Motivation and Learning Important Questions For MPTET,CTET Exam 2020

Spread the love

Motivation and Learning Important Questions

इस पोस्ट में हम अधिगम एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले टॉपिक अभिप्रेरणा (Motivation and Learning Important Questions) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का अध्ययन करेंगे। जो कि आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।आशा है यह प्रश्न आपके लिए उपयोगी साबित होंगे।  





अभिप्रेरणा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

(1) ‘स्नेह प्राप्त करने की इच्छा ‘ अभिप्रेरणा के सन्दर्भ में क्या हैं?

उतर – स्वाभाविक अभिप्रेरणा

(2) क्रिया को प्रारम्भ करने ,जारी रखने तथा नियत्रित करने की प्रक्रिया है?

उतर –  अभिप्रेरण

(3) अभिप्रेरणा अंग्रेजी भाषा के कौन से शब्द का हिंदी अर्थ है?

 उत्तर-  मोटिवेशन

(4) कौन से प्रेरक वातावरण के संपर्क में जाने से विकसित होता है?

 उत्तर- अर्जित प्रेरक

(5) अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार के लक्षण हैं?

 उत्तर-  उत्सुकता

(6)  व्यक्ति जन्म के साथ कौन सा प्रेरक लेकर आता है?

 उत्तर-  सामाजिक प्रेरक

 (7) स्वधारणा प्रेरक क्या है?

 उत्तर-  चेतावनी पूर्ण आंतरिक धारणा

(8)  वह कारक जो व्यक्ति का कार्य करने के लिए उत्साह बढ़ाता है या घटाता है उसे क्या कहते हैं?

 उत्तर-  अभिप्रेरणा

(9) अभिप्रेरणा को प्रभावित करने  वाले कारक कौन-कौन से है?

 उत्तर-  आकांक्षा स्तर ,आवश्यकताएं एवं रुचि, संवेगात्मक स्थिति

(10) अभिप्रेरणा के कितने सिद्धांत होते हैं?

 उत्तर-

(11) मूल प्रवृत्ति अभिप्रेरणा सिद्धांत के प्रवर्तक कौन हैं?

 उत्तर-  मैक्ड़ुगल 

(12) अभिप्रेरणा का वह कौन सा सिद्धांत है जो संकल्प शक्ति पर बल देता है?

 उत्तर- ऐच्छिक सिद्धांत

(13) अभिप्रेरक उत्पन्न होते हैं?

 उत्तर-  जन्म से

Child Pedagogy Questions For MPTET, CTET Exam 2020



(14) अभिप्रेरणा के सन्दर्भ में भूख है ?

उतर –  अन्तर्नाद

(15) अधिगम सर्वोत्तम होगा जब ?

उतर –  अभिप्रेरणा होगी

(16)  “कोई भी आन्तरिक कारक अथवा अवस्था जो क्रिया आरम्भ करने तथा बनाये रखने की प्रवृत्ति रखती है” कहलाती है?

उतर – अभिप्रेरणा

(17) उपलब्धि अभिप्रेरणा पर किन लोगों ने काम किया ?

उतर –  मैलिलैण्ड व एटकिन्सन

(18) अभिप्रेरणा के सन्दर्भ में प्यास है ?

उतर – अन्तर्वोद

(19) अधिगम तक पहुंचने के राजमार्ग को कहते है?

उतर –  अभिप्रेरणा

(20) अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता है?

 उत्तर-  भौतिक संरचना

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:




Related Articles :



 


Spread the love

Leave a Comment