NEET MDS Result 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एक्ज़ामिनेशन इन मेडिकल साइन्सेज़ यानि NBEMS नें कल दिनांक 15 जुलाई 2022 को स्नातकोत्तर डेंटल प्रवेश परीक्षा (NEET MDS) के लिए 50% अखिल भारतीय कोटा सीटों का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। बता दें, ये रिज़ल्ट मेरिट लिस्ट के प्रारूप में जारी किया गया है। अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रिज़ल्ट तथा मेरिट में प्राप्त स्थान आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर लॉगिन कर चेक कर सकते हैं।
बता दें, इस वर्ष इस परीक्षा में देश के सभी राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश के साथ-साथ जम्मू एवं कश्मीर के अभ्यर्थियों नें भी 50% अखिल भारतीय कोटा के अंतर्गत आवेदन किए थे। एनबीईएमएस द्वारा ये परीक्षा 2 मई 2022 को आयोजित कराई गई थी।
जानें! किस दिन जारी होंगे, स्कोर कार्ड
एनबीईएमएस द्वारा इस परीक्षा का अस्थायी रिज़ल्ट 27 मई 2022 को जारी किया गया था। तथा अब एनबीईएमएस की ओर से एमडीएस परीक्षा का फ़ाइनल रिज़ल्ट मेरिट लिस्ट के प्रारूप में कल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। बता दें, इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी के स्कोर कार्ड 22 जुलाई 2022 या उसके बाद जारी किए जाने की संभावनाएँ हैं।
ऐसे करें अपना रिज़ल्ट चेक
अभ्यर्थी इस प्रक्रिया के जरिये अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं-
1. सबसे पहले एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर दिख रही “NEET MDS Result 2022” की लिंक पर क्लिक करें।
3. एक पीडीएफ़ फ़ाइल ओपन होगी, इसमे अपना नाम चेक करें।
4. संबन्धित पेज को डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।
Read more: