MP Police Constable IMP Question: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा 6 अप्रैल 2021 से प्रारम्भ होने जा रही है । इस आर्टिकल मे हम एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिये कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेअर कर रहे है। जो की इस परीक्षा को ध्यान मे रखते हुये तैयार किए गए है । यदि आप भी इस परीक्षा मे सम्मलित होने जा रहे है तो इन प्रश्नो का अध्ययन आपको आवश्य करना चाहिए।
<<Read More >>
MP Current Affairs 2021 || म.प्र. करंट अफेयर्स
Important Questions MP Budget 2021
Important Gk Question For MP Police Constable 2021 |
Q. भारत में किसी राज्य उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थी?
(a) सैयद ताहिरा
(b) लीला सेठ
(c) रूमा पाल
(d) फातिमा बीबी
Ans: (b)
Q. खादी और ग्रामोद्योग आयोग अधिनियम को वर्ष _______ में पारित किया गया था।
(a) 1956
(b) 1948
(c) 1964
(d) 1965
Ans: (a)
Q. गुवाहाटी शहर का ऐतिहासिक नाम क्या था?
(a) पुरुषपुराण
(b) भाग्यनगर
(c) मछलीपट्टनम
(d) प्राग्ज्योतिषपुर
Ans: (d)
Q. पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?
(a) ताँबा और जस्ता
(b) निकेल और ताँबा
(c) लोहा और जस्ता
(d) लोहा और निकेल
Ans: (d)
MP Police ASI Computer Quiz 2021«Click Here»
Q. भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी ?
(a) कावेरी नदी
(b) गंडक नदी
(c) दामोदर नदी पर
(d) यमुना नदी
Ans: (c)
Q. ‘रक्त परिवहन ‘ की खोज किसने की थी ?
(a) लैण्डस्टीनर
(b) जोसेफ आस्पडीन
(c) एडवर्ड जेनर
(d) विलियम हार्वे
Ans: (d)
Q. ‘बाणसागर बाँध परियोजना’किस नदी पर बन रही है?
(a) गोदावरी नदी पर
(b) सोन नदी पर
(c) नर्मदा नदी पर
(d) चंबल नदी पर
Ans: (b)
»Top Science Question For MP Police Constable 2021
Q. मध्य प्रदेश में उच्च न्यायालय की सहायक शाखाएँ कहाँ हैं?
(a) रीवा एवं इंदौर
(b) दमोह एवं टीकमगढ़
(c) ग्वालियर एवं इंदौर
(d) भोपाल एवं दतिया
Ans: (c)
Q. लकड़ी की आयु ज्ञात करने मे सहायक है ?
(A) कार्बन-14
(B) यूरेनियम
(C) पोलोनियम
(D) कोबाल्ट
Ans: (a)
Q. ‘जिव विज्ञानं ‘ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(A) पुरकिंजे
(B) वॉन मॉल
(C) अरस्तु
(D) लैमार्क एंव ट्रेविरेनस
Ans: (d)
»Current Affairs Questions for MP Police Constable Exam 2021
Q. विक्रम साराभाई स्पेस सेण्टर कहा स्थित है ?
(a) तिरुवनंतपुरम
(b) लखनऊ
(c) दिल्ली
(d) बंगलौर
Ans: (a)
Q. मध्य प्रदेश का एकमात्र रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज है?
(a) मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल
(b) माधव इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्वालियर
(c) श्रीगोविंद राम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड साइंस, इंदौर
(d) गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नोलॉजी, उज्जैन
Ans: (a)
Q. ‘सतपुड़ा की रानी’के नाम से संबोधित किया जाता है?
(a) चित्रकूट को
(b) अमरकंटक को
(c) पचमढ़ी को
(d) मांधाता को
Ans: (c)
Q. मध्य प्रदेश के प्रमुख हिल स्टेशन पचमढ़ी के निकट महादेव पर्वत से कौन सी नदी जन्म लेती है?
(a) बेतवा
(b) केन
(c) तवा
(d) शिवनाथ
Ans: (c)
Q. ‘शहीद स्मारक’कहाँ स्थित है?
(a) ओरछा
(b) मुरैना
(c) भिंड
(d) ग्वालियर
Ans: (a)
[To Get latest Study Notes NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |