MP Samvida Varg 3 Exam Teaching Method Based MCQ: परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व ‘शिक्षण विधि’ से पूछे जाने वाले सवालों को एक नजर, अवश्य पढ़ लेवे

Varg 3 Teaching Methods MCQ: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (mppeb) द्वारा आयोजित की जाने वाली संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से ऑनलाइन मोड पर 2 Shift में किया जाएगा. जिसके लिए 11 लाख से अधिक आवेदन किए गए हैं. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह समय बेहद खास है क्योंकि परीक्षा में अब केवल 1 दिन का समय शेष बचा है. ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वह ज्यादा से ज्यादा रिवीजन और मॉक टेस्ट का अभ्यास करें .

इस आर्टिकल में हमने संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘शिक्षण विधि’ (Teaching Method) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर की है जयंती परीक्षा में पूछे जाने की संभावना अधिक है अतः इन सवालों परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ें.

यदि देने जा रहे हैं संविदा वर्ग तीन की परीक्षा, शिक्षण विधि पर आधारित इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—MCQ Based on Teaching Methods for Samvida Shikshak Varg 3 Exam 2022

प्रश्न- 1. क्षेत्राटन विधि की विशेषता नहीं है-

(a) विद्यार्थियों में उत्साह पैदा करना

(b) विद्यार्थियों के ज्ञान में अभिवृद्धि करना 

(c) समाज व घर में उत्तम सम्बन्ध स्थापित करना

(d) समय की बचत न होना

Ans – (d)

प्रश्न-2.”प्रायोजना विधि (Project Method)” के जन्मदाता है- 

(a) बेलार्ड

(b) विलियम किलपेट्रिक

(c) रिचर्डसन

(d) जॉन डी. वी.

Ans – (b)

प्रश्न-3. यदि आप कक्षा में दहेज़ की समस्या पढ़ाना चाहते हैं, तो आप किस विधि को सर्वश्रेष्ठ मानेंगे ?

(a) पात्राभिनय विधि

(b) प्रयोगशाला विधि

(c) भाषण विधि

(d) अनुसंधान विधि

Ans – (a)

प्रश्न-4. प्रायोजना पद्धति का आवश्यक पद नहीं है-

(a) ज्ञात से अज्ञात की ओर

(b) कार्यक्रम को क्रियान्वित करना

(c) संपूर्ण कार्य का लेखा लिखना

(d) यथासंभव सहायता करना

Ans -(a)

प्रश्न-5.वह विधि जिसका आधार निरिक्षण की प्रक्रिया है-

(a) भ्रमण विधि

(b) अनुसंधान विधि

(c) कार्य-गोष्टि विधि

(d) समस्या समाधान विधि

Ans – (a)

प्रश्न-6.प्राथमिक स्तर के बालको के लिये उपर्युक्त पद्धति है-

(a) व्याख्यान

(b) कहानी कथन

(c) खेलकूद

(d) प्रश्नोत्तर

Ans – (c)

प्रश्न-7. कहानी कथन विधि से बालकों में विकास होता है-

(a) विषय का

(b) तार्किकता का

(c) कल्पना का

(d) ज्ञान का

Ans -(c)

प्रश्न-8. निम्न में कौनसा पाठ्योजना का सोपान नहीं है ?

(a) प्रस्तुतीकरण 

(b) स्पष्टीकरण

(c) प्रयोग

(d) पुनरावृति

Ans – (b)

प्रश्न-9. प्रायोजना विधि के जनक किस देश से सम्बंधित थे ? 

(a) अमेरिका

(b) फ्रांस

(c) जर्मनी

(d) इंग्लैण्ड

Ans – (a)

प्रश्न-10. निबंधात्मक प्रश्नों की कमी है ?

(a) रटने की प्रवृत्ति का विकास

(b) प्रश्न निर्माण में सरलता

(c) छात्रों की लेखन कला का विकास

(d) विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति क्षमता का विकास

Ans – (a)

प्रश्न-11. प्रमापीकृत परीक्षणों की विशेषता नहीं है ?

(a) इनके निष्कर्ष प्रमाणिक होते है

(b) इनका निर्माण समान्यतः अध्यापकों द्वारा किया जाता है

(c) इनका स्वरूप मनोवैज्ञानिक होता हैं

(d) इनकी वैधता एवं विश्वसनीयता अधिक होती है

Ans – (b)

प्रश्न -12. प्रयोजनवादी विचारधारा का प्रतिपादन किया ?

(a) किलपैट्रिक ने

(b) जॉन डीवी ने

(c) डेविड वार्डिंग ने

(d) बी एस ब्लूम ने

Ans – (b) 

प्रश्न-13. सहायक सामग्री का सबसे पहले प्रयोग भारत मे किस विधि योय अंतर्गत किया गया ?

(a) दल शिक्षण

(b) अभिक्रमित अनुदेशन

(c) बुनियादी शिक्षा 

(d) खेल विधि

Ans -(c)

प्रश्न -14. ज्ञानेद्रियों पर आधारित शिक्षण विधि है ?

(a) किंडरगार्टन 

(b) खेल विधि

(c) रचना शिक्षण विधि

(d) मटिसरी विधि

Ans-(d)

Read More:-

MP Samvida Varg 3 Sanskrit Teaching Method MCQ: 5 मार्च से शुरू होने जा रही संविदा वर्ग 3 परीक्षा में, पूछे जाएंगे ‘संस्कृत शिक्षण विधि’ पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े

MP Samvida Varg 3 Exam 2022: परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘बाल विकास के प्रमुख सिद्धांत’ पर आधारित है ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

यहाँ हमने MPTET Grade 3 के लिए ‘शिक्षण विधि’ पर आधारित  (Varg 3 Teaching Methods MCQ) महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है, MP TET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment