MPTET Exam 2022 (Vygotsky Theory Based MCQ for MP Samvida Varg 3 Exam): मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) का आयोजन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 5 मार्च से शुरू हो चुका है यह परीक्षा 26 मार्च तक अलग-अलग दिन दो शिफ्ट में सीबीटी मोड में आयोजित होगी है, आप भी MPTET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
यहां हम मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा (MPTET) में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के “लैब वाइगोत्सकी के सिद्धांत” पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं. पिछली Shif की परीक्षाओ में लैब वाइगोत्सकी के सिद्धांत पर आधारित काफी सवाल पूछे गए हैं. ऐसे में आगामी Shift की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को यहां दिए गए इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व लैब वाइगोत्सकी के सिद्धांत पर आधारित इन महत्वपूर्ण सवालों को जरूर पढ़ लेवें- Lev Vygotsky’s Sociocultural Theory MCQ for MPTET Exam 2022
Q.1 बच्चों को संकेत देना तथा आवश्यकता पड़ने पर सहयोग प्रदान करना, निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है ?
A. प्रबलन ।
B. अनुबंधन ।
C. मॉडलिंग ।
D. पाड़ (ढाँचा)।
Ans – (D)
Q.2 लेव वायगोट्स्की के अनुसार, आधारभूत मानसिक क्षमताओं को मुख्य रूप से किसके द्वारा उच्चतर संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं में बदला जाता है ?
A. पुरस्कार एवं दण्ड ।
B. सामाजिक पारस्परिक क्रिया ।
C. उद्दीपन – अनुक्रिया संबंध ।
D. अनुकूलन एवं संघटन ।
Ans- (B)
Q.3 अधिगम अशक्तता वाले:
(a) बच्चों का मानसिक विकास मंद होता है।
(b) बच्चे निम्न बुद्धिलब्धि वाले होते हैं।
(c) बच्चों को एक समान दिखाई देने वाले अक्षरों और वर्गों में भ्रम होता है।
(d) बच्चे दृश्य-शब्दों (साइट वर्ड्स) को आसानी से पहचानते और समझते हैं।
Ans-(c)
Q.4 निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने बच्चों को ज्ञान के सक्रिय जिज्ञासु के रूप में देखते हुए उनके चिंतन पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषय वस्तुओं के प्रभाव को महत्व दिया ?
A. जॉन बी. वाटसन ।
B. लेव वायगोट्स्की ।
C. जीन पियाजे ।
D. लॉरेंस कोहलबर्ग ।
Ans- (B)
Q.5 वाईगोत्स्की के सिद्धांत का निहितार्थ है ?
A. सहयोगात्मक समस्या समाधान ।
B. प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत रूप में दत्त कार्य देना ।
C. प्रारंभिक व्याख्या के बाद कठिन सवालों को हल करने में बच्चे की सहायता न करना ।
D. बच्चे उन बच्चों की संगति में श्रेष्ठतम रूप से सीख सकते हैं जिनका बुद्धि लब्धांक उनके बुद्धि-लब्धांक से कम होता है।
Ans – (A)
Q.6 सीखने के सिद्धांतों के संदर्भ में “स्कैफोल्डिंग”. की ओर संकेत करता है ?
A. अनुरूपित शिक्षण ।
B. पूर्व अधिगम की पुनरावृत्ति ।
C. सीखने में वयस्कों द्वारा अस्थायी सहयोग ।
D. विद्यार्थियों द्वारा की गई गलतियों के कारणों का पता लगाना ।
Ans- (C)
Q.7 वाइगोट्स्की के सिद्धांत में, विकास के निम्नलिखित में से कौन-से पहले की उपेक्षा होती है ?
A. सामाजिक ।
B. सांस्कृतिक ।
C. जैविक ।
D. भाषायी ।
Ans-(C)
Q.8 वाइगोट्स्की के अनुसार, समीपस्थ विकास का क्षेत्र है ?
A. अध्यापिका के द्वारा दिए गए सहयोग की सीमा निर्धारित करना ।
B. बच्चे के द्वारा स्वतंत्र रूप से किए जा सकने वाले तथा सहायता के साथ करने वाले कार्य के बीच अंतर ।
C. बच्चों को अपना सामर्थ्य प्राप्त करने के लिए उपलब्ध कराए गए सहयोग की मात्रा एवं प्रकृति ।
D. बच्ची अपने आप क्या कर सकती है जिसका आकलन नहीं किया जा सकता है ।
Ans- (B)
Q.9 जब बच्चे एक अवधारणा को सीखते हैं और उसका प्रयोग करते हैं, तो अभ्यास उनके द्वारा की जाने वाली त्रुटियों को कम करने में मदद करता है। यह विचार गया।
(A) ई.एल. थॉर्नडाइक
(B) जीन पियाजे
(C) जे.बी. वॉटसन
(D) लेव वाइगोत्स्की
Ans- (A)
Q.10 वाइगोत्स्की के सामाजिक-सांस्कृतिक सिद्धांत के अनुसार –
(A) संस्कृति और भाषा विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
(B) बच्चे अलग क्षेत्र में चिंतन करते हैं और वे पूण्र परिप्रेक्ष्य नहीं लेते
(c) यदि निम्न आयु पर अमूर्त सामग्री को प्रस्तुत किया जाए तो बच्चे अमूर्त तरीके से चिंतन करते हैं
(d) स्व: निर्देशित वाक् सहयोग का निम्नतम स्तर है
Ans-(a)
11. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा वाइगोत्स्की के द्वारा प्रस्तावित विकास तथा अधिगम के बीच सम्बन्ध का सर्वश्रेष्ठ रूप में सार प्रस्तुत करता है?
(a) विकास अधिगम से स्वाधीन है।
(b) विकास प्रक्रिया अधिगम-प्रक्रिया से पीछे रह जाती है।
(c) विकास अधिगम का समानार्थक है।
(d) अधिगम एवं विकास समानान्तर प्रक्रियाएँ हैं।
Ans-(d)
Q.12 वाइगोत्स्की तथा पियाजे के परिप्रेक्ष्यों में एक प्रमुख विभिन्नता है।
(a) व्यवहारवादी सिद्धांतों की उनकी आलोचना।
(b) बच्चों को एक पालन-पोषण का परिवेश उपलब्ध कराने की भूमिका।
(c) भाषा एवं चिन्तन के बारे में उनके दृष्टिकोण।
(d) ज्ञान के सक्रिय निर्माताओं के रूप में बच्चों की संकल्पना।
Ans- ©
Q.13 बच्चों के बारे में निम्नलिखित कथनों में से किस कथन से वाइगोत्स्की सहमत होते?
(a) बच्चे समवयस्कों और वयस्कों के साथ सामाजिक अंतःक्रियाओं के माध्यम से सीखते हैं।
(b) बच्चे तब सीखते हैं जब उनके लिए आकर्षक पुरस्कार निर्धारित किए जाएँ
(c) बच्चों के चिंतन को तब समझा जा सकता है जब प्रयोगशाला में पशुओं पर प्रयोग किए जाएँ।
(d) बच्चे जन्म से शैतान होते हैं और उन्हें दंड देकर नियंत्रित किया जाना अध्ययन
Ans – इस प्रश्न का उत्तर आप कोमेंट बॉक्स में दीजिए????
ये भी पढ़ें-
यहाँ हमने MPTET Grade 3 के लिए लैब वाइगोत्सकी के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न (vygotsky theory based MCQ for MP Samvida Varg 3 Exam) शेअर किए है, MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप MPTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special) |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |