CTET 2022 NCERT EVS Important Question: देश के ऐसे लाखों युवा जो शिक्षण के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का ऑप्शन सबसे बेहतर हो सकता है जिसके लिए उन्हें देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक गिनी जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा क्वालीफाई करना अनिवार्य है. इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है इस वर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा, फिलहाल सीबीएसई द्वारा यह जानकारी दी जा चुकी है, सीटेट एग्जाम दिसंबर में होगा. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां हम पर्यावरण अध्ययन (EVS) में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको करना चाहिए.
दिसंबर सीटेट परीक्षा में उत्तम अंक पाने के लिए एनसीईआरटी EVS के यह सवाल, जरूर पढ़ें—NCERT EVS important question answer for CTET exam 2022
प्रश्न. दादी मां के नुस्खे किस प्रकरण का भाग है –
(a) नानी के घर तक
(b) कान कान में
(c) फुलवारी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
प्रश्न.असत्य कथन की पहचान करें –
(a) उत्तर प्रदेश में कचनार के फल की सब्जी खाई जाती है
(b) केरल में केले के सब्जी बनाई जाती है फुल की
(c) महाराष्ट्र के लोग सहजन के फुल की सब्जी खाई जाती है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- d
प्रश्न. मादा बाघ का गर्भधारण काल होता है –
(a) 2.5 माह
(b) 3 माह
(c) 3.5 माह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
प्रश्न. कुम्भ मेले को यूनेस्को द्वारा धरोहर सूची में कब शामिल किया गया था –
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2019
उत्तर- b
प्रश्न. शेर अधिकतम किस रफ्तार तक दौड़ सकता है –
(a) 50 किमी0 / घण्टा
(b) 60 किमी0 / घण्टा
(c) 70 किमी0/घण्टा
(d) 80 किमी0/घण्टा
उत्तर- d
प्रश्न.अफ्रिकी हाथियों की ऊँचाई होती है –
(a) 4 मीटर
(b) 3.2 मीटर
(c) 2.7 मीटर
(d) 2 मीटर
उत्तर- b
प्रश्न. ELEPHAS किस भाषा का शब्द है –
(a) लैटिन भाषा
(b) फ्रेंच भाषा
(c) ग्रीक भाषा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
प्रश्न. खेजड़ी के वृक्ष का पतझड़ होता है –
(a) सितम्बर
(b) नवम्बर
(c) जून
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- d
प्रश्न. मछलियों के शरीर में कितने हृदय कक्ष पाये जाते है –
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर- 2
प्रश्न. असत्य कथन की पहचान करें –
(a) हाथी 10-11 वर्ष की उम्र में यौन परिपक्वता प्राप्त कर लेते है
(b) हाथी अपने सूड़ से पेन्ट भी कर सकते है
(c) हाथी खुद को दर्पण में पहचान सकते है
(d) मादा हाथी सामाजिक होती है
उत्तर- a
प्रश्न. रूरफोइल प्लाण्ट के नाम से जाना जाता है –
(a) क्रोटन
(b) घटपर्णी
(c) पीपल
(d) बरगद
उत्तर- a
प्रश्न. केज किसका आश्रय होता है –
(a) शेर
(b) कुत्ता
(c) बिल्ली
(d) भेड़
उत्तर- c
प्रश्न. असत्य कथन की पहचान करे –
(a) इस प्रकार के घर राजस्थान राज्य में पाये जाते है
(b) इन घरों की छतें छप्पर से बनाई जाती है
(c) इसे समय समय पर लीपा जाता है ताकि चिकना बना रहे
(d) यह गर्मी रोधी घर होता है
उत्तर- c
प्रश्न. मीरा और दिव्या छोटी लड़कियाँ है। मीरा समोसे, कटलेट और डबल रोटी खाना पसंद करती है, जबकि दिव्या ऐसा भोजन पसंद करती है, जिसमें लौह तत्व की कमी है। मीरा और दिव्या को निम्नलिखित बीमारियों में से क्रमश: कौन-सी बिमारी होगी –
(a) एनीमिया और रतौंधी
(b) मोटापा और एनीमिया
(c) मोटापा और स्कर्वी
(d) स्कर्वी और एनीमिया
उत्तर- b
प्रश्न. मोमोज कहाँ के लोगों का प्रसिद्ध भोजन है –
(a) असम
(b) अरुणांचल प्रदेश
(c) नागालैण्ड
(d) गोवा
उत्तर- c
Read more:
Read more: CTET 2022 EVS Practice Set 8: पर्यावरण अध्ययन में NCERT पाठ्यक्रम से जीव-जंतु और पेड़-पौधों से हमेशा पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए!
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |