MP Samvida Varg 3 Sanskrit Practice Question: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘संस्कृत भाषा’ से कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

Samvida Varg 3 Sanskrit MCQ: मध्य प्रदेश की प्राथमिक स्कूलों में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जा रहा है इस परीक्षा के माध्यम से 5000 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा. जिसके लिए लगभग 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.इस आर्टिकल में हम संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘संस्कृत भाषा’ के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः इन सवालों को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए संस्कृत भाषा के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Samvida Shikshak Varg 3 Exam Sanskrit Practice Set

1. अशुद्धं वाक्यम् अस्ति

(a) चौराद् बिभेति

(b) ग्रामाद् आयाति

(c) गुरूणा पठति

(d) नगराद् आगच्छति

उत्तर -(c)

2. ध्वनिविज्ञानेन सम्बद्धम् अभिव्यक्तिकौशलं वर्तते

(a) श्रवणम् 

(b) भाषणम्

(c) पठनम् 

(d) लेखनम्

उत्तर -(b)

3. कक्षायां मौनपठनं उत्तम: विधि:

(a) मिलित्वा पाठ्यपुस्तकं द्रष्टुं छात्रान् प्रेरयितुम् 

(b) विषयावबोथे, ध्यानाय छात्रान् सक्षमान् कर्तुम्

(c) द्रुततंर पठितुं छात्रान् सक्षमान् कर्तुम्

(d) कक्षायाम् अनुशासनपालनार्थम्

Ans- (b)

4. गकारस्य उच्चारणस्थानं किम्?

(a) कण्ठः

(b) तालु

(c) मूर्धा

(d) दन्ता:

उत्तर – (a)

5. ‘राधिका शुक्लां शाटिकां धारयति’ इत्यत्र विशेषणपद किम्?

(a) शुक्लाम्

(b) राधिका

(c) शाटिका

(d) धारयति

उत्तर – (a)

6. ‘परीक्ष्य’ इत्यत्र प्रकृतिप्रत्ययौ स्त:

(a) परि + ईक्ष् + ल्यप्

(b) परि + इक्ष् + क्त्वा

(c) परि + ईक्ष् + यत्

(d) परी + क्षा + लयप्

उत्तर- (a)

7. ‘संस्कृत’ शब्दे प्रयुक्त: उपसर्ग-विशेषः कः?

(a) सु

(b) शंस्

(b) सुप्

(d) सम्

Ans- (d)

8. ‘शिक्षण’ शब्द: कस्माद् धातो: समद्भूतः?

(a) शिख् 

(b) शिक्ष्

(c) शिक्षण

(d) ईक्ष्

उत्तर – (b)

9.‘भाषा’ शब्द: कस्माद्धातो: समुद्भूतः ?

(a) भाषष्

(b) भास् 

(c) भाष् 

(d) भाश्

उत्तर- (c)

10. संस्कृतभाया: विशेषणं नास्ति- 

(a) प्राचीनतमा 

(b) भाषाणां जननी

(c) वैज्ञानिकी

(d) प्रतिष्ठे

उत्तर – (d)

11. संस्कृत शब्दे ‘प्रत्ययविशेष:’ कः?

(a) शतृ

(b) क्त

(c) क

(d) क्तिन्

उत्तर- (b)

13. संस्कृत शब्द: कस्माद्धातो: निष्पन्न: ?

(a) संकृ

(b) कृ

(c) क्रय्

(d) सम्

उत्तर – (b)

14. ‘वह मुझे पढ़ाती है- अस्य संस्कृतानुवाद: वर्तते

(a) स: मां पाठयति

(b) सा मह्यं पाठयति

(c) सा मां पाठयति

(d) सा मया पाठ्यते

उत्तर-(c)

15. ये छात्रा: कक्षायां प्रश्ना: पृच्छन्ति –

(a) कक्षा- समाप्ते: अनन्तरम् तेषां ताडनं भवेत्

(b) तेषाम् उत्साहवर्धनम् करणीयम्

(c) तेषाम् उपेक्षा करणीया

(d) तेभ्य: छात्रवृत्ति: प्रदातव्य:

उत्तर – (b)

Read More:-

MP Samvida Varg 3 Sanskrit Practice Set: MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में ‘संस्कृत भाषा’ से पूछे जाएंगे ये सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

MP Samvida Varg 3 CDP Final Revision Question: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के सवालों से करें MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की, पक्की तैयारी

यहा हमने संस्कृत के कुछ महत्वपूर्ण (Samvida Varg 3 Sanskrit MCQ) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment