REET 2022: भाषा और चिंतन से पूछे जाने वाले इन सवालों से करें आगामी REET परीक्षा की, पक्की तैयारी

MCQ Based on Thinking for REET Exam: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) का आयोजन 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाना है. यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी जिसमें लाखों अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना लिए शामिल होंगे. यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपकी यह बेहद काम की है आज की आर्टिकल में हम शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण टॉपिक ‘चिंतन’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इन इसलिए इनका अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर करें.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है चिंतन से पूछे जाने वाले यह सवाल, अभी पढ़े—MCQ Based on Thinking for REET Exam 2022 level 1 and 2

1. बालकों में सर्वप्रथम किस चिंतन का विकास प्रारम्भ होता है 

A. कल्पनात्मक चिंतन (Imaginative Thinking)

B. प्रत्ययात्मक चिंतन (Conceptual Thinking)

C.अनुमान (Inference)

D प्रत्यक्षात्मक चिंतन (PerecptualThinking)

Ans.  D

2. ‘सबसे अलग या हटकर’ चिंतन निम्न से संबंधित है:

A. अपसारी चिंतन

B. तार्किक चिंतन

C मूल्यांकनात्मक चिंतन

D. अभिसारी चिंतन

Ans. A

3. चिंतन के कौनसे प्रकार में भाषा व नाम का प्रयोग नहीं होता है ?

A. प्रत्यक्षात्मक व प्रत्ययात्मक

B. प्रत्ययात्मक व कल्पनात्मक

C. प्रत्यक्षात्मक व कल्पनात्मक

D. उपरोक्त सभी सही है

Ans. C

4. शिक्षक द्वारा कक्षा में छात्रों से पूछना कि ‘कलम’ का साधारण प्रयोग तो लिखने में है परंतु इसके असाधारण प्रयोग क्या हो सकते हैं किस प्रकार के चिंतन को विकसित करेगा?

A  काल्पनिक चिंतन 

B.स्वली चिंतन

C. अपसारी चिंतन

D. अभिसारी चिंतन

Ans. C

5. “सभी चिंतन लक्ष्य निर्देशित होते हैं” किसने कहा?

A. हम्फ्रे

B. सिल्वरमैन

C.विटेकर

D.कागर हेमैन

Ans. C

6. जॉन डीवी द्वारा किस चिंतन को ‘विचारात्मक चिंतन’ (Reflective Thinking) की संज्ञा दी है?

A. प्रत्ययात्मक चिंतन

B. प्रत्यक्षात्मक चिंतन

C. कल्पनात्मक चिंतन

D. तार्किक चिंतन

Ans. D

7. मान लीजिए कि आप शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष हैं आप विद्यालयों की शिक्षा सुधार हेतु क्या योजना बनायेंगे ? उदाहरण है –

A. निम्न स्तरीय अभिसारी चिंतन का

B. निम्न स्तरीय अपसारी चिंतन का

C. उच्च स्तरीय अभिसारी चिंतन का

D. उच्च स्तरीय अपसारी चिंतन का

Ans. D

8. “चिंतन, इच्छा सम्बंधी प्रक्रिया है, जो किसी असंतोष के कारण आरम्भ होती है और प्रयास त्रुटि के आधार पर चलती हुई उस अंतिम स्थिति तक पहुँच जाती है, जो इच्छा को संतुष्ट करती है। ” यह परिभाषा किसकी है?

A. वेलेन्टाइन

B. रायबर्न

C. वारेन

D. मार्गन

Ans. B

9. यथार्थवादी चिंतन का प्रकार नहीं है –

A. अभिसारी चिंतन

B. सर्जनात्मक चिंतन

C. आलोचनात्मक चिंतन

D. स्वली चिंतन

Ans. D

10. यदि सुरेश को कहा जाए कि 12 में से 5 घटाने पर क्या उत्तर आयेगा, तो सुरेश द्वारा जवाब में निहित चिंतन होगा

A .अपसारी चिंतन

B. आलोचनात्मक चिंतन

C. स्वली चिंतन

D. अभिसारी चिंतन

Ans. D

11. निम्नलिखित में से कौनसा कथन चिंतन के विषय में गलत है ?

A. चिंतन में प्रतिमाएँ एवं भाषा प्रयुक्त होती है।

B. चिंतन एक प्रकार की सूचना प्रक्रमण प्रक्रिया है।

C. चिंतन और भाषा असम्बंधित हैं।

D. चिंतन संज्ञानात्मक प्रक्रिया का समुच्चय है।

Ans. C

12. यदि कोई कार चलते-चलते अचानक रूक जाती है तो बैठे चालक द्वारा सोचना कि पेट्रोल तो खत्म नहीं हो गया या इंजन में खराबी तो नहीं आ गई आदि चिंतन का प्रकार होगा?

A. स्वली चिंतन

B. यथार्थवादी चिंतन

C. आलोचनात्मक चिंतन

D. अपसारी चिंतन

Ans. B

13. चिंतन को समस्या समाधान व्यवहार किसने कहा है?

A.सेन्द्रोक

B.विटेकर

C. बेरोंन

D.सिल्वर मेंन

Ans. B

14. चिंतन में सम्प्रत्ययो प्रतिज्ञप्ति तथा प्रतिमाओ का मानसिक जोड़ तोड़ होता है, कथन किसका है?

A. बेरोन

B. सिल्वर मेंन

C. सेन्द्रोक

D.इनमे से कोई नही

Ans. A

15. वह चिंतन जिसमे व्यक्ति अपने काल्पनिक विचारों एवं इच्छाओ की अभिव्यक्ति करता है, कहलाता है?

A. स्वली चिंतन

B. यथार्थवादी चिंतन

C. अभिसारी चिंतन

D. अपसारी चिंतन

Ans. A

Read more:

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में पावलव के ‘शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत’ से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान में ‘चिंतन’ से  पूछे जाने वाले (MCQ Based on Thinking for REET Exam) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment