JEE Main 2023: छह अप्रैल से होगी जेईई मेन परीक्षा, इन डाक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश, जानिए पूरी बात?

Spread the love

JEE Main 2023 (Documents Required At JEE Main Exam Centre): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इंजीनियरिंग  कोर्सेज में दाखिले के लिए देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस के दूसरे चरण (April session) की परीक्षा 6 अप्रैल से 12 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी. जिसके लिए जल्द ही एग्जाम सिटी स्लिप तथा एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

आपको बता दें कि अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए NTA को 3 लाख 25 हज़ार आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा जेईई मेंस 2023 के लिए कुल मिलाकर 12 लाख 25 हजार से अधिक यूनिक कैंडीडेट्स के आवेदन प्राप्त हुए हैं.

इन तारीखों में होगी जेईई मेन परीक्षा

NTA के द्वारा जारी किए गए ब्रोशर के अनुसार अप्रैल सेशन की परीक्षाएं 6, 8, 10, 11 तथा 12 अप्रैल 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी जोकि हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, असमिया, बंगाली, मलयालम, तेलगू, कन्नड़  तमिल, ओड़िया,  पंजाबी,  मराठी  तथा उर्दू है.

कब तक जारी होंगे एग्जाम एडमिट कार्ड/एग्जाम सिटी स्लिप?

जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2 अप्रैल तक जारी किए जा सकते हैं जबकि परीक्षा शहर की जानकारी के लिए एग्जाम सिटी स्लिप लिंक 25 से 29 मार्च के बीच ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दी जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप में कैंडिडेट का नाम,  एप्लीकेशन नंबर, पिता का नाम, परीक्षा शहर, परीक्षा दिनांक तथा परीक्षा लैंग्वेज (medium of Question paper) जैसी जानकारी दी जाएगी जबकि मूल एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की डिटेल्स दी जाएंगी.

इन दस्तावेजों के बिना नहीं मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश (Documents Required At JEE Main Exam Centre)

प्रवेश परीक्षा (JEE Mains) में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट को अपने साथ कई डॉक्यूमेंट परीक्षा केंद्र पर ले जाने होंगे. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडीडेट्स को एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ एक फोटो आईडी प्रूफ (Adhar Card, voter id, Class 12th School ID) और दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाने होंगे. इसके साथ ही सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, पीडब्ल्यू कैंडिडेट को पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट भी साथ ले जाना होगा. अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड की कलर कॉपी साथ ले कर जावे.

परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, केलकुलेटर, मोबाइल प्रतिबंधित होंगे. कैंडिडेट को NTA द्वारा जारी किए गए कोविड-19 का पालन करना होगा.

Read More:

JEE Mains 2023: जल्दी जारी होगी जेईई मेंस परीक्षा सिटी स्लिप, जानें क्या है नई अपडेट


Spread the love

Leave a Comment