देश की धाकड़ मुक्केबाज Lovlina Borgohain का बड़ा आरोप, बोली मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है, ट्वीट कर बताई आपबीती

Lovlina Borgohain: इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई 2022 से कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने जा रहे हैं. भारत समेत 50 से अधिक देश के एथलीट्स इस कॉमनवेल्थ गेम्स में शिरकत करेंगे. इसी बीच भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने अपने ट्विटर हैंडल से बड़ा आरोप लगाया है, दरअसल उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि आज मैं बहुत दुख के साथ कह रही हूं कि मेरे साथ बहुत हरासमेंट हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने मुझे ओलंपिक में मेडल लाने में मदद की उन्हें बार-बार हटाकर मेरी ट्रेनिंग प्रोसेस और कंपटीशन में हमेशा हरासमेंट करते हैं.

कैटरीना ने आगे बताया कि “इनमें से एक कोच संध्या गुरुगजी द्रोणाचार्य अवॉर्डी भी हैं मेरे दोनों कोचेस को कैंप में ट्रेनिंग के लिए हजार बार हाथ जोड़ने के बाद बहुत लेट इंक्लूड किया जाता है. मुझे इससे ट्रेनिंग में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है और मेंटल हैरेसमेंट तो होता ही है अभी मेरे कोच संध्या गुरुगजी कॉमनवेल्थ विलेज के बाहर हैं उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है, और मेरी ट्रेनिंग प्रोसेस गेम्स के ठीक 8 दिन पहले रोक दिया गया है. मेरे दूसरे कोच को भी इंडिया वापस भेज दिया गया है मैंने इतनी रिक्वेस्ट करने के बाद भी यह हुआ है। इससे मुझे बहुत मेंटल हैरेसमेंट हुआ मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं गेम में फोकस कैसे करूं इसके चलते मेरा लास्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खराब हुआ और इस पॉलिटिक्स के चलते मैं अपना कॉमनवेल्थ गेम खराब नहीं करना चाहती हूं। ऐसा करती हूं कि मैं मेरे देश के लिए इस पॉलिटिक्स को तोड़कर मेडल ला पाऊं जय हिंद”

लवलीना की इस शिकायत के बाद खेल मंत्रालय तुरंत एक्शन में आ गया है और ओलिंपिक संघ से उनके कोच संध्या गुरुंग को एक्रीडिटेशन की व्यवस्था का आग्रह किया है.

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दी सफ़ाई

लवलीना के आरोप के बाद बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी सफाई दी है। BFI ने कहा है कि वह लवलीना की कोच संध्या को एक्रीडिटेशन दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है. हालांकि यह ओलिंपिक संघ के हाथ में है वह कितनी जल्दी इसे जारी करता है लेकिन उम्मीद है कल तक उन्हें एक्रीडिटेशन मिल जाएगा.

BFI के सचिव हेमंत कलित ने इस मामले में सफ़ाई देते हुए कहा की हमने पहले सभ नाम दिए थे लेकिन एक कोटा प्रणाली है जिमसे क्वालीफाई करने वाले एथलीटों की संख्या के आधार पर 25 प्रतिशत कोटा है. इसलिए हमारे पास चार अधिकारी थे, जिनमें कोच, चिकित्सक आदि शामिल है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने आईओए से कोटा बढ़ाकर आठ करने की मांग की है. इसमें चार खेल गांव के अंदर रहेंगे और चार बाहर. चार कोच दिन में खिलाड़ियों के साथ समय बिताकर रात में खेल गांव से बाहर निकल जायेंगे.’ BFI का कहना है कि वह लवलीना की कोच संध्या को एक्रीडिटेशन दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहीं यह बात

इस पूरे मामले में पर कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर लिखा कि लवलीना बोरगोहेन हमारे देश की शान हैं उन्हें हर लिहाज से समर्थन और मदद मिलनी चाहिए। प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार से इस मामले पर जल्द से जल्द एक्शन लेने की बात कही.

आइए जानते हैं कौन है लवलीना बोरगोहेन

लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) भारत की एक  धाकड़ महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने साल 2018 के विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप (AIBA Women’s World Boxing Championships) तथा साल 2019 के विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था. इसके साथ ही साल 2022 में टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए ब्रोंज मेडल भी जीत चुकी हैं .आपको बता दें कि साल 2008 में बॉक्सर विजेंद्र कुमार तथा 2012 में एमसी मैरी कॉम के बाद बॉक्सिंग में मेडल जीतने वाली Lovlina Borgohain देश की तीसरी भारतीय हैं तथा दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. 

ये भी पढ़ें-

AGNEEPATH Jobs 2022: नेवी में 20% पद होंगे महिला अग्निवीरों के लिए आरक्षित, पहली बार की जाएगी वुमन सेलर्स की नियुक्ति 

Leave a Comment