Medical and Engineering study in Hindi Language in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है, यूपी में अब मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी भाषा में भी की जा सकेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही तैयारियां कर ली गई थी, किताबों के ट्रांसलेशन का कार्य पूरा होने के पश्चात अब इस योजना को लागू पूरे उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है।
इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी भाषा में करने का विकल्प स्टूडेंट को दिया गया है। अब मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य होगा जहां पर मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी भाषा में भी की जा सकेगी।
हिंदी माध्यम के छात्रों को होगा बड़ा फायदा
योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रदेश में मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी माध्यम में भी उपलब्ध कराने से अंग्रेजी भाषा में कमजोर विद्यार्थियों को बहुत फायदा होगा। इस योजना के लागू होते हैं प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कॉलेजों में विद्यार्थी हिंदी भाषा में भी पढ़ाई कर पाएंगे। इसके लिए सरकार द्वारा कई अच्छे प्रकाशकों की पुस्तकों का हिंदी अनुवाद भी कराया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति 2020 के तहत भारतीय भाषाओं में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने का फैसला लिया गया है। मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश देश का दूसरा राज्य होगा जहां हिंदी में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जा सकेगी।
बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने के लिए योजना लागू की गई है। जिसके तहत एमबीबीएस प्रथम वर्ष की 3 पुस्तकों को हिंदी में उपलब्ध कराया गया है जिसका विमोचन गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भोपाल में किया गया था।