KVS PRT Exam 2023: केवीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे हिंदी भाषा के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

KVS PRT Exam 2023 Hindi Practice Set: एक लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है यह परीक्षा विभिन्न पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु की जा रही है जिसके आयोजन की तिथि घोषित की जा चुकी है  अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी नजरें बनाए रखें यहां हम परीक्षा के पैटर्न पर आधारित हिंदी भाषा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (KVS PRT Exam 2023 Hindi Practice Set) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो आपसे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इनका अध्ययन जरूर करें.

हिंदी भाषा के बेहद जरूरी सवाल, जो केवीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Hindi Practice set for KVS pRT exam 2023

1. निम्नलिखित शब्दों में कौन सा शब्द शुद्ध रूप में नहीं है?

(a) हिरण्यकश्यपु

(b) हिरण्यकशिपु

(c) प्रवृत्त

(d) बहिरंग

Ans- a 

2. श्रवणकुमार ने अपने माता-पिता की सुश्रुषा की वाक्य में रेखांकित शब्द की शुद्ध रूप है-

(a) सुश्रुशा

(b) शुस्रुषा

(c) सूश्रूषा

(d) सुसूषा

Ans- c 

3. निम्नलिखित वाक्यों में कौन सा वाक्य शुद्ध नहीं है?

(a) वह इन दिनों अच्छा भाषण करता है।

(b) कुलपति के आदेश से छात्रों को पुरस्कार दिया गया।

(c) भगवान् कृष्ण के अनेक नाम है। 

(d) छात्रों पर नियंत्रण रखना चाहिए।

Ans- a 

4. वाक्य का शुद्ध रूप है-

(a) वह विद्यालय प्रांगण में धरना पर बैठा है । 

(b) वह विद्यालय प्रांगण में धरना पर है।

(c) वह है धरना पर प्रांगण विद्यालय में । 

(d) विद्यालय प्रांगण में वह धरना दे रहा है।

Ans- a 

5. निम्न में से कौन ‘गदहा ‘ का पर्यायवाची नहीं है ? 

(a) खर  

(b) बेशर

(c) रासभ

(d) उरग

Ans- d 

6. निम्न में से कौन ‘दुर्गा का पर्यायवाची नहीं है?

(a) महामाई

(b) रुद्राणी

(c) शिवा

(d) गौतमी

Ans- d 

7. निम्न में से कौन ‘कुबेर का पर्यायवाची नहीं है?

(a) किन्नरेश

(b) राजराज

(c) मदन

(d) धनाधिप

Ans- c 

8. निम्न में से ‘तरकस का पर्यायवाची नहीं है?

(a) सरासन

(b) निषंग

(c) तूणीर

(d) तूणी

Ans- a 

9. निम्न में से कौन पत्थर का पर्यायवाची नहीं है? 

(a) अश्म

(b) प्रस्तर

(c) मही

(d) पाहन 

Ans- c

10. रसा’, महि, क्षोणी आदि किसके पर्यायवाची हैं?

(a) नदी

(b) पाला

(c) पृथ्वी

(d) नरक

Ans- c 

11. निम्न में से कौन ‘धनुष’ का पर्यायवाची है?

(a) कोदण्ड

(b) निषंग

(c) खंग

(d) प्रतारक

Ans- a

12. प्रारम्भ से अन्त तक के लिए एक शब्द है-

(a) आद्योपान्त

(b) आत्तगर्व 

(c) आलौकिक

(d) अनिमेष

Ans- a 

13. “जो ममत्व से रहित हो” के लिए शब्द है-

(a) निरामय

(b) निर्मोही

(c) निर्मम

(d) निष्ठुर

Ans- c 

14. “जिसको कठिनाई से जीता जा सके” के लिए एक शब्द है-

(a) विजित

(b) अज्ञेय

(c) अजेय

(d) दुर्जेय

Ans- d 

15. ‘मरने की इच्छा वाला’ के लिए एक शब्द है-

(a) मुमूर्ष

(b) मृत्व

(c) मुमुक्ष

(d) बुभुक्षा

Ans- a

Read More:

CTET परीक्षा में एनी डेस्क से नकल का मामला, बिहार के आरा एग्जाम सेंटर पर कंप्यूटर हैक कर हल हो रहा पेपर

KVS Bharti 2023: केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी शिक्षक तथा अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा की डेट जारी, जाने पूरी जानकारी

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment