REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान के ऐसे सवाल जो REET परीक्षा के अंतिम दिनों में बेहद काम आएंगे, एक नजर जरूर पढ़ें

REET Educational Psychology Mock Test: राजस्थान में लेवल 1और लेबल 2 के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा किया जा रहा है इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. लेकिन एडमिट कार्ड जारी ना होना अभ्यर्थियों के बीच परेशानी का कारण बना हुआ है ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए रिवीजन पर फोकस करना बेहद आवश्यक है ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके.

रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट करवाए जा रहे हैं आज के आर्टिकल में हम ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ 15  सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ना चाहिए.

रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—educational psychology mock test for REET Exam 2022

1.व्यक्तित्व व्यक्ति की मनोदैहिक व्यवस्थाओं का गत्यात्मक संगठन है जो वातावरण के साथ उसके अपूर्व समायोजन का निर्धारण करता है। –

A मूर्रे

B वॉटसन

Cऑलपोर्ट

D स्कीनर

Ans- C

2.निम्नलिखित में से त्रिगुण के आधार पर वर्गीकरण है –

1. सात्विक

2. राजसिक

3. पित्त

4.कफ

A 1 व 2

B 3 व 4

C 1, 2 व 3

D उपर्युक्त सभी

Ans- A

3.एक व्यक्ति संवेगात्मक रूप से अस्थिर और शारीरिक रूप से अस्वस्थ है। ऐसा व्यक्ति हिप्पोक्रेटस के अनुसार कहलाएगा –

A कॉलेरिक

B सैंगुआइन

C मिलनकॉहॉलिक

D फ्लैगमैटिक

Ans- C

4.कैश्मर के वर्गीकरण के अनुसार पतले दुबेल कमजोर को कहा जाता है –

A पिकनिक

B ऐस्थेटिक

C ऐक्टोमॉर्फिक

D ऐस्थेनिक

Ans- D

5.शैल्डन के अनुसार एक मोटा, तगड़ा, खुशमिजाज व्यक्ति कहलाएगा –

A ऐक्टॉमार्फिक

B एण्डोमॉर्फिक

C मीजोमॉर्फिक

D इनमें से कोई नहीं

Ans- B

6.एक अंतर्मुखी व्यक्ति की पहचान है –

A संकोची प्रवृत्ति के होते हैं।

B मुखर होकर अपनी बात कह पाते हैं।

C भाव सम्प्रेषण का कौशल होता है।

D उपर्युक्त सभी

Ans- A

7.हृदय रोग का खतरा कैसे व्यक्ति का संकेत है –

A टाईप ए

B टाईप बी

C टाईप सी

D टाईप डी

Ans- A

8.स्प्रेंजर के वर्गीकरण का भाग नहीं है –

A राजनैतिक

B सामाजिक

C शैक्षिक

D सैद्धान्तिक

Ans- C

9.निम्नलिखित में से व्यक्तित्व का विशेषक उपागम है –

A युंग का वर्गीकरण

B कैटल का वर्गीकरण

C चरक का वर्गीकरण

D.कैनन का वर्गीकरण

Ans- B

10.सत्य कथन है।

1. व्यक्तित्व के वर्णन में सबसे महत्त्वपूर्ण गुण प्रधान गुण होते हैं।

2. गौण विशेषकों के होने से व्यक्तित्व पर प्रभाव नहीं पड़ता।

3. केन्द्रीय विशेषक संख्या में प्रधान से कम होते हैं।

A 1 व 2

B 1, 2 व 3

C 2 व 3

D केवल 2

Ans- A

11. कैटल द्वारा विश्लेषित किये गये व्यक्त्वि शीलगुणों संख्या है –

A 12

B 16

C 15

D 26

Ans- B

12.सुमेलित छाँटिये –

A अंतर्मुर्खता- बर्हिमुखता

B तंत्रिकातापिता – सांवेगिक स्थिरता

C मनस्तापिता – सामाजिकता

D उपर्युक्त सभी सही हैं।

Ans- D

13.आत्म प्रतिवेदन तकनीक की विशेषता नहीं है – 

A संरचित माप एवं विधि

B वस्तुनिष्ठ एवं आत्मनिष्ठ उत्तर

C मात्रात्मक अंक विधि

D अनुक्रिया का मूल रूप में स्वीकरण

Ans- B

14.MMPI – 2 के सम्बन्ध में सत्य है –

A इसमें 567 कथन हैं जिनके उत्तर सही गलत के रूप में देते हैं। 

B इसमें 10 मानियाँ है और तीन उपमानियाँ

C यह मनोविकारों की पहचान के लिये प्रभावी नहीं है।

D यह सभी कथन सत्य हैं।

Ans- A

15. कैटल की सोलह व्यक्त्वि कारक प्रश्नावली उपयोगी नहीं है – 

A वयस्कों पर

B किशोरों पर

C शिशओं पर

D उपर्युक्त सभी

Ans- C

Read more:

REET EXAM 2022: REET परीक्षा के बचे हुए अंतिम 4 दिनों में बेहतर तैयारी के लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों को, जरूर पढ़ें

REET 2022: निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, एक नजर जरूर पढ़ें

आज हमने यहां ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के अंतर्गत से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण (REET Educational Psychology Mock Test) प्रश्नों का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment