REET 2022 Psychology MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जल्द होगी शुरू, मनोविज्ञान के इन सवालों से चेक करें अपनी तैयारी

REET 2022 Psychology Expected Questions: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) इस साल जुलाई 2022 में आयोजित की जाएग. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की गई है. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. यदि आप भी रीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दीदी जानकारी बेहद महत्वपूर्ण हैं.

आपको बता दें कि RBSE (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा में शामिल होने के लिए 18 अप्रैल 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है जो कि 18 मई 2022 तक चलेगी।

इस आर्टिकल में हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “मनोविज्ञान” (REET 2022 Psychology MCQ) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. रीट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को मनोविज्ञान से जुड़े इन सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते है मनोविज्ञान के ऐसे सवाल- REET 2022 Psychology MCQ

प्रश्न. एक व्यक्तिक्रिशमर के वर्गीकरण के अनुसार पतला-दुबला, कमजोर, एकांतप्रिय है, शैल्डन के वर्गीकरण के अनुसार ऐसे व्यक्ति को कहेंगे?

(a) पिकनिक

(b) एस्थेनिक

(c) एथलैटिक

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. d

प्रश्न. हृदय रोग (Coronpy Heart Diesease) का खतरा किस प्रकार के व्यक्तित्व के लिए संकेत है ?

(a) Type A

(b) Type B

(c) Type C

(d) Type D

Ans.a

प्रश्न. सत्य कथन छांटिए

1. व्यक्तित्व (Personality) के वर्णन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण प्रधान (Cardinal Trait) गुण होते हैं।

2. गौण विशेषक ( Secondary Trait) के ना होने पर व्यक्तित्व पर खास असर नहीं पड़ता।

3. केन्द्रीय विशेषक (Central Trait) संख्या में प्रधान विशेषकों से कम होते हैं।

(a) 1 व 2

(b) 1, 2 व 3

(c) केवल 3

(d) 1 व 3

Ans.a

प्रश्न. सत्य युग्म छांटिए- 

(a) अंतर्मुखता – बहिर्मुखता

(b) तंत्रिकाता पिता- सामाजिकता

(c) मनप्तापिता-सांवेगिक स्थिरता

(d) सभी सत्य हैं

Ans. a

प्रश्न. सत्य कथन हैं

(a) यदि पराहम् (Super Ego) हावी हो जाए तो व्यक्ति कीअसंतुष्ट इच्छाएं उसे कुसमायोजित (Maladjustment) कर देती हैं जिसके फलस्वरूप व्यक्ति में विक्षिप्तता 

(b) यदि व्यक्ति का इदम् (Id) हावी हो जाए तो व्यक्ति अराजक (Anarchist) अनैतिक (Immoral) असामाजिक बन जाता है। 

(c) A व B दोनों सही हैं 

(d) A व B दोनों गलत हैं

Ans.a

प्रश्न. फ्रायड के अनुसार वह अवस्था जब कामेच्छा (Sexual Behavior) सबसे कम परिलक्षित होती है

(a) मुख चूषण अवस्था (Oral Stage)

(b) सुप्तावस्था (Latent Stage )

(c) जननांगीय अवस्था ( Genital Stage)

(d) लैंगिक अवस्था (Phallic Stage )

Ans.b

प्रश्न. असत्य कथन पहचानिए

(a) कैटल ने अपने परीक्षण में 16 व्यक्तित्व कारकों को आधार बनाया है।

(b) यह छोटे बच्चों व वयस्कों पर प्रयोग नहीं किया जा सकता

(c) कैटल का परीक्षण कारक विश्लेषण पर आधारित है

(d) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Ans.b

प्रश्न. निम्न में से असंगत है –

(a) बैल समायोजन आविष्कारिता (Bell Adjustment Inventory)

(b) आइजेनक व्यक्तित्व प्रश्नावली Eyesenck P.Q.

(c) एम.एम.पी.आई- 02

(d) विषय आत्मबोधन परीक्षण (TAT)

Ans.d

प्रश्न. हर्मन रोश के परीक्षण के संबंध में असत्य कथन बताइये

(a) 10 कार्ड का उपयोग किया जाता है। 

(b) 5 कार्ड काले-सफेद होते हैं 

(c) 3 कार्ड लाल स्याही व 2 कार्ड रंगीन होते हैं 

(d) कोई असत्य नहीं है सभी सत्य है

Ans. c

प्रश्न. जहां………. में सहज आवेग व उत्तेजनाएं सम्मिलित होती है……… में तर्कशक्ति व सामान्य सूझबूझ रहती है।’ रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।

(a) इदम् अहम्

(b) अहम्, पराहम्

(c) इदम् पराहम्

(d) अहम् इदम्

Ans.a

प्रश्न. अंतर्नोद आदि शक्ति का मूल है, यह कथन किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दिया हुआ है ?

(a) क्रो एंड क्रो

(b) डेशियल

(c) मैक्डूगल

(d) हल

Ans.b

प्रश्न. TAT के संबंध में सत्य कथन बताइये

(a) पहले व्यक्ति को रंगीन कार्ड दिखाए जाते हैं तत्पश्चात खाली कार्ड दिखाया जाता है

(b) कार्ड के आधार पर व्यक्ति को चित्र का कहानी द्वारा वर्णन करना होता है

(c) यह परीक्षण मार्गन व मरे द्वारा विकसित किया गया

(d) सभी सत्य हैं

Ans.d

प्रश्न. अभिप्रेरणा चक्र (Motivation Cycle) के संबंध में असंगत तत्व को छांटिए

(a) आवश्यकता (Need)

(b) चालक (Drive)

(c) उद्दीपन (Incentive)

(d) संज्ञान (Cognition )

Ans.d

प्रश्न. निम्न में से कौनसा व्यक्तित्व का विशेषक उपागम (Trait Approach) है

(a) फ्रीडमैन का वर्गीकरण

(b) हिप्पोक्रेट्स का वर्गीकरण

(c) कैटल का वर्गीकरण

(d) युंग का वर्गीकरण.

Ans.c

प्रश्न. व्यक्तित्व की उत्पति ……. इसका अर्थ……… होता है, भाषा के शब्द………. से हुई है।

(a) संस्कृत, पर्सोना, चेहरा

(b) लैटिन, पर्सोना, मुखौटा

(c) लैटिन, पर्सन, आवरण

(d) फ्रेंच, पर्सनल, मुखौटा

Ans.b

आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु मनोविज्ञान (REET 2022 Psychology MCQ) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस SET प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.

ये भी पढ़ें-

REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

REET 2022 Rajasthan GK Practice Set: रीट परीक्षा में पूछे जाते है राजस्थान से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

Leave a Comment