MCQ on Jainism and Buddhism for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश की सरकारी विभागों में नियुक्ति हेतु अनिवार्य उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसमें शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं दरअसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा यूपी PET परीक्षा की शुरुआत वर्ष 2021 में की गई थी. जिसमें लाखों युवा शामिल हुए थे बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को एक स्कोरकार्ड प्रदान किया जाता है जो 1 साल के लिए मान्य होता है यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम इतिहास के ‘बौद्ध और जैन धर्म’ से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना बेहद प्रबल है इसलिए एक नजर इन्हें अवश्य पढ़ें.
UP PET परीक्षा में आपका Score बढ़ाएंगे, बौद्ध और जैन धर्म के यह सवाल, अभी पढ़े—Ancient History of India question on jainism and buddhism for UPSSSC PET exam 2022
Q1. बुद्ध का अर्थ है ?
(A) ज्ञान प्राप्त
(B) धर्म प्रचारक
(C) प्रतिभाशाली
(D) शक्तिशाली
Ans- A
Q2. बुद्ध किस वंश से संबंधित थे?
(A) ज्ञातृक
(B) मौर्य
(C) शाक्य
(D) कुरु
Ans- C
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा एक जानवर सारनाथ स्तंभ मे उल्लेखित नहीं है?
(A) सांड
(B) हिरण
(C) हाथी
(D) घोडा
Ans- B
Q4. प्रारंभिक बौद्ध धर्म-ग्रंथों की रचना किसमें की गई थी ?
(A) प्राकृत मे
(B) पालि मे
(C) संस्कृत में
(D) भाषा में
Ans- B
Q5. महावीर की माता कौन थी?
(A) यशोदा
(B) अनोज्जा
(C) त्रिशला
(D) देवनंदी
Ans- C
Q6. अजंता की चित्रकारी मे किसकी कहानी को चित्रित किया गया है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) जातक
(D) पंचतंत्र
Ans- C
Q7. बुद्ध ने अपना प्रथम धर्म संदेश कहाँ पर दिया था?
(A) राजगृह
(B) पाटलिपुत्र
(C) गया
(D) सारनाथ
Ans- D
Q8. निम्न में से कौन सा शासक बुद्ध के समकालीन था?
(A) उदयन
(B) बिंबिसार
(C) अजातशत्रु
(D) महाषनंदन
Ans- B
Q9. मिलिंदपन्हो क्या है ? –
(A) बौद्धस्थल
(B) बौद्ध का एक नाम
(C) कला का बौद्ध
(D) बौद्ध ग्रंथ
Ans- D
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा संप्रदाय बौद्ध धर्म का नहीं है?
(A) महायान
(B) हीनयान
(C) दिंगबर
(D) थेरवाद
Ans- C
Q11. बुद्ध धम्म और संघ मिलकर कहलाते है?
(A) त्रिरत्न
(B) त्रिवर्ग
(C) त्रिसर्ग
(D) त्रिमूर्ति
Ans- A
Q12. महावीर का जन्म क्षत्रिय वंश के किस कुल में हुआ था?
(A) शाक्य
(B) ज्ञातृक
(C) मल्लास
(D) लिच्छवी
Ans- B
Q13. बौद्ध साहित्य त्रिपिटक की किस भाषा में रचना की गई हैं?
(A) संस्कृत
(B) अर्धमागधी
(C) पाली
(D) प्राकृत
Ans- C
Q14. नेपाल में बौद्ध धर्म का प्रचार किसके शासन काल में किया गया?
(A) समुद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त
(D) हर्षवर्धन
Ans- B
Q15. महाबीर का प्रथम शिष्य कौन था?
(A) भद्रबाहु
(B) स्थूलभद्र
(C) चार्वाक
(D) जमाली
Ans- D
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में ‘बौद्ध और जैन धर्म‘ से पूछे जाने वाले सवाल कुछ (MCQ on Jainism and Buddhism for UPSSSC PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।