MP Forest Guard Hindi Grammer MCQ Test 2023: मध्यप्रदेश में वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अब केबल 1 से 2 दिन का समय बाकी रह गया है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं परीक्षा का आयोजन 25 मई से 20 जून तक किया जाएगा जिसमें शामिल होने के लिए लगभग 10 लाख अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किए हैं बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के माध्यम से वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक और जलपरी की हजारों रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
इस परीक्षा के संदर्भ में आज हम यहां पाठ्यक्रम के अनुसार हिंदी व्याकरण से पूछे जाने वाले प्रश्नों (MP Forest Guard Hindi Grammer MCQ Test 2023) को शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व आपको एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.
मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, हिंदी व्याकरण के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें—MP forest Guard exam Hindi grammar practice MCQ test 2023
1. किस विकल्प में विसर्ग संधि का उदाहरण नहीं है?
(a) अन्तश्चक्षु
(b) आश्चर्य
(c) यशश्शेष
(d) संश्लिष्ट
Ans- d
2. सारणी को उचित विकल्प के साथ सुमेलित कीजिए –
A. दीर्घ स्वर संधि 1. सुषिर
B. अयादि स्वर संधि 2. मनस्संताप
C. विसर्ग संधि 3. भविष्य
D. व्यंजन संधि 4. भूष्मा
कूट :
(a) A-2 B-3 C-1 D-4
(b) A-4 B-1 C-3 D-2
(c) A-4 B-3 C-2 D-1
(d) A-1 B-2 C-3 D-4
Ans- c
3. किस विकल्प में संधि-कार्य सही नहीं हुआ है?
(a) प्रति+स्थत = प्रतिष्ठित
(b) युधि+स्थिर = युधिष्ठिर
(c) उत्कृष्+त = उत्कृष्ट
(d) परि+सद् = परिषद्
Ans- a
4. ‘नमोनम:’ शब्द का सही संधि-विच्छेद तथा संधि का नाम है –
(a ) नमः+नमः विसर्ग संधि
(b) नमः+नमः गुण स्वर संधि
(c) नम+नमः गुण स्वर संधि –
(d) नमो नमः व्यंजन संधि
Ans- a
5. ‘व्यर्थ’ शब्द में किन वर्णों के मध्य संधि हुई है?
(a) इ+अ
(b) ई+अ
(c) इ+य
(d) ई+ए
Ans- a
6. किस विकल्प में संधि-कार्य नहीं हुआ है?
(a) पितृ+इच्छा = पित्रिच्छा
(b) मातृ + आनन्द = मात्रानन्द
(c) मातृ+अर्थ = मात्रर्थ
(d) भ्रातृ+उपकार = भ्रात्रोपकार
Ans- d
7. किस विकल्प में संधि-कार्य सही नहीं हुआ है?
(a) विश्व+मित्र = विश्वमित्र
(b) सत्य+नाश = सत्यानाश
(c) उत्तर+खण्ड = उत्तराखण्ड
(d) मूसल+धार = मूसलाधार
Ans- a
8. किस विकल्प में संधि कार्य सही नहीं हुआ है?
(a) प्रभूदयाल = प्रभू+दयाल
(b) अठन्नी = आठ+ आनी
(c) धमाधम = धम+धम
(d) बटमार = बाट+मार
Ans- a
9. निम्न में से सही संधियुक्त शब्द कौन-सा है?
(a) गति + अवरोध = गत्यावरोध
(b) अभि+इप्सा = अभिप्सा
(c) गुरु + उपदेश = गुरोपदेश
(d) लघु + उत्तर = लघूत्तर
Ans- d
10. किस विकल्प में संधि कार्य सही नहीं हुआ है?
(a) सुख+ऋत = सुखार्त
(b) ऋण+ऋण = ऋणार्ण
(c) वसन+ॠण = वसनर्ण
(d) दुःख+ऋत दुःखार्त
Ans- c
11. किस विकल्प में ‘निस्’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
(a) निष्ठुर
(b) निष्पन्न
(c) निस्सह
(d) निष्कारण
Ans- a
12. किस विकल्प में ‘निर्’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
(a) निवर्तक
(b) निरंग
(c) निर्भय
(d) निर्धन
Ans- a
13. किस विकल्प के सभी उदाहरण ‘निर्’ उपसर्ग से निर्मित है?
(a) निरग्नि, निरीह, निरभ्र
(b) निगीर्ण, निर्वाध, निर्दोष
(c) निर्गृह, निदर्शक, निर्द्रव्य
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- a
14. ‘दुष्प्रहार’, ‘दुष्प्रचार’ शब्दों में किस उपसर्ग का योग है?
(a) दुः
(b) दुष्
(c) दुस्
(d) दुश्
Ans- c
15. किस विकल्प में ‘दुर्’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(a) दुर्बल
(b) दूराज
(c) दौर्गन्ध्य
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
Read More:
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |