CTET EVS Question: यदि सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो, पर्यावरण अध्ययन के जरूरी सवालों पर नजरें जरूर डालें

CTET Environment Study Mock Test 2022: इसी वर्ष के अंतिम माह दिसंबर में आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर CBSE ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अंतर्गत परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 31 अक्टूबर से शुरू होगी जो कि 24 नवंबर तक चलेगी। प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाने वाली इस परीक्षा के लिए  लाखों  अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन दिया जाता है, अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद इस काम की है। आज के इस आर्टिकल में  सीटीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय पर्यावरण अध्ययन से जुड़े बेहद ही रोचक सवाल सांझा किए हैं, जिनका अध्ययन आपको अपनी बेहतर तैयारी के लिए अवश्य कर लेना चाहिए। 

अगले माह होने वाली सीटेट परीक्षा में बेहद काम आएंगे, पर्यावरण अध्ययन के यह सवाल, अभी पढ़े—mock test on Environment study for CTET exam 2022

1.Which of the following sea separates Europe from Africa / निम्न में कौन-सा सागर यूरोप को अफ्रीका से अलग करता हैं?

A. Red Sea / लाल सागर

B. Black Sea / काला सागर

C. Arabian Sea / अरब सागर

D. Mediterranean Sea / भूमध्य सागर

Ans- D 

2. Which of the following places in our country are ‘cold deserts’ / हमारे देश में निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा ‘ठण्डा रेगिस्तान’ हैं?

A. Jaisalmer / जैसलमेर

B. Ladakh / लद्दाख

C. Meghalaya / मेघालय

D. Darjeeling / दार्जिलिंग

Ans- B

3. Maximum depletion of ozone layer is in / ओजोन परत का अधिकतम ह्रास

A. Equator / भूमध्यरेखा

B. North Pole / उत्तरी धुरव 

C. South Pole / दक्षिणी धुरव

D. None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans- C

4. What is another name for the arctic desert / आर्कटिक मरूस्थल किसका दूसरा नाम हैं?

A. Tundra / टुंड्रा 

B. Savannah / सवाना 

C. Taiga / टैगा 

D. Steppes / स्टेपीज

Ans- A

5. Corrosion (erosion) of historical buildings and sculptures due to acid rain is called / अम्लीय वर्षा से ऐतिहासिक इमारतों तथा मूर्तियों का संक्षारित (क्षरण) होना कहलाता है

A. Dry Deposit / ड्राई डिपॉजिशन

B. Stone Leprosy / स्टोन लेप्रोसी

C. Aerosol / ऐरोसॉल

D. None of these / इनमें से कोई नही

Ans- B

6. By what name is the Tsangpo River of Tibet known in India / तिब्बत की सांगपो नदी भारत में किस नाम से जानी जाती हैं?

A. Ganga / गंगा

B. Yamuna / यमुना

C. Brahmaputra / ब्रह्मपुत्र

D. Indus / सिंधु

Ans- C

7. The unit to measure the thickness of the ozone layer is / ओजोन परत की मोटाई नापने की इकाई हैं?

A. Decibel / डेसीबल

B. Dobson Unit / डॉबसन इकाई

C. Pascal / पास्कल 

D. Weber / वेबर

Ans- B

8. Which one of the following statements is NOT true for the honeybees and beehives / नीचे दिया गया कौन सा कथन मधुमक्खियों और छत्तों के विषय में सही नहीं है?

A. Most of the bees in the hive are worker bees / छत्ते में बहुत सारी काम करने वाली मक्खियाँ होती हैं।

B. There are only a few males in the hive / छते में केवल कुछ नर मक्खियाँ होती हैं। 

C. Every beehive has one queen bee that lays eggs./ प्रत्येक छत्ते में एक रानी मक्खी होती है जो अण्डे देती है। 

D. Male bees are very important for the hives / नर मक्खियाँ छत्तों के लिए अत्यन्त महत्त्वपूर्ण होती हैं।

Ans- D

9. The chemical used for cloud seeding for artificial rain is / कृत्रिम वर्षा के लिए मेघबीजन के लिए प्रयुक्त रसायन है

A. Silver Nitrate: / सिल्वर नाइट्रेट

B. Potassium bromide / पोटेशियम ब्रोमाइड

C. Silver iodide / सिल्वर आयोडाइड

D. Potassium nitrate / पोटेशियम नाइट्रेट

Ans- C 

10. Dry ice is the solid form of / शुष्क बर्फ किसका ठोस रूप है?

A. Ammonia / अमोनिया

B. Carbon dioxide / कार्बन डाइऑक्साइड

C. Nitrogen / नाइट्रोजन

D. Oxygen / ऑक्सीजन

Ans- B

11. Which of the following soil is formed by lava / निम्न में से किस मृदा का निर्माण लावा द्वारा होता हैं?

A. Red clay / लाल मिट्टी

B. Black soil / काली मिट्टी

C. Alluvial soil / जलोढ़ मिट्टी

D. Laterite soil / लैटेराइट मिट्टी

Ans- B

12. In which one of the following states the meaning of “Torang” is jungle / नीचे दिये गये कौन से एक राज्य में तोरांग का अर्थ है – जंगल ?

A. Mizoram / मिज़ोरम 

B. Jharkhand / झारखण्ड

C. Assam / असम

D. Odisha / ओडिशा

Ans- B

13. The ancient water storage source of the state is / राज्य के प्राचीन जल संग्रहण स्त्रोत है

A. Stepwell / बावड़ी 

 B. Johad / जोहड़

C. Nadi / नाड़ी 

D. All of the above / उक्त सभी

Ans- D

14. Which of the following soils covers the largest area of India / निम्न में से किस मिट्टी का विस्तार भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर हैं?

A. Black soil / काली मिट्टी

B. Alluvial soil / जलोढ़ मिट्टी

C. Red clay / लाल मिट्टी

D. Sandy soil / बलुई मिट्टी.

Ans- B

15. Which soil has more water holding capacity / किस मृदा में जल धारण क्षमता अधिक होती हैं?

A. Loam / दोमट

B. Sandy soil / बलुई

C. Clay / चिकनी

D. Fine sand / बारीक बालू

Ans- B

Read More:

CTET EXAM 2022: ऑनलाइन मोड पर होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे, NCERT पाठ्यक्रम से जुड़े EVS के ऐसे सवाल

CTET EVS MCQ Test 2022: सीटेट परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन से हर बार पूछे जाने वाले कुछ 15 महत्वपूर्ण सवाल यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Leave a Comment