MP Patwari Exam 2023: सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले बेहद बेसिक लेवल के इन सवालों को हल कर, जांचें! अपनी तैयारी का लेबल

Spread the love

General Science Practice Question Answer: मध्य प्रदेश राजस्व विभाग में पटवारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा 15 मार्च से किया जा रहा है, 35 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लाखों की संख्या में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. यदि आपका एग्जाम में आने वाले दिनों में होने वाला है तो, यहां दिए गए सामान्य विज्ञान के बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ ले.

पटवारी परीक्षा की दृष्टि कौन से बेहद महत्वपूर्ण है, सामान्य विज्ञान के यह सवाल—MP patwari exam general science practice question answer

1. विद्युत मोटर में –

(a) ऊष्मा को विद्युत में बदला जाता है।

(b) विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में बदला जाता है । 

(c) विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में बदला जाता है।

(d) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है । 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- c 

2. सामान्य  टी. वी. रीमोट कंट्रोल में उपयोग की जाने वाली तरंगे होती है –

(a) X किरणें

(b) पराबैगनी किरणें

(c) अवरक्त किरणें

(d) गामा किरणें

Ans- c 

3. विश्व स्वास्थय संगठन के अनुसार, एक नगर के लिए सुरक्षित ध्वनि प्रदूषण स्तर है –

(a) 45 db

(b) 50 db

(c) 55 db 

(d) 60 db

Ans- a 

4. चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात नहीं सुन सकते क्योंकि –

(a) चन्द्रमा पर उनके कान काम करना बंद क देते है

(b) चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है

(c) चन्द्रमा पर वे विशेष प्रकार के सूट पहने रहते हैं 

(d) चन्द्रमा पर ध्वनि बहुत ही मंद गति से चलती है

Ans- b 

5. कॉस्मिक किरणें –

(a) आवेशित कण है 

(b) अनावेशित कण है 

(c) आवेशित तथा अनावेशित दोनों हो सकती है 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- a 

6. पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी, क्योंकी –

(a) जमने पर बोतल सिकुड़ती है 

(b) जमने पर बोतल आयतन घट जाता है

(c) जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है 

(d) कांच ऊष्मा का कुचालक है

Ans- c 

7. प्रेशर कुकर में भोजन कम समय में तैयार हो जाता है, क्योंकि –

(a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है 

(b) जल का क्वथनांक घट जाता है।

(c) भोजन कम ऊष्मा लेता है 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- a 

8. जब पानी में नमक मिलाया जाता है, तो निम्न में से कौन सा परिवर्तन होता है – 

(a) क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिंदु घटता है

(b) क्वथनांक घटता है और जमाव बिंदु बढ़ता है

(c) क्वथनांक व जमाव बिंदु दोनो घटते है 

(d) क्वथनांक व जमाव बिंदु दोनो बढ़ते

Ans- a 

9. ठंड के दिनो में, लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातः काल में छुएं तो लोहे का गुटका ठंडा लगता है, क्यांकि – 

(a) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है 

(b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है 

(c) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है

(d) लोहे का टुकड़ा लकड़ी से भारी होता है

Ans- b 

10. 1.50 मीटर लंबे व्यक्ति का अपना खड़ा संपूर्ण प्रतिबिंब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लंबाई होगी

(a) 0.75 मीटर 

(b) 1.00 मीटर

(c) 1.50 मीटर

(d) 3.00 मीटर

Ans- a 

11. निकटदृष्टि दोष का ठीक किया जाता है –

(a) उत्तल लेंस प्रयुक्त करके

(b) अवतल लेंस प्रयुक्त करके 

(c) समतल – अवतल लेंस प्रयुक्त करके

(d) समतल कांच प्रयुक्त करके

Ans- b 

12. जल के अंदर वायु का बुलबुला व्यवहार करता है –

(a) द्विफोक्सी लेंस जैसा 

(b) अभिसारी लेंस जैसा

(c) अपसारी लेंस जैसा 

(d) शंक्वाकार लेंस जैसा

Ans- c 

13. सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य का लाल रंग का प्रतीत होने का कारण है :

(a) प्रकाश का प्रकीर्णन 

(b) प्रकाश का अपवर्तन

(c) प्रकाश का संपूर्ण आंतरिक परावर्तन

(d) प्रकाश का परिक्षेपण

Ans- a 

14. हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखाई देने का कारण है –

(a) प्रकाश का प्रकीर्णन

(b) प्रकाश का विवर्तन

(c) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(d) प्रकाश का अपवर्तन

Ans- d 

15. धोने के सोडे का रासायनिक सूत्र है –

(a) NaOH

(b) Na₂CO3 

(c) NaHCO3

(d) Ca(OH₂)

Ans- b 

Read More:

MP Patwari 2023: पटवारी परीक्षा के सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं केमिस्ट्री के कुछ ऐसे सवाल, इन्हें एक बार जरूर पढ़ ले

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सामान्य कंप्यूटर से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment