MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद पटवारी के 6755 पदों पर भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2023 से आयोजित हो रही है. यह परीक्षा लगभग 35 दिनों तक चलने वाली है. सरकारी नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए उम्मीदवार को मध्यप्रदेश राज्य से जुड़े सवालों की जानकारी होना बेहद आवश्यक है, क्योंकि लगभग सभी शिफ्ट की परीक्षाओं में मध्य प्रदेश जीके से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे हैं। यहाँ हमने पटवारी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण मध्य प्रदेश GK के कुछ सवाल शेयर किए है, जो परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मदद कर सकते है।
MP GK Expected Questions for MP Patwari Exam 2023
Q.1 सफेद संगमरमर कहाँ पाया जाता है?
(A) छिंदवाड़ा
(B) जबलपुर
(C) विदिशा
(D) उज्जैन
Answer : (B) जबलपुर
Q.2 मध्य प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा जिला महुआ उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) बालाघाट
(B) विदिशा
(C) मंदसौर
(D) खंडवा
Answer : (A) बालाघाट
Q.3 मध्य प्रदेश की सबसे ऊँ ची चोटी कौन सी है?
(A) बागली
(B) जानापाव
(C) धूपगढ़
(D) देवगढ़
Answer: (C) धूपगढ़
Q.4 मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्यों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 12
(B) 13
(C) 15
(D) 17
Answer: (A)12
Q.5 ‘मदन महल’किस नगर में है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
Answer: (C) जबलपुर
Q.6 ‘पदमाकर स्मृति समारोह’कहाँ मनाया जाता है?
(A) इंदौर
(B) शाजापुर
(C) सागर
(D) उज्जैन
Answer: (C) सागर
Q.7 दियासलाई उद्योग कहाँ स्थित है?
(A) मुरैना
(B) भिंड
(C) देवास
(D) ग्वालियर
Answer : (D) ग्वालियर
Q.8 बाँधवगढ़ राष्ट्रीय पार्क किस जिले में स्थित है?
(A) शिवपुरी
(B) उमरिया
(C) मंडला
(D) बालाघाट
Answer : (B) उमरिया
Q.9 खेलो इंडिया यूथ गेम्स का मुख्यालय कहाँ पर स्थित हैं?
Where the headquarter of Khelo India Youth Games is
(a) भोपाल / Bhopal
(b) नई दिल्ली / New Delhi
(c) गुवाहाटी /Guwahati
(d) कोलकाता / Kolkata
Ans:- (b)
Q.10 सीजर कप का संबंध किस खेल से है?
Caesar Cup is related to which sport?
(a) बैडमिंटन / Badminton
(b) क्रिकेट/ Cricket
(c) हॉकी / Hockey
(d) फुटबॉल/ Football
Ans:- (d)
Q.11 प्रसिद्ध जैन तीर्थ बावनगजा मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
The famous Jain pilgrimage Bawangaja is located in which district of Madhya Pradesh?
(a) बड़वानी / Barwani
(b) खरगोन / Khargone
(c) रीवा / Rewa
(d) सागर / Sagar
Ans:- (a)
Q.12 न्यू डेवलपमेंट बैंक के वर्तमान सदस्यों की संख्या कितनी है? What is the number of present members in the New Development Bank?
(a) 25
(b) 12
(c) 9
(d) 68
Ans:- (c)
Read More:
MP Patwari Exam 2023: सामान्य हिंदी में अलंकार से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए