CTET 2021 NCF 2005 Expected Questions: शिक्षक बनने की चाह रखने वाले हजारो युवा वर्ष के अंत मे CTET December 2021 मे शामिल होंगे। CTET परीक्षा का आयोजन 16 दिसम्बर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक CBSE द्वारा ऑनलाइन सीबीटी मोड मे किया जाएगा।
यदि आप CTET परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल CTET परीक्षाओ मे पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक “NCF 2005” के कुछ संभावित प्रश्न उत्तर साझा किए गए है जो आपको आगामी CTET शिक्षक पात्रता परीक्षा मे पूछे जा सकते है। इसीलिए आपको इन प्रश्नोत्तर को ध्यान पूर्वक पढ्न चाहिए।
ये भी पढ़ें- CTET 2021: परीक्षा से पहले CBSE ने जारी किए पिछले वर्षों के पेपर्स, यहां से करें डाउनलोड
NCF 2005 Expected Questions for CTET 2021 – परीक्षा पूछे जाएंगे ये प्रश्न
1. NCF-2005 का आदर्श वाक्य क्या है?
(A) सब पढ़े सब बढ़े
(B) सबका साथ सबका विकास
(C) शिक्षा बिना बोझ के
(D) यह सभी
उत्तर- शिक्षा बिना बोझ के
2. Ncf-2005 के अंतर्गत परीक्षा सुधारों में निम्न में से किस सुधार को सुझाव दिया गया?
(A) खुली पुस्तक परीक्षा
(B) सामूहिक कार्य मूल्यांकन
(C) सतत एवं समग्र मूल्यांकन
(D) यह सभी
उत्तर- यह सभी
3. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 ने अपनी समझ ….. से प्राप्त की है?
(A) व्यवहारवाद
(B) रचनावाद
(C) संख्यात्मक सिद्धांत
(D) मानवतावाद
उत्तर- रचनावाद
4. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 के अनुसार अधिगम अपने स्वभाव में…. और….. है?
(A) सक्रिय, सामाजिक
(B) निष्क्रिय, सरल
(C) निष्क्रिय, सामाजिक
(D) सक्रिय, सरल
उत्तर- सक्रिय, सामाजिक
5. बच्चे कक्षा में रुचि विकसित करते हैं जब:
(A) शिक्षक केवल अच्छे शिक्षार्थियों का पक्ष लेता है.
(B) शिक्षक प्रत्येक शिक्षार्थियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित तथा प्रशंसा करता है
(C) वे बड़ी कक्षाओं में अपने मित्रों के साथ बैठते हैं
(D) उन्हें गृह कार्य नहीं मिलता है
उत्तर- शिक्षक प्रत्येक शिक्षार्थियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित तथा प्रशंसा करता है
6. प्रथम राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा कब बनी?
(A) 1968
(B) 1975
(C) 1988
(D) 2005
उत्तर- 1975
7. NCF 2005 का सरोकार है?
(A) सार्थक अनुभव देने वाली शिक्षा
(B) समाहित करने वाली शिक्षा
(C) संस्कृति से दूर हटाने वाली शिक्षा
(D) A व b दोनों
उत्तर- A व B दोनों
8. NCF 2005 मैं प्राथमिक स्तर तक के बच्चों को पढ़ाने की किस विधि पर बल दिया गया है?
(A) अन्वेषण विधि
(B) खेल विधि
(C) निगमन विधि
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- खेल विधि
9. Ncf-2005 किस की पहल पर तैयार किया गया?
(A) NCERT
(B) RTE
(C) SIERT
(D) MHRD
उत्तर- MHRD
10. Ncf-2005 को कितनी भाषा में लिखा गया है?
(A) 17
(B) 24
(C) 20
(D) 22
उत्तर- 22
इस आर्टिकल मे हमने सीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए NCF 2005 के संभावित प्रश्नो का अध्ययन किया है आप सीटीईटी परीक्षा से संबन्धित सभी जानकारी एवं नोट्स आप हमारी वैबसाइट ExamBaaz.com पर प्राप्त कर सकते है। सीटीईटी परीक्षा के नवीनतम अपडेट एवं PDF Notes प्राप्त करें के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। join लिंक नीचे दी गई है।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 नोट्स For All TET Exam