MP Samvida Varg 3 Sanskrit Teaching Method MCQ: 5 मार्च से शुरू होने जा रही संविदा वर्ग 3 परीक्षा में, पूछे जाएंगे ‘संस्कृत शिक्षण विधि’ पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Sanskrit Teaching Method MCQ for Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (mppeb) द्वारा आयोजित की जाने वाली संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से ऑनलाइन मोड पर 2 Shift में किया जाएगा जिसके लिए 11 लाख से अधिक आवेदन किए गए हैं. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह समय बेहद खास है क्योंकि परीक्षा में अब केवल 2 दिन का समय शेष बचा है. ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए  आवश्यक है कि वह ज्यादा से ज्यादा रिवीजन और मॉक टेस्ट का अभ्यास करें .

संविदा वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में हम संस्कृत की शिक्षण (Sanskrit Teaching Method) विधियों पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

संविदा वर्ग 3 परीक्षा में संस्कृत शिक्षण विधि से पूछे जाएंगे कुछ ऐसे सवाल—MCQ Based on Sanskrit Teaching Methods for MP Samvida varg 3 Exam 2022

Q1. दृश्यश्रव्यसाधनेषु प्रमुख साधनम् अस्ति-

(a) आकाशवाणी

(b) पुस्तकम्

(c) दूरदर्शनम्

(d) श्यामफलकम्

Ans- (c)

Q3. अधेवक्ता परीक्षा मौखिक परीक्षाया अधौः नास्ति-

(a) शलाका परीक्षा

(b) शास्त्रार्थ परीक्षा

(c) साक्षात्कार परीक्षा

(d) नीलपत्रा निर्माण परीक्षा

Ans- (d)

Q4.विन्यासप्रेरणकौशलस्य अपरं नाम अस्ति –

(a) प्रश्नोत्तरकौशलम्

(b) प्रस्तावनात्मककौशलम्

(c) अन्वेक्षणम्प्रधनकौशलम्

(d) श्यामपट्टकौशलम्

Ans-(b)

Q5. विचार सम्प्रेषणस्य प्रभावीमाध्यमोअस्ति

(a) अभिव्यक्तिः

(b) शैली

(c) कौशलम्

(d) भाषा

Ans – (d)

Q 6. प्रो.वी.पी. बोकील महोदये कः विधिः प्रतिपादित?

(a) प्रत्यक्षधिः

(b) व्याकरणविधिः

(c) पाठ्यपुस्तकविधिः

(d) व्याख्याविधिः

Ans-(a)

Q7. ‘हरबर्टीयपंचपदी’ इत्यस्य विधेः विकसितं रूपं किम्?

(a) विश्लेषणात्मकविधिः

(b) मूल्याङ्कनविधिः

(c) व्याकरणविधिः

(d) व्याख्याविधिः

Ans -(b)

Q8. ‘व्यवहारकौशलम्’ इत्यस्य गुणस्य ग्रहणं कस्माद् विधेःभवित् ?

(a) पाठ्यपुस्तकविधितः

(b) व्याकरणानुवादविधितः

(c) पाठशालाविधितः

(d) प्रत्यक्षविधितः

Ans- (d)

Q9. संस्कृतभाषायाः शिक्षणाय कौशलानां स्वाभाविकक्रमः विघते –

(a) श्रवणम् भाषणम्, पठनम्, लेखनम्

(b) भाषणम्, श्रवणम्, पठनम्, लेखनम्

(c) पटनम्, लेखनम्, श्रवणम्, भाषणाम् 

(d) लेखनम्, भाषणम्, श्रवणम्, पठनम्

Ans- (a)

Q10. संस्कृतशिक्षणस्य प्रयासः स्यात्-

(a) अधेमुखः

(b) ऊर्ध्वमुखः

(c) अन्तर्मुखः

(d) बहुमुखः

Ans – (d)

Q11. भावाभिव्यक्तेः सर्वोत्तम् साधनं विद्यते-

(a) व्याकरणम्

(b) सूत्रम्

(c) भाषा

(d) श्लोकः

Ans- (c)

Q12. अभिनयः कतिविधे भवति?

(a) द्विविधः

(b) चतुर्विधः

(c) त्रिविधः

(d) पंचविधः

Ans- (b)

यह भी पढ़ें:-

MP Samvida Varg 3 Exam Sanskrit Pedagogy: संविदा वर्ग 3 परीक्षा के आयोजन में कुछ ही दिन का समय है शेष, पूछे जाएंगे ‘संस्कृत पेडगॉजी’ के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

MP Samvida Varg 3 Sanskrit Practice Set: MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में ‘संस्कृत भाषा’ से पूछे जाएंगे ये सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

यहा हमने संस्कृत के कुछ महत्वपूर्ण (Sanskrit Teaching Method MCQ for Samvida Varg 3) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Leave a Comment