MP School Online Attendance: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है जिसमें मध्य प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में छात्र, शिक्षक, प्रधानाध्यापक की अटेंडेंस ऑनलाइन माध्यम से की जाने की बात कही गई है। इस निर्णय के जरिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश की शिक्षा मे गुणवत्ता सुधार लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जारी नोटिस में कहा गया है कि अध्ययनरत छात्रों की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु यह आवश्यक है कि विद्यालयों में छात्रों की दैनिक उपस्थिति नियमित रूप से होना चाहिए।
11 अक्टूबर से लागू होंगें नियम, शासन ने जारी किए ये निर्देश
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी नोटिस में मध्य प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के प्रधान अध्यापक संस्था प्रभारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि 11 अक्टूबर 2022 से प्रतिदिन समस्त विद्यालय में शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति की हाजिरी ऑनलाइन माध्यम से की जानी आवश्यक है।
शिक्षा मित्र ऐप से होगी छात्रों और शिक्षकों की अनलाइन अटेन्डन्स
मध्य प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में छात्रों व शिक्षकों की हाजरी ऑनलाइन माध्यम से करने के लिए प्ले स्टोर पर उपस्थित एम शिक्षा मित्र एप का उपयोग किया जाएगा। एप्लीकेशन के जरिए मध्य प्रदेश के कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के समस्त शासकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्राचार्य, संस्था प्रभारी, छात्रों की उपस्थिति तय की जाएगी।
इसके अलावा मध्यप्रदेश में जिन जगहों पर जो कि दूरस्थ क्षेत्रों के अंतर्गत आते हैं उन दूरस्थ क्षेत्रों में सामान्यता मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता नहीं होने के कारण मोबाइल एप्लीकेशन को विभाग द्वारा इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ऑफलाइन माध्यम से ही इसका डाटा स्टोर किया जा सकता है तथा यूजर नेटवर्क एरिया में आने पर डाटा स्वता ही अपलोड हो जाएगा।
इसलिए लागू की गई है ऑनलाइन अटेन्डन्स प्रक्रिया
विभाग द्वारा छात्रों की दैनिक उपस्थिति को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन हाजरी के सिस्टम जारी की गई किया गया है जिससे कि प्रदेश में गुणवत्ता युक्त शिक्षा को प्रभावी बनाया जा सके। इसके अलावा ऐसे सरकारी विद्यालय जहां पर छात्रों की उपस्थिति बेहद ही कमजोर रहती है उनका पता लगाया जा सके, जिससे अनुपस्थिति का कारण पता लगा कर उचित समाधान किए जा सके।
बता दें कि राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा 26-08-2022 से सत्र 2022-23 के लिए दिनांक 29-08-2022 से प्रदेश के कुछ विभिन्न जिले जैसे शाजापुर, छिंदवाड़ा, एवं बड़वानी जिले में ऑनलाइन हाजिरी के प्रोजेक्ट को शुरू किया जाए, तथा यह काफी हद तक सफल भी हुए हैं। अब शासन द्वारा यह प्रोजेक्ट पूरे प्रदेश में जारी करने के लिए तैयारियां की जा रही है।
News Source: Department of School Education, Madhya Pradesh
ये भी पढ़ें-
School Holiday In October 2022: अक्टूबर महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल