SSC MTS General Awareness Questions: भारत में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा प्रतिवर्ष सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा आयोजित की जाती है चयन आयोग के द्वारा आगामी अप्रैल माह में हवलदार और मल्टी टास्किंग स्टाफ के हजारों पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में पंजीकरण करवाए गए हैं ऐसे में यदि आप भी इस एग्जाम को देने जा रहे हैं तो, यहां दिए गए जनरल अवेयरनेस के बेहद जरूरी प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ ले.
जनरल अवेयरनेस (GA) के बेहद महत्वपूर्ण सवाल, MTS परीक्षा से पूर्व इन्हें जरूर पढ़ें—sSC mTS general awareness questions and answers
1. निम्न वाक्यों में कौन-सा सही है? / Which of the following sentences is correct?
(a) मध्य प्रदेश की सीमा सात राज्यों से लगी है।
(b) भोपाल कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है।
(c) पंजाब राज्य की सीमा कहीं भी जम्मू-कश्मीर से नहीं मिलती।
(d) अरुणाचल प्रदेश में कोई राष्ट्रीय पार्क नहीं है।
Ans- a
2. भारत की निम्न मिट्टियों में से कौन बेसाल्ट लावा के अपक्षय के कारण निर्मित हुई है?/ Which one of the following soils of India was formed due to the weathering of basalt lava?
(a) जलोढ़ मिट्टियां
(b) लेटराइट मिट्टियां
(c) लाल मिट्टियां
(d) रेगुर मिट्टियां
Ans- d
3. नॉर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग, जो हरित क्रांति के जनक माने जाते हैं, किस देश से हैं?/ Norman Ernest Borlaug, who is considered the father of Green Revolution, is from which country?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) मेक्सिको
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड
Ans- a
4. नूनमाटी का तेलशोधक कारखाना अवस्थित है – / Noonmati oil refinery is located at –
(a) असम राज्य में
(b) बिहार राज्य में
(c) गुजरात राज्य में
(d) पश्चिम बंगाल राज्य में
Ans- a
5. भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का नाम है -/ The name of the first nuclear reactor of India is –
(a) अप्सरा
(b) कामिनी
(c) रोहिणी
(d) उर्वशी
Ans- a
6. हाल ही में ‘फियरलेस गवर्नेस (Fearless Governance)’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?/ Who has written the book ‘Fearless Governance’ recently?
(a) किरण बेदी
(b) निर्मला सीतारमण
(c) शशि थरूर
(d) सलमान खुर्शीद
Ans- a
7. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में पुरुष एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है ? / Which player has won the men’s singles title in the Australian Open 2022?
(a) रोजर फेडरर
(b) राफेल नडाल
(c) डेनियल मेदवेदेव
(d) नोवाक जोकोविच
Ans- b
8. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम की थीम क्या है ? / What is the theme of the 30th Foundation Day program of National Commission for Women (NCW)?
(a) ‘शी द चेंज मेकर’
(b) ‘वुमन आर अवर प्राइड’
(c) ‘वुमन पॉवर’
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
9. भारतीय तटरक्षक बल अपना स्थापना दिवस कब मनाया है? When is the Indian Coast Guard celebrated its Raising Day ?
(a) 31 जनवरी
(b) 1 फरवरी
(c) 2 फरवरी
(d) 3 फरवरी
Ans- b
10. हाल ही में बखिरा वन्यजीव अभयारण्य को रामसर स्थल के रूप में अधिसूचित किया है, यह कहाँ स्थित है?/ Recently Bakhira Wildlife Sanctuary has been notified as Ramsar site, where is it located?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) राजस्थान
Ans- a
11. प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर जी का 06 फरवरी 2022 को मुंबई में निधन हो गया, इनका जन्म कहाँ हुआ था?/ Famous singer Lata Mangeshkar ji passed away on 06 February 2022 in Mumbai, where was she born?
(a) मुंबई
(b) ग्वालियर
(c) इंदौर
(d) दिल्ली
Ans- c
12. भारत ने किस देश को फाइनल में हराकर अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2022 जीता है?/ India has won the Under 19 Cricket World Cup 2022 by defeating which country in the final?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) बांग्लादेश
(c) इंग्लैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका
Ans- c
13. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ़ इक्वलिटी’ का अनावरण कहाँ किया है?/ Where has Prime Minister Narendra Modi unveiled the ‘Statue of Equality’?
(a) कोलकाता
(b) अहमदाबाद
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई
Ans- c
14. ‘गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?/ Who is the author of the book ‘Golden Boy Neeraj Chopra’?
(a) चेतन भगत
(b) नवदीप सिंह गिल
(c) अयाज मेमन
(d) रस्किन बॉन्ड
Ans- b
15. हाल ही में प्रधानमंत्री ने ‘चौरी-चौरा घटना के कितने वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि दी?/ Recently, on the completion of how many years of the ‘Chauri-Chaura’ incident, the Prime Minister paid tribute to the heroes of the freedom struggle?
(a) 150 वर्ष
(b) 100 वर्ष
(c) 80 वर्ष
(d) 75 वर्ष
Ans- b
Read More:
SSC MTS 2023: भारत के लोक नृत्य से जुड़े बेहद जरूरी सवाल, जो SSC परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |