MP Board Exam 2023 Date and Schedule: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्यप्रदेश (MP Board) द्वारा कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं के सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ फरवरी तथा मार्च माह में आयोजित कराई जाएंगी। बता दें, अभी बोर्ड द्वारा केवल परीक्षा तिथि की घोषणा की गई है, परीक्षा का विस्तृत विषयवार शैड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। बोर्ड द्वारा विस्तृत शैड्यूल निर्धारित समय पर पृथक रूप से जारी कर दिया जाएगा।
आपको बता दें, परीक्षा तिथियों के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बोर्ड नें सत्र 2022-23 के लिए हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक (ओल्ड), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा तथा शारीरिक शिक्षण पत्रोपाधि की परीक्षाओं के आयोजन की तिथि की जानकारी दी है। बोर्ड द्वारा संबन्धित की प्रयोगिक परीक्षाएँ 13 फरवरी से 25 मार्च तक तथा सैद्धान्तिक परीक्षाएँ 15 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित कराई जाएंगी।
बोर्ड नें इस नोटिस में परीक्षा तिथि के साथ ही साथ ये जानकारी भी दी है, कि इन परीक्षाओं के लिए विस्तृत परीक्षा शैड्यूल/विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम पृथक रूप से जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी ये शॉर्ट नोटिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
Check Official Notice Here (MP Board Exam 2023 Date and Schedule)
ये भी पढ़ें-