CTET Exam 2022: CTET 2022 नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के इन रोचक सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी

Spread the love

CTET NCERT Based EVS Practice Question: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को लंबे समय से CTET 2022 का नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है. आमतौर पर देखा जाए तो परीक्षा की 3 महीने पूर्व नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी होगा. अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए ताकि पर्याप्त समय में बेहतर तैयारी की जा सके. आपको बता दें कि सीबीएसई के द्वारा पहले ही शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी जा चुकी है कि परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाएगा यदि आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम  पाठ्यक्रम के अनुसार पर्यावरण अध्ययन (Environment Study) से पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित पर्यावरण अध्ययन (EVS) के बेहद महत्वपूर्ण 15 सवाल, यहां पढ़िए—EVS practice question based on NCERT For CTET Exam 2022

1. असत्य कथन पर विचार करें

(a) स्लाथ लगभग 40 वर्ष के अपने जीवनकाल में मुश्किल से आठ पेड़ों पर निवास करते है। 

(b) वैज्ञानिकों का यह मानना है कि कई जानवरों की अपनी भाषा है

(c) मच्छर मनुष्य के शरीर के तापमान और पैरों की गन्ध द्वारा पहचान लेते है।

(d) लगभग सभी पक्षियों के आँखों की पुतली घुम जाती है।

Ans- d 

2. शीत निद्रा जीव है –

(a) गाय

(b) भैंस

(c) मच्छर

(d) छिपकली

Ans- d 

3. सप्ताह में एक बार शौच करने वाले जीव का नाम बताइए –

(a) शेर

(b) बाघ

(c) कुत्ता

(d) स्लाथ

Ans- d 

4. असत्य कथन की पहचान करें –

(a) ज्यादातर पक्षियों की आंखे उनके सिर के दोनों तरफ होती है। 

(b) पक्षी एक समय में एक जगह नजर डाल सकती है।

(c) ये गर्दन ज्यादा इस्तेमाल करते है।

(d) ये अंडे देने के लिए घोंसले का निर्माण करते है।

Ans- b 

5. परवल, मेथी भारत में किस देश से आये है –

(a) दक्षिण अमेरिका

(b) चीन

(c) पुर्तगाल 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- d 

6. अलबरूनी कके यात्रा विवरण के बारे में असत्य कथन की पहचान करें –

(a) भारत के लोग तालाब बनाने में माहिर है।

(b) तालाब के चारों तरफ चबूतरे बनाते थे। 

(c) तालाब में चढ़ने व उतरने के लिए एक  ही सीढ़ियाँ होती थी । 

(d) अलबरूनी उज्बेकिस्तान से भारत आया था।

Ans- c

7. दड़की माई का संबंध भारत के किस राज्य से है –

(a) गुजरात

(b) राजस्थान 

(c) झारखण्ड 

(d) कर्नाटक

Ans- b

8. दांडी  यात्रा की घटना कब हुई थी –

(a) 1930

(b) 1932

(c) 1935

(d) 1940

Ans- a

9. एनीमिया का उपचार है –

(a) गुड़

(b) आंवला

(c) हरी पत्तेदार सब्जियां

(d) उपर्युक्त सभी

 Ans- d

10. पहाड़ चढ़ते समय ग्रुप लीडर की जिम्मेदारी पर विचार करें –

(i) सामान उठाने में मदद करना । 

(ii) ग्रुप में सबसे आगे चलना ।

(iii) जो चल न पाए उसे हाथ पकड़कर चढ़ाना

(iv) सबसे खाने पीने का इंतजाम देखना

(a) i, ii

(b) i, ii, iii

(c) i, ii, iii, iv

(d) i, iii, iv

Ans- d 

11. असत्य कथन की पहचान करें –

(a) कलचिडी अपना घोसला जमीन पर पत्थरों के बीच बनाती है।

(b) वीवर पक्षी अपना घोसला दो पत्तों को आपस से सिलकर बनाती है। 

(c) फाख्ता झाडियों के बीच अपना घोंसला बनाती है।

(d) कौआ अपना घोंसला पेड़ की सबसे ऊँची डाली पर बनाता है

Ans- b 

12. उभयचर जीवों का उदाहरण है –

(a) मछली

(b) डॉल्फिन 

(c) हवेल

(d) मगरमच्छ

Ans- d

13. आपकी कक्षा में कोई बालक सर्वप्रथम आता है तो आप शिक्षण प्रारम्भ करेंगे –

(a) भावात्मक पक्ष 

(b) ज्ञानात्मक पक्ष

(c) क्रियात्मक पक्ष 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

14. मुर्गी के आश्रय को किस नाम से जाना जाता है

(a) कूप

(b) शेड

(c) स्टेबल

(d) होल

Ans- a  

15. यदि माँ का ब्लड ग्रुप A है और पिता का ब्लड ग्रुप B है तो होने वाले बच्चे में 0 ब्लड ग्रुप होने की सम्भावना है

(a) 25%

(b) 33%

(c) 50%

(d) 66%

Ans- a 

Read more:

CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को हल कर, जाने! कितनी है तैयारी

CTET 2022 EVS PRACTICE SET-6: दिसंबर में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता पाने के लिए पर्यावरण अध्ययन के सवालों को, जरूर पढ़ें

यहां हमने पर्यावरण अध्ययन (EVS) से पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों (CTET NCERT Based EVS Practice Question) का अध्ययन किया जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment