MP जेल प्रहरी परीक्षा 2020 मे पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न?

MP Jail Prahari Important Questions

इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश जेल प्रहरी परीक्षा के लिए हिंदी विषय के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का अध्ययन करेंगे। हिंदी व्याकरण बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर आप सभी के साथ साझा किए हैं। यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इन प्रश्न का अध्ययन करना आपके लिए आवश्यक हो जाता है।

Hindi MCQ For MP Jail Prahari Exam 2020

1. ध्वनि-मयी कर के गिरि-कंदरा,

कलित-कानन-केलि-निकुंज को।

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(A) छेकानुप्रास

(B)वृत्त्यनुप्रास

(C)लाटानुप्रास

(D)यमक

Ans-(B)

2.  उसी तपस्वी से लंबे थे, देवदार दो चार खड़े।

इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?

(A)अनुप्रास

(B)प्रतीप

(C)रूपक

(D)यमक

Ans-(B)

3. उत्पत्ति के आधार पर शब्द के कितने भेद होते है ?

(A)2

(B)4

(C)6

(D)8

Ans- (B)

4. हिन्दी भाषा का नामकरण कौन किया है ?

(A) ईरानियों

(B)भारत के मुसलमानों

(C)(A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- (C)

MP Jail Prahari Free Online Test 2020«Click Here»

5. वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप क्या है?

(A)अवधी

(B)खडी बोली

(C)ब्रजभाषा

(D)देवनागरी

Ans- (B)

6.  निम्नलिखित क्रियाओं में से कौन-सी क्रिया अनुकरणात्मक नहीं है ?

(A)फड़फड़ाना

(B)मिमियाना

(C)झुठलाना

(D)हिनहिनाना

Ans- (C)

7.  निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है ?

(A)सूर्योदय

(B)नीला

(C)विगत

(D)धीरे-धीरे

Ans- (D)

MP Jail Prahari परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 2020 

8.  किस वाक्य में क्रिया का भाववाच्य प्रयोग है ?

(A)लड़कियों ने माँ को देखा

(B)उससे फल नहीं खाये गये

(C) घोड़ा हिनहिनाता है

(D)यह काम तुमसे ही संभव है

Ans- (B)

9.  तुम यह काम मत करो।

(A)आज्ञावाचक

(B)निषेधवाचक

(C) प्रश्नवाचक

(D)विस्मयवाचक

Ans- (B)

10.  हो सकता है राम का काम बन जाय।

(A)निषेधवाचक

(B)प्रश्नवाचक

(C) सन्देहवाचक

(D)आज्ञावाचक

Ans- ©

जाने! 2020 मध्य प्रदेश में वर्तमान में कौन क्या है?

11.  तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती है में कौन-सा अलंकार है ?

(A)अनुप्रास

(B)श्लेष

(C)यमक

(D)अन्योक्ति

Ans-(C)

12. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए?

(A) अपराधी और

(B) निरपराधी का

(C)अन्तर करना

(D)कठिन है

Ans- (B) 

13.  अंतर के पट खोलना का अर्थ है?

(A)प्रशंसा करना

(B)भेद खोलना

(C)विवेक से काम लेना

(D) अपमानित करना

Ans- ©

14.  उसी तपस्वी से लंबे थे, देवदार दो चार खड़े।

इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?

(A)अनुप्रास

(B)प्रतीप

(C)रूपक

(D)यमक

Ans-(B)

15. नवल सुन्दर श्याम शरीर में कौन-सा अलंकार है ?

(A)उल्लेख

(B)उपमा

(C)रूपक

(D)अतिशयोक्ति

Ans-(A)

16.  तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए में कौन-सा अलंकार है ?

(A)अनुप्रास

(B)यमक

(C)उत्प्रेक्षा

(D)उपमा

Ans- (A)

17 . चारों चरणों में समान मात्राओं वाले छंद को क्या कहते हैं ?

(A)सम मात्रिक छंद

(B)विषम मात्रिक छंद

(C)अर्द्धसम मात्रिक छंद

(D) ये सभी

Ans- (A)

18.  निम्नलिखित में सम मात्रिक छंद का कौन-सा उदाहरण है ?

(A)दोहा

(B)सोरठा

(C)चौपाई

(D)ये सभी

Ans- (c)

19. भरत मुनि के अनुसार रसों की संख्या है?

(A)आठ

(B)नौ

(C)दस

(D)ग्यारह

Ans- (A)

20. जहँ-तहँ मज्जा माँस रुचिर लखि परत बगारे।

जित-जित छिटके हाड़, सेत कहुँ, कहुँ रतनारे।।”

इस अवतरण में-

(A)बीभत्स रस

(B)अदभुत रस

(C) भयानक रस

(D) हास्य रस

Ans- (A)

इन्हे भी पढे

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

Leave a Comment