MP Samvida Shikshak Varg 3 Hindi Pedagogy: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी पेडगॉजी’ के इन सवालों को हल कर चेक करें, अपना स्कोर

Spread the love

Hindi Pedagogy for Samvida Varg 3 Exam: संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा 5 मार्च 2022 से प्रारंभ हो चुकी है जो 26 मार्च 2022 तक चलेंगी. इस परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) के द्वारा ऑनलाइन सीबीटी बोर्ड में किया जा रहा है अभी तक की सभी Shift का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है जिसमें शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेबल मॉडरेट है ऐसे में आने वाले दिनों में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम होने वाला है उनके लिए हम इस आर्टिकल में Hindi Pedagogy

 से संबंधित कुछ सवाल लेकर आए हैं, परीक्षा में इस टॉपिक से आपको एक या दो सवाल देखने को मिल सकते हैं इसलिए परीक्षा से पूर्व में एक बार जरुर पढ़ लेवे.

परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘हिंदी पेडगॉजी’ के इन सवालों से करें MP TET Grade 3 की पक्की तैयारी—MP Samvida Shikshak Varg 3 Hindi Pedagogy Revision MCQ

1. भाषा शिक्षण में विभिन्न स्तरों के बच्चों की चुनौतियों के लिए एक सफल दृष्टिकोण है

A. मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण

B. आध्यात्मिक दृष्टिकोण

C. वैज्ञानिक दृष्टिकोण

D. समजशास्त्रीय दृष्टिकोण

Ans- (A)

2. भाषा की पअरिपक्वता से तात्पर्य है –

A. व्याकरणिक नियमों की जानकारी होना।

B. भाषा का आधिकाधिक प्रयोग करना।

C. भाषा के अवयवों और स्वरों पर अनियंत्रण होना।

D. विविध भाषाओं की जानकारी होना ।

Ans-(A)

3. कक्षा में प्रयोग की गई कोई भी सामग्री तभी शैक्षिक सामग्री कही जा सकती है जब

A. वह शिक्षक के रुचि के अनुरूप हो।

B. छात्रों के मनोरंजन में सहायक हो ।

C. कक्षा के किसी उद्देश्य तक पहुंचने में असफल हो ।

D. वह सीखने – सीखाने में उपयोगी साबित हो।

Ans-(D)

4. उच्च प्राथमिक स्तर पर व्याकरण शिक्षण की सर्वाधिक उचित विधि है?

A. सूत्र विधि

B. आगमन विधि

C. निगमन विधि

D. भाषा संसर्ग विधि

Ans- (B)

5. भाषा अधिगम में किन छात्रों को कठिनाई नहीं होती है ?

A. जिसके अभिभावक शिक्षित हों । 

B. जिसमें आत्मविश्वास की कमी हो । 

C. जिनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक हो ।

D. जिसकी पारिवारिक स्थिति हो।

Ans-(C)

6. शिक्षण विधियों के चयन संबंधित अव्यवस्था को दूर करने के लिए ध्यान दिया जाना चाहिए

A. छात्रों की आयु पर।

B. छात्रों के दृष्टिकोण पर।

C. छात्रों के स्वास्थ्य पर ।

D. छात्रो की योग्यता और रूचि पर।

Ans- (D)

7. विराम चिन्ह के प्रयोग से संभव होता है ?

A. प्रभावी श्रवन

B. प्रभावी लेखन

C. प्रभावी अधिगम

D. दक्षता विकास

Ans -(B)

8. निम्न मे बच्चों की भाषा सम्बंधी त्रुटियां नहीं है

A. पाट्य – वस्तु को ग्रहण करने में 

B. शब्दोच्चारण सम्बंधी 

C. वर्तनी सम्बंधी 

D. वाक्य – संरचना सम्बंधी

Ans- (A)

9. राष्ट्रीय एकता और अंतर्राष्टीय सद्भावना की स्थापना करना कार्य है

A. गणित का

B. विज्ञान का

C. भाषा का

D. इतिहास का

Ans-(C)

10. पठन का अर्थ है ?

A.मौन वाचन

B. सस्वर वाचन

C.सस्वर और मौन वाचन

D.इनमें से कोई नहीं

Ans- (C)

11. सुनना भाषा विकास का निम्न चरण है

A. द्वितीय

B. प्रथम

C. तृतीय

D. चतुर्थ

Ans- (?) इस सवाल का सही जवाब हमें कमेंट बॉक्स में दें????

Read more:-

MP Samvida Shikshak Varg 3 Hindi Pedagogy: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘हिंदी पेडगॉजी’ के यह संभावित सवाल, अभी पढ़े

MP Samvida Varg 3 Hindi Pedagogy Revision MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में बेहतर अंको से सफलता प्राप्त करने के लिए पढ़ें, हिंदी पेडगॉजी के यह सवाल

MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य (Hindi Pedagogy for Samvida Varg 3 Exam) महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप MPTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here


Spread the love

8 thoughts on “MP Samvida Shikshak Varg 3 Hindi Pedagogy: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी पेडगॉजी’ के इन सवालों को हल कर चेक करें, अपना स्कोर”

Leave a Comment