UPSSSC PET Question on Government Scheme: 15 और 16 अक्टूबर को UPSSSC के द्वारा प्रदेश के ग्रुप ‘सी’ लेवल के पदों पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें शामिल होने के लिए बंपर आवेदन किए गए हैं जो कि पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है. ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है आयोग के द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
इस परीक्षा के संदर्भ में हमारे द्वारा नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट करवाए जा रहे हैं जो परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद ही महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं से संबंधित प्रश्नों को आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जहां से एक या दो प्रश्न आपको एग्जाम में देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
यूपी PET परीक्षा में सरकारी योजनाओं पर आधारित यह सवाल दिलाएंगे 1 से 2 अंक, अभी पढ़े—question related to government scheme for UPSSSC PET 2022
1. मई 2022 में किस राज्य ने व्हीकल मूवमेंट ट्रैकिंग सिस्टम (VMTS) मोबाइल ऐप लॉन्च किया / Which state launched Vehicle Movement Tracking System (VMTS) mobile app in May 2022?
(a) बिहार / Bihar
(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(c) हरियाणा / Haryana
(d) नई दिल्ली / New Delhi
Ans- c
2. कल्याण और पुनर्वास बोर्ड ( WARB) के माध्यम से किसने ‘ CAPF पुनर्वास ‘ लॉन्च किया है ?/ Who has launched ‘CAPF Rehabilitation’ through Welfare and Rehabilitation Board (WARB)?
(a) रेल मंत्रालय / Ministry of Railways
(b) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय / Ministry of Information and Broadcasting
(c) रक्षा मंत्रालय / Ministry of Defense
(d) गृह मंत्रालय / Ministry of Home Affairs
Ans- d
3.किस राज्य के जेल विभाग ने राज्य भर की जेलों में सजा काट रहे कैदियों के लिए ऋण योजना शुरू की है / Which state’s prison department has launched loan scheme for prisoners serving sentences in jails across the state –
(a) कर्नाटक / Karnataka
(b) गुजरात / Gujarat
(c) राजस्थान / Rajasthan
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
Ans- d
4. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा गो ग्रीन योजना शुरू की -/ Which state government recently launched the Go Green scheme?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) राजस्थान / Rajasthan
(c) पंजाब / Punjab
(d) गुजरात / Gujarat
Ans- d
5. केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को मार्च, 2022 से बढ़ाकर कब तक जारी रखने की मंजूरी दे दी
The Central Government recently approved the continuation of the Pradhan Mantri Street Vendors Self-Reliant Fund (PM Svanidhi) scheme from March 2022 to how long
(a) दिसंबर, 2023
(b) दिसंबर, 2025
(c) दिसंबर, 2026
(d) दिसंबर, 2024
Ans- d
6. किस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ कार्यक्रम शुरू किया है – / Which state has launched the ‘Mukhyamantri Mitan Yojana’ program –
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) राजस्थान /Rajasthan
(c) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(d) पंजाब / Punjab
Ans- c
7. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 1 अक्टूबर से सिर्फ उन्हीं लोगों को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे? / Which state’s Chief Minister announced that from October 1 only those people who will demand it will get subsidy on electricity bill?
(a) पंजाब / Punjab
(b) दिल्ली / Delhi
(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
Ans- b
8. ई-गवर्नेस पहल के तहत किसने हाल ही में एक ऐप “जन निगरानी” लांच किया है / Who has recently launched an app “Jan Surveillance” under the e-governance initiative –
(a) जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir
(b) लद्दाख / Ladakh
(c) दिल्ली / Delhi
(d) पुणे / Pune
Ans- a
9. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना शुरू किया गया – / Which state government recently launched the Chief Minister Udyami Kranti Yojana –
(a) कर्नाटक / Karnataka
(b) महाराष्ट्र / Maharashtra
(c) हरियाणा / Haryana
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh v
Ans- d
10. केंद्र ने निम्नलिखित में से किसके लिए एक अभियान हर घर दस्तक’ शुरू किया है – / The Center has launched a campaign ‘Har Ghar Dastak for which of the following –
(a) पोलियो का टीका / Polio vaccine
(b) मलेरिया / Malaria
(c) COVID-19 टीका / COVID-19 vaccine
(d) कैंसर की दवा / Cancer drug
Ans- c
11. हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने पत्रकारों के लिए बीमा योजना को मंजूरी दी है / Recently which state’s cabinet has approved the insurance scheme for journalists?
(a) त्रिपुरा / Tripura
(b) मेघालय / Meghalaya
(c) मिजोरम / Mizoram
(d) मणिपुर / Manipur
Ans- a
12. किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में ‘हॉबी हब’ स्थापित करने की योजना शुरू की – / Which state government has launched a scheme to set up ‘Hobby Hub’ in government schools?
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) पंजाब / Punjab
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
Ans- c
13. हाल ही में किस राज्य ने ने कैदियों के लिए व्यक्तिगत ऋण देने की योजना शुरू की -/ Which state has recently launched the scheme of giving personal loans to prisoners –
(a) गुजरात / Gujarat
(b) महाराष्ट्र / Maharashtra
(c) राजस्थान / Rajasthan
(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
Ans- b
14. हाल ही में किस राज्य ने ग्राम पंचायतों में जाति पूर्वाग्रह के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के रूप में विनय समरस्य योजना की घोषणा की / Which state has recently announced Vinay Samarsya Yojana as a public awareness campaign against caste bias in Gram Panchayats –
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(c) कर्नाटक / Karnataka
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
Ans- c
15. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 100% नामांकन सुनिश्चित करने के लिए स्कूल चलो अभियान’ किस राज्य द्वारा शुरू किया – / \Which state has launched ‘School Chalo Abhiyan’ to ensure 100% enrollment in primary and upper primary schools?
(a) हरियाणा / Haryana
(b) बिहार / Bihar
(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(d) उपरोक्त सभी / All of the above
Ans- c
Read more:
इस आर्टिकल मे हमने UP PET परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए ‘भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं’ से जुड़े (UPSSSC PET Question on Government Scheme) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। PET परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।