NEET UG Result 2022: नीट यूजी परीक्षा का रिज़ल्ट तथा फ़ाइनल आन्सर की जारी, यहाँ देखें टॉपर्स की लिस्ट

NEET UG Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की तथा रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है। बता दें, एनटीए द्वारा इस वर्ष यह परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रिज़ल्ट तथा फ़ाइनल आन्सर की नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से चेक व डाऊनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, इस वर्ष नीट स्नातक परीक्षा के लिए कुल 18,72,343 अभ्यर्थियों नें अपना आवेदन किया था। इनमें से कुल 17,64,571 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे तथा 1,07,772 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। कुल उपस्थित अभ्यर्थियों में से 9,930,69 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। 

इन अभ्यर्थियों नें बनाई है टॉप 10 में अपनी जगह 

अभ्यर्थी का नाम राज्य पर्सेंटाइल प्राप्तांक 
तनिष्का राजस्थान 99.9997733715 
वत्स आशीष बत्रा दिल्ली (एनसीटी)99.9997733715 
हृषिकेश नागभूषण गाँगुले कर्नाटक 99.9997733715 
रुचा पवाशे कर्नाटक 99.9997733715 
एराबेली सिद्धार्थ राव तेलंगाना 99.9997166711 
ऋषि विनय बाल्से महाराष्ट्र 99.9992066 710 
अर्पित नारंग पंजाब 99.9992066 710
कृष्णा एस आर कर्नाटक 99.9992066 710
ज़ील विपुल व्यास गुजरात 99.9992066 710
हाज़िक परवीज़ लोन जम्मू एवं कश्मीर 99.9992066 710

आपको बता दें, जो अभ्यर्थी नीट स्नातक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, अब उन्हें प्रवेश के लिए नीट काउंसिलिंग में हिस्सा लेना होगा। अखिल भारतीय कोटा की 15% सीटों पर प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी यानि एमसीसी द्वारा तथा शेष 85% राज्य कोटा की सीटों पर प्रवेश के लिए संबन्धित स्टेट की काउंसिलिंग कमेटी द्वारा काउंसिलिंग कराई जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा से संबन्धित लेटैस्ट अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Read More:

NEET UG 2022 Answer Key Released: नीट यूजी परीक्षा की आन्सर की जारी, इस दिन तक दर्ज कराएं आपत्ति, जानें कैसे करें डाऊनलोड

Leave a Comment