Site icon ExamBaaz

MP Police Exam 2021: विज्ञान के ये प्रश्न परीक्षा मे बार-बार पूछे जाते है!!

MP Police Science Question In Hindi: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 4000 कांस्‍टेबल (रेडियो) और कांस्‍टेबल (GD) पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।  जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। परीक्षा का आयोजन 06 मार्च 2021 से आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9 से 11 और दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए जनरल साइंस (MP Police Science Question In Hindi) से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि आगामी मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है परीक्षा की तैयारी कर रहे। अभ्यार्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करना चाहिए।

MP Current Affairs 2021 For Mp Police

General Science Important MCQs

1. निम्नलिखित में से कौन पहली गणना करने वाला उपकरण है?

(a) अबेकस

(b) कैलकुलेटर

(c) ट्यूरिंग मशीन

(d) पास्कलीन

उत्तर: a

2. पास्कलीन नामक यांत्रिक कैलकुलेटर का आविष्कार किसने किया था?

(a) चार्ल्स बैबेज

(b) ब्लाइस पास्कल

(c) एलन ट्यूरिंग

(d) ली दे वन

Ans: b

3. शरीर रचना विज्ञान की एक शाखा है, जो इससे संबंधित है?

(a) पशुओं और पौधों की संरचना

(b) शरीर के अंगों का कार्य करना

(c) पशु का व्यवहार

(d) कोशिकाओं और ऊतकों

उत्तर: a

 जाने! मध्य प्रदेश मे वर्तमान मे कौन क्या है?{2021*}

4. ऑन्कोलॉजी का अध्ययन है?

(a) पक्षी

(b)  कैंसर

(c) स्तनधारी

(d) मिट्टी

उत्तर: b

5. न्यूमिज़माटिक्स का अध्ययन निम्नलिखित है?

(a) सिक्के

(b) नंबर

(c) टिकट

(d) स्पेस

उत्तर: a

6. भोजन की ऊर्जा में मापा जाता है?

(a) कैलोरी

(b) सेल्सियस

(c) केल्विन

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: a

ये भी पढे:-विषाणु (Virus) से होने वाले रोग के नाम

7. उस उपकरण का नाम बताइए जिसका उपयोग सापेक्ष आर्द्रता को मापने के लिए किया जाता है?

(a) Hygrometer

(b) हाइड्रोमीटर

(c) बैरोमीटर

(d) पारा थर्मामीटर

उत्तर: a

8. एक उपकरण का नाम बताइए जो दूध की घनत्व मापने के लिए उपयोग किया जाता है?

(a) लैक्टोमीटर

(b) हाइड्रोमीटर

(c) बैरोमीटर

(d) हाइग्रोमीटर

उत्तर: a

9. विद्युत प्रतिरोध को मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण का नाम बताइए?

(a) ओह्मोटर

(b) इलेक्ट्रोमीटर

(c) गैल्वेनोमीटर

(d) स्पेक्ट्रोमीटर

उत्तर: a

List of Important PH Value

10. व्यावसायिक रूप से प्रयुक्त मोटर के कुंडल में किस धातु के तार का उपयोग किया जाता है?

(a) एल्युमिनियम

(b) रजत

(c) निकेल

(d) कॉपर

उत्तर: d

11.वयस्कों में RBC का गठन ____________ में होता है?

(a)  नीली अस्थि मज्जा

(b)  लाल अस्थि मज्जा

(c) सफेद अस्थि मज्जा

(d)  काली अस्थि मज्जा

Ans.(b)

12. परमाणु में, न्यूट्रॉन किस के द्वारा खोजा गया था?

(a)  जे.जे. थॉमसन

(b)  चाडविक

(c) रदरफोर्ड

(d)  न्यूटन

Ans. (b)

13.पानी को वाष्प में बदलने को क्या कहा जाता है?

(a) प्राकृतिक

(b) भौतिक

(c)  रासायनिक

(d)  जैविक

Ans. (b)
Father of All Subject

14. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे कठोर धातु है?

(a) सोना

(b) लोहा

(c)  प्लैटिनम

(d) चांदी

 Ans. (c)

15. ध्वनि की तीव्रता की SI इकाई क्या है?

(a) डेसिबल

(b)  न्यूटन

(c) हर्ट्ज़

(d) टेस्ला

Ans. (a)

ये भी पढे:

[To Get latest Study Notes  Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version