Maths Pedagogy Quiz
इस आर्टिकल में हम आपके मैथ्स पेडगॉजी के क्विज (Maths Pedagogy Quiz) शेयर कर रहे हैं। जैसा कि आप सभी को पता होगा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में Pedagogy एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक होता है। सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में विषयवार Pedagogy पूछी जाती है। Maths (मैथ्स) के अभ्यर्थियों के लिए मैथ्स पेडगॉजी (Maths Pedagogy) से प्रश्न पूछे जाते हैं, आशा है, यह Math Pedagogy MCQ Test आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
State Leavel पर आयोजित होने वाली TET परीक्षाओ जैसे की UPTET, MPTET, HTET, REET मे pedagogy विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि इस विषय से बहुत से प्रश्न परीक्षा मे पूछे जाते है और यह विषय परीक्षा मे अच्छा स्कोर करने के लिये भी सहायक है। तो इसी को ध्यान मे रखते हुए यह Maths के अभ्यर्थियों के लिए Maths Pedagogy के कुछ बहुत महत्वपूर्ण प्रश्नो के साथ यह टेस्ट आपके साथ शेयर साझा किया गया है।
Complete Notes for Math PEDAGOGY FOR CTET, UPTET and other TETs. इस बुक में उन सभी टॉपिक को समझाया गया है जो आपके CTET, UPTET and other TETs की परीक्षा में पूछे जाते है | यह नोट्स आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा |
Related Articles :
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) Top 50 one-liner
- Maths Pedagogy Study Material for CTET
- शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत: ( Download pdf)
- बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत NOTES for Teacher’s Exam
- Social Science Pedagogy: सामाजिक अध्ययन की शिक्षण विधियाँ महत्वपूर्ण प्रश्न
- Child Development: Important Definitions
- CTET 2019 Environmental Studies Notes
- Environmental studies Notes for CTET Exam