REET 2022: आगामी दिनों में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

REET 2022 Psychology Model Paper: राजस्थान में अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के सफल आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जानी है जिसमें शामिल होने के लिए लगभग 17 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है, जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम पाठ्यक्रम के अनुसार नियमित रूप से विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवालों की श्रंखला आपके लिए लेकर आ रहे हैं आज के आर्टिकल में भी हम ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर करने जा रहे हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में हेल्पफुल होगा.

मनोविज्ञान से परीक्षा में पूछे जाने वाले बेहद रोचक सवाल, यहां पढ़िए—Psychology Model Paper for REET level 1 and 2 Exam 2022

प्रश्न: क्रियात्मक अनुसंधान के निम्नलिखित सोपान को क्रमवार सजाइये –

1. समस्या का परिभाषीकरण

2. क्रियात्मक परिकल्पना का निर्माण

3. अनुसंधान की रूपरेखा 

4. विश्लेषण व निष्कर्ष

(a) 2,1,4,3

(b) 1.2.3.4 

(c) 4.3.2.1

(d) 1.4.2.3

Ans- (b)

प्रश्न: डिस्ग्राफिया की विशेषता है ?

(a) अंग्रेजी में छोटे-बड़े अक्षरों को लिखने मेंकठिनाई

(b) बार-बार लिखे हुए को मिटाना व रबड़ का इस्तेमाल करना

(c) लेखन में शब्दों के बीच असमान अंतर होना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- (d)

प्रश्न: एक बालक शर्ट के बटन बंद करने में, जूते की लैस बांधने में कठिनाई महसूस करता है। यह निर्योग्यता है ?

(a) डिस्ग्राफिया

(b) डिस्प्रेक्सिया

(c) डिस्केल्कुलिया

(d) एस्पर्जर्स सिन्ड्रोम

Ans- (b)

प्रश्न: ध्यान अभाव अतिसक्रियता विकार के लक्षण हैं ?

(a) अत्यधिक बातूनी होना

(b) बिना सोचे समझे क्रियाएँ करना

(c) एकाग्रता का अभाव

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- (d)

प्रश्न: असत्य कथन पहचानिए

(a) मौलिक अनुसंधान का न्यायदर्श सीमित होता है जबकि क्रियात्मक अनुसंधान का न्यायदर्श व्यापक होता है।

(b) क्रियात्मक अनुसंधान के निष्कर्ष का सामान्यतः सामान्यीकरण नहीं किया जा सकता जबकि मौलिक अनुसंधान के निष्कर्ष को किया जा सकता है 

(c) क्रियात्मक अनुसंधान में उपभोक्ता स्वयं अनुसंधानकर्ता होते हैं।

(d) क्रियात्मक अनुसंधान का उद्देश्य सीमित होता है।

Ans- (a)

प्रश्न : हवाई महल बनाना इस प्रक्रिया को कहते हैं ?

(a) दिवा स्वप्न

(b) पलायन

(c) प्रतिगमन

(d) तादात्म्य

Ans- (a)

प्रश्न : सुसमायोजित व्यक्ति की विशेषता होती है ? 

(a) सामाजिकता की भावना से युक्त

(b) आदर्श चरित्र वाला

(c) संवेगात्मक रूप से संतुलित

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- (d)

प्रश्न : विद्यालय में देरी से पहुँचने पर एक बालक स्वयं को दोष न देकर घर की घड़ी को दोष देता है और अपने अध्यापक को कहता है कि घड़ी सुस्त चल रही थी। यह समायोजन की कौनसी युक्ति है ?

(a) शोधन

(b) तादात्मीकरण

(c) औचित्य स्थापन

(d) प्रक्षेपण

Ans- (c)

प्रश्न: क्रियात्मक अनुसंधान का प्रथम सोपान है ?

(a) समस्या की पहचान

(b) समस्या से सम्बद्ध कारणों का विश्लेषण

(c) क्रियात्मक परिकल्पना का निर्माण

(d) निष्कर्ष निकालना

Ans- (a)

प्रश्न: विद्यार्थियों के सतत एवं समग्र मूल्यांकन पर प्रभावी जोर दिया गया है –

(a) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में 

(b) प्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति में

(c) मुदालियर आयोग की सिफारिशों में

(d) उक्त में से कोई नहीं

Ans- (a)

प्रश्न: अभिरूचि, अभिवृत्ति, उपलब्धि तथा लिंग कौनसी विभिन्नताओं के क्षेत्र हैं ? 

(a) व्यक्ति की आंतरिक विभिन्नताएँ

(b) सामाजिक विभिन्नताएँ

(c) वैयक्तिक विभिन्नताएँ

(d) चारित्रिक विभिन्नताएँ

Ans- (c)

प्रश्न : विद्यार्थियों के सर्वतोन्मुखी विकास के लिए विद्यालय में किसके द्वारा समस्याओं का अध्ययन करते हैं ?

(a) परंपरागत अनुसंधान द्वारा

(b) शास्त्रीय अनुसंधान द्वारा

(c) क्रियात्मक अनुसंधान द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c)

Read More:

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अधिगम’ और ‘संवेग’ पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!

REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए  ‘मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले (REET 2022 Psychology Model Paper) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment