REET 2022: मनोविज्ञान के इन रोचक सवालों से करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, अंतिम तैयारी

Psychology Modal Paper for REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) के आयोजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से की जानी है जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट आपके लिए लेकर आ रहे हैं उसी क्रम को जारी रखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा करने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको  परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे एक मनोविज्ञान के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े—REET level 1 and 2 exam 2022 psychology model test paper

1. एक बालक ने पांचवी कक्षा में प्रवेश लिया है, उसकी कक्षा के छात्र उसके रंग-रूप, शारीरिक बनावट और जातिगत आधार पर उसे छेड़ते और चिढ़ाते रहते है। कोहेलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार कक्षा अध्यापक के रुप में आप करेंगे

a) कक्षा के सभी बालकों को प्यार से समझायेंगे ।

b) सभी बालकों को मनोवैज्ञानिक ढंग से ऐसा नहीं करने हेतु प्रेरित करेंगे।

c) बच्चों की प्रधानाध्यापक से शिकायत करेंगे।

d) बच्चो को डांटेंगे तथा पुनः ऐसा करने पर दण्डित करेंगें।

Ans.d

2. ब्रुनर के अनुसार किस अवस्था में बालकों में संज्ञानात्मक मानचित्र निरुपण विकसित होता है

a) इनेक्टिव ऐज

b) आइकोनिक ऐज

c) सिम्बोलिक ऐज

d) कॉग्निटीव ऐज

Ans.b

3. सृजनात्मकता है

a) मनुष्य का अभिप्रेरित व्यवहार

b) मनुष्य का मौलिक व्यवहार

c) मनुष्य का तार्किक व्यवहार

d) मनुष्य का चिन्तनात्मक व्यवहार

Ans.b

4. विभिन्न अवधारणाओं, संकल्पनाओं, निष्कर्षों तथा सिद्धांतों आदि में वस्तुगत जगत को परावर्तित करने वाली संक्रिया जो की समस्या समाधान से जुड़ी होती है, वह है –

a) चिंतन

b) तर्क

c) अभिप्रेरणा

d) बुद्धि

Ans.a

5.. किसने अभिप्रेरणा का द्विकारक सिद्धांत दिया –

a) फेसटिंगर

b) सोलोमन

c) कॉफर

d) हर्जबर्ग

Ans.d

6. मनोवैज्ञानिक थॉर्नडाइक ने क्रियाओं के संबंध में अधिक चिंतन करने की प्रवृति रखने वाले व्यक्तियों को व्यक्तित्व की किस श्रेणी में शामिल किया है

(a) स्थूल विचारक

b) प्रत्यक्ष विचारक

c) सूक्ष्म विचारक

d) तार्किक विचारक

Ans.a

7. एबिंगहॉस का संबंध व्यक्तित्व मापन के किस परीक्षण से है

a) स्वतंत्र शब्द साहचर्य विधि

b) वाक्यपूर्ति विधि

c) प्रक्षेपी विधि

d) चित्र कहानी विधि

Ans.b

8. कुसमायोजन को पांच भागों में वर्गीकृत करने वाला मनोविज्ञानी था

a) फ्रॉयड

b) गेट्स

c)लेविंग

d) कॉलमेन

Ans.d

9. एक बालक अपनी घातक संवेगो, कष्टदायक आवेगों और असहनीय स्मृतियों की उपेक्षा करके उन्हें चेतन से अचेतन मस्तिष्क में स्थापित कर देता हैं। यह किस मनोरचना का उदाहरण है

a) दमन / Repression

b) शमन / Supression

c) स्थानानंतरण / Transfer

d) विस्थापन / Displacement

Ans.b

10. कोई बालक किसी बुद्धि परीक्षण में जिस अधिकतम आयु स्तर के प्रश्नों को हल कर लेता है, वह कहलाता है

a) टर्मिनल वर्ष

b) प्लेटफॉर्म वर्ष

c) बौद्धिक वर्ष

d) बेसल वर्ष

Ans.d

11. डॉ. रॉबर्ट मर्जानो ने शिक्षण अधिगम के चार लक्षण बताएं है, निम्न में से कौनसा लक्षण इसमें शामिल नहीं है

(a) अभिवृत्ति तथा अनुभूति

b) अर्जन एवं एकीकृत ज्ञान

c) विस्तृत एवं परिष्कृत ज्ञान

d) अधिगम एंव अभिप्रेरणा

Ans.d

12. आर.टी.ई. 2009 में किस श्रेणी के बालकों को उनके निवास स्थान पर ही निःशुल्क शिक्षा देने संबंधी प्रावधान किया गया है

a) बहु निःशक्त बालकों हेतु 

b) घूमंतु एवं अर्द्ध घूमंतु बालकों हेतु 

c) जनजातिय बालिकाओं हेतु 

d) शेल्टर हाऊस के बालकों हेतु

Ans.a

13. NCF 2005 ने स्कूली पाठ्यक्रम में से नागरिक शास्त्र विषय को हटाने का सुझाव दिया। क्योंकि –

 a) यह विषय परम्परागत और आदर्शवादी अवधारणा आधारित है।

 b) यह विषय वर्तमान में अनुपयोगी और अप्रासंगिक है।

 c) यह विषय ब्रिटिश साम्राज्यवाद और उपनिवेशवाद का प्रतीक है।

 d) यह लोक प्रशासन और राजनीति विज्ञान में समाहित है।

Ans.c

14. उपलब्धि परीक्षण मुख्यतः प्रयुक्त होता है

a) छात्रों के मूल्यांकन हेतु

b) विद्यालयों के मूल्यांकन हेतु

c) शिक्षण प्रक्रिया के मूल्यांकन हेतु 

d) शिक्षण विधियों के मूल्यांकन हेतु

Ans.a

15. ‘कुमार्ग’ का विलोम शब्द प्रयुक्त हुआ है

a) सन्मार्ग

b) दुमार्ग

c) सुपथ

d) सपथ

Ans.a

Read more:

REET 2022: 23 और 24 जुलाई को होगी REET परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘अधिगम’ पर आधारित ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

REET 2022 PSYCHOLOGY: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘बुद्धि और बुद्धि लब्धि’ से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘मनोविज्ञानसे पूछे जाने वाले (Psychology Modal Paper for REET 2022) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment