द्वारा जेईई मेंस के सेशन 1 की परीक्षाएँ 23, 24, 25, 26, 27, 28 व 29 जून 2022 को आयोजित कराई गई थी। बता दें, इस परीक्षा की प्रोविज़नल आन्सर की 3 जुलाई 2022 को जारी की गयी थी, जिसके लिए आन्सर की या प्रश्न पत्र के संबंध में आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2022 थी। 

यहाँ जानें क्या हैं मार्क्स स्कीम, कैसे कर सकेंगे अंकों की गणना 

आपको जानकारी के लिए बता दें, कि आन्सर की में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त किए गए अंकों का कोई विवरण नहीं दिया जाता, केवल सही एवं अभ्यर्थी द्वारा मार्क किए गए उत्तरों की जानकारी दी जाती है। जिससे अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की गणना करने में परेशानी होती है। हम आपको बताएँगे की आन्सर की के जरिये किस प्रकार प्राप्तांक ज्ञात किए जा सकते हैं। 

अभ्यर्थियों को बता दें, कि परीक्षा में दिये प्रत्येक सही उत्तर के लिए उन्हें 4 अंक मिलते हैं, एवं गलत उत्तर चुनने की परिस्थिति में प्रत्येक पर 1 अंक काटा जाता हैं। जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया है, उसके लिए कोई अंक नहीं मिलता। मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी होने से पहले अपने अंकों की गणना करने के लिए अभ्यर्थी इस सूत्र की सहायता ले सकते हैं- 

(सही उत्तरों की कुल संख्या X 4) – (गलत उत्तरों की कुल संख्या X 1) = अनुमानित अंक 

ऐसे करें आन्सर की डाउनलोड

अभ्यर्थी इन स्टेप्स के जरिये अपनी आन्सर की डाऊनलोड कर सकते हैं- 

Step-1. सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रही ‘JEE Main Final Answer Key 2022’ की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. एप्लिकेशन नं. तथा जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-4. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

JEE Main 2022 Physics Sample Questions: परीक्षा में पूछे जाते है ऐसे सवाल, इन्हें सॉल्व कर चेक करे तैयारी


Spread the love

Leave a Comment