JEE Mains 2023 Session 2 Intimation Slip: जल्द जारी होंगें एडमिट कार्ड, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

Spread the love

JEE Mains 2023 Session 2 Intimation Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किए जाने वाली JEE Mains परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएँगें साथ ही परीक्षा तिथि व परीक्षा शहर की की जानकारी एग्जाम सिटी स्लिप के ज़रिए दी जाएगी। JEE Mains अप्रैल सेशन की परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किया जाएगा।बता दें की इसीसे पहले NTA ने पहले सेशन की परीक्षा जनवरी में आयोजित की थी।

बता दें कि हाल ही में NTA ने हाल ही में एडमिट कार्ड को लेकर स्टूडेंट्स के लिए अलर्ट जारी किया था सोशल मीडिया पर जेईई मेंस परीक्षा 2023 को लेकर फैल रही भ्रामक सूचनाओं  को लेकर NTA ने स्पष्टीकरण दिया था।

Check Official Notice Here

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?

JEE Mains परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएँगें, एक बार एडमिट कार्ड/ इंटिमेशन स्लिप लिंक ऐक्टिव होने पर परीक्षार्थी नीचे दिये गये स्टेप्स के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएँगें। 

Step:1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाये।

Step:2 होम पेज पर दिये गये “JEE Mains Session 3 Admit Card Download” लिंक पर क्लिक करें। 

Step:3 इसके पश्चात कैंडिडेट अपने एप्लिकेशन नंबर तथा डेट ऑफ़ बर्थ को एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें 

Step:4 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर पारदर्शित हो जाएगा।

Step:5 इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट आउट ले लें 

DOWNLOAD JEE Mains Admit Card (Link Active Soon…)


Spread the love

Leave a Comment