MP TET Grade 3 (MP TET 2021 CDP Practice Set) : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड प्रदेश में जल्द ही एमपी टीईटी परीक्षा आयोजित करने जा रहा है वर्ष 2018 में इस परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसकी परीक्षा अभी तक नहीं दी जा सकती है अब Peb ने अभ्यर्थियों को मौका देते हुए दोबारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 दिसंबर से 28 दिसंबर 2021 तक चलेगी जबकि परीक्षा मार्च 2022 में की जा सकती है आपको बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले एमपीटीईटी ग्रेड 3 के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।
यदि आप MP TET 3 परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां परीक्षा के पैटर्न पर आधारित “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” CDP की कुछ महत्वपूर्ण सवाल दिए गए हैं। MP TET 2021 CDP Practice Set
परीक्षा में पूछे जाते हैं CDP के यह सवाल- MP TET 2021 CDP Practice Set: Child Development and Pedagogy MCQ
- शिक्षक एवं विद्यार्थी के मध्य संबंध होना चाहिए ?
(a) स्नेह का
(b) विश्वास का
(c) सम्मान का
(d) ये सभी
Ans-(d)
2. बच्चों में नैतिकता की स्थापना के लिए सर्वोत्तम मार्ग है-
(a) उन्हें धार्मिक पुस्तक पढ़ाना
(b) शिक्षक का आदर्श रूप में व्यवहार करना
(c) उनका मूल्य शिक्षा पर मूल्यांकन करना
(d) उन्हें प्रातः कालीन सभा में उपदेश देना
Ans-(b)
3. छात्रों के सही मूल्यांकन के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का प्रयोग किया जाना चाहिए।
(a) रचनात्मक मूल्यांकन
(b) सतत मूल्यांकन
(c) कोर्स के अंत में मूल्यांकन
(d) प्रत्येक छमाही पर मूल्यांकन
Ans-(b)
4. एक शिक्षक को समाज में सम्मान मिलना चाहिए जब वह –
(a) एक आदर्श जीवन जीता हो
(b) निष्ठा पूर्वक अपनी ड्यूटी करता हो
(c) प्रभावकारी तरीके से पढ़ाने में सक्षम हो
(d) यह सभी
Ans-(d)
5. निम्नलिखित में से किसे आप अधिगम की सबसे उचित परिभाषा मांगेंगे।
(a) समस्याएं हल करना
(b) विशिष्ट हुनर का विकास
(c) आचरण संबंधी प्रवृत्ति का विकास
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(d)
6. वर्णमाला की पहचान ……..….वर्ष की आयु में शुरू होती है।
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
Ans- (d)
7. शब्द ‘IDENTI CAL ELEMENTS’ (समान तत्व) निम्न में से गहन संबंध रखता है।
(a) समान परीक्षा प्रश्न
(b) सहयोगियों से ईर्ष्या
(c) अधिगम स्थानांतरण
(d) समूह निर्देशन
Ans-(c)
8. प्रतिबिंब ,अवधारणा , प्रतीक एवं संकेत , भाषा शारीरिक क्रिया और मानसिक रिया अंतर्निहित है –
(a) अनुकूलन
(b) प्रेरक पेशी विकास
(c) समस्या समाधान
(d) विचारात्मक प्रक्रिया
Ans-(d)
9. छोटे शिशु खिलौनों तथा अन्य वस्तुओं को फेंक कर उसके भागों को अलग करके किस भाग को दर्शाता है।
(a) पर निर्भता
(b) स्वप्रेम की भावना
(c) जिज्ञासा प्रगति
(d) दोहराने की प्रवृत्ति
Ans-(c)
10. स्फूर्ति अवस्था कहा जाता है –
(a) शैशव अवस्था
(b) किशोरावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था
(d) बाल्यावस्था
Ans- (d)
11. मैक्डूगल के अनुसार , मूल प्रवृत्ति जिज्ञासा का संबंध संवेग कौन सा है ?
(a) भय
(b) घृणा
(c) आश्चर्य
(d) भूख
Ans-(c)
12. किस मनोविज्ञान के अनुसार विकास एक सतत व धीमी प्रक्रिया है।
(a) कॉलसेनिक
(b) पियाजे
(c) स्किनर
(d) हरलॉक
Ans-(d)
13. लॉरेंस कोहलबर्ग विकास के क्षेत्र में किस शोध के लिए जाने जाते हैं ?
(a) संज्ञानात्मक
(b) शारीरिक
(c) गामक
(d) नैतिक
Ans-(d)
14. व्यक्तिगत शिक्षार्थी एक दूसरे से …….. में भिन्न होते हैं ?
(a) वृद्धि एवं विकास के सिद्धांतो
(b) विकास की दर
(c) विकास क्रम
(d) विकास की सामान्य क्षमता
Ans- (b)
15. विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है, यह विचार किससे संबंधित है ।
(a) अंतः क्रिया का सिद्धांत
(b) एकीकरण सिद्धांत
(c) अंतः संबध का सिद्धांत
(d) निरंतरता का सिद्धांत
Ans-(d)
ये भी पढ़ें…
CTET 2021 English Pedagogy Final Revision Series
CTET 2021 CDP Paper 1 & 2 प्रैक्टिस सेट
यहाँ हमने MP TET 2021 के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and pedagogy ) के महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है (MP TET 2021 CDP Practice Set) जो आपको एमपी टीईटी परीक्षा को आसानी से पास करने मे मद्दद करेंगे। MP TET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |
sir/madam please aap maths ,hindi, english pedagogy k questions bhi bhejiye