Site icon ExamBaaz

Muhavare In Hindi | मुहावरे और उनके अर्थ | Hindi Grammar For All Competitive Exams

Muhavare in Hindi

Muhavare in Hindi

Spread the love

Muhavare in Hindi (मुहावरे और उनके अर्थ)

इस पोस्ट में आप जानेंगे (Muhavare In Hindi ) हिंदी की प्रमुख मुहावरे  जो कि प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।  आशा है यह आप सभी के लिए उपयोगी साबित होगी।

मुहावरे किसे कहते हैं?

 कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ प्रगट करें  उसे मुहावरा  कहते हैं मुहावरा भाषा में चमत्कार उत्पन्न करता है,मुहावरा छोटा होता है  मुहावरा पूर्ण वाक्य नहीं होते है। 

  Read More 

हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जाते है!

Hindi Sahitya prashnottari

हिन्दी के कवियों के उपनाम

Muhavare In Hindi With Meaning

अंग से संबंधित मुहावरे

 अक्ल से संबंधित मुहावरे

 सिर से संबंधित मुहावरे

 नाक से संबंधित मुहावरे

दांत से संबंधित मुहावरे (Muhavare In Hindi )

 गले से संबंधित मुहावरे

 बाल से संबंधित मुहावरे

 आंसू से संबंधित मुहावरे

 गाल एवं  होंठ से संबंधित मुहावरे

मुंह से संबंधित मुहावरे

गर्दन से संबंधित मुहावरे

 कान से संबंधित मुहावरे

कलेजा, दिल एवं छाती से संबंधित मुहावरे

आंख से संबंधित मुहावरे (Muhavare In Hindi )

पेट, पीठ एवं कमर से संबंधित मुहावरे

पांव, टांग, घुटना एवं तलवा से संबंधित मुहावरे (muhavare in hindi with meaning)

 जबान से संबंधित मुहावरे

हाथ, बाहें, अंगूठा एवं  अंगुली से संबंधित मुहावरे

मन से संबंधित मुहावरे

मूंछ एवं  खून से संबंधित मुहावरे 

 पसीना से संबंधित मुहावरे

चांदी से संबंधित मुहावरे

ईट एवं आग से संबंधित मुहावरे

 घर से संबंधित मुहावरे

एक, दो एवं नौ नंबर से  संबंधित मुहावरे

 घी और कांटे से संबंधित मुहावरे

♦ परीक्षा मे अक्सर पूछे जाने वाले मुहावरे ♦

नाच नचाना – तंग करना

पेट में चूहे कूदना – बहुत जोरो की भूख लगना

पट्टी पढ़ाना – बुरी राय देना

पहाड़ टूट पड़ना – घोर विपत्ति आ पड़ना

पौ बारह होना – खूब लाभ होना

पांचों उँगलियाँ घी में – पुरे लाभ में

पगड़ी रखना – इज्जत बचाना

फूलना-फलना – कुलवान या धनवान होना

बरस पड़ना – किसी पर गुस्सा निकलना

बाँसों उछलना – बहुत ख़ुशी

बाजी मारना – जीतना या आगे निकल जाना

बट्टा लगाना – कलंक लगाना

बाजार गर्म होना – काम में तेजी

बाँछे खिलना – अत्यधिक प्रसन्न होना

भाड़े का टट्टू – पैसे का गुलाम

भीगी बिल्ली बनना – दबना याडर से दुबकना

मक्खियाँ मारना – बेकार बैठे रहना

मैदान मारना – लड़ाई जीतना

मोटा असामी – मालदार

मुट्ठी गर्म करना – घूस देना

रंग जमाना – धाक जमाना

रंग लाना – प्रभाव उत्पन्न करना

रंग बदलना – परिवर्तित होना

रास्ता देखना – इंतजार करना

रोंगटे खड़े होना – चकित या भयभीत होना

लकीर का फ़कीर होना – पुरानी प्रथाओं पर ही चलना

लोहा मानना – श्रेष्ठ समझना

लेने के देने पड़ना – लाभ के बदले हानि होना

श्रीगणेश करना – शुभारम्भ करना

सफ़ेद झूठ – सरासर झूठ

सार्ड हो जाना – डरना या मरना

सांप-छछूंदर की हालत होना – दुविधा में पड़ना

सिक्का जमाना – प्रभाव जमना

सवा सोलह आने सही – पूरी तरह सही होना

हाथ मलना – पछताना

हवा हो जाना – भाग जाना

हवा का रुख देखना – समय की गति पहचान कर काम करना

हुक्का पानी बंद करना – बिरादरी से निकाल देना

हथेली पर सरसों जमाना – जल्दबाजी करना

हाथ धो बैठना – गवा देना हाथ पीले करना

हाथ पैर मारना – काफी प्रयत्न करना

हाथ के तोते उड़ना – स्तब्ध होना

हथियार डाल देना – हार मान लेना

अगर आपको यह Muhavare in hindi (मुहावरे और उनके अर्थ) पसंद आए हो तो इसे अपने मित्रों के साथ अवश्य सांझा कीजिए ,ताकि उन्हें भी इसका लाभ प्राप्त हो सके इस को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आपको शुभकामनाएं!!!!  

[To Get latest Study Notes  &  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love
Exit mobile version