GK for Kids (planet GK Quiz for kids): हमारे सौरमंडल के बारे में जानने की जिज्ञासा बड़ों से अधिक बच्चों में होती है, हमें अपने बच्चों को सामान्य ज्ञान के इस टॉपिक से संबंधित जानकारियां अवश्य ही देना चाहिए, हर माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों का रुझान सामान्य ज्ञान की तरफ बढ़ाएं जिससे कि उनके बच्चे भविष्य में होने वाले कॉन्पिटिशन, इंटरव्यू आदि के लिए अभी से तैयार हो सके, आज हम अपने सौरमंडल से संबंधित कुछ सवाल (planet GK Quiz for kids) लेकर आए हैं, जिनके जवाब आपको अपने बच्चों से पूछना चाहिए.
Read More: GK for Kids: अपने बच्चों को बनाए स्मार्ट, अभी सिखाए ये जीके प्रश्न
ग्रहों के नाम – Planets Name in Hindi
पृथ्वी पर जीवन के लिए अनुकूल वातावरण है, इसलिए यहां जीवन संभव है अन्य ग्रह पर जीवन संभव नहीं है वैज्ञानिक चंद्रमा और सूर्य पर भी जीवन की संभावनाओं को तलाश रहे हैं आज हम सौर परिवार में उपस्थित ग्रहों के नाम और उनसे संबंधित जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, जिनकी जानकारी आपको अपने बच्चों को देना चाहिए-
1.URANUS (युरेनस) – अरुण
2. JUPITER (जुपिटर) – वृहस्पति
3. EARTH (अर्थ) -पृथ्वी
4. MERCURY (मर्करी) -बुध
5. NEPTUNE (नेप्च्यून) – वरुण
6. SATURN (सेटर्न) –शनि
7. MARS (मार्श) –मंगल
8. VENUS (वीनस) –शुक्र
GK Question on Planets for Kids — छोटे बच्चों के लिए सौर मंडल से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल
1.फोबोस और डीमोस यह किस ग्रह के उपग्रह हैं ?
a) Venus
b) Mercury
c) Mars
d) Earth
Ans-(c)
2.सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है ?
a) Jupiter
b) Saturn
c) Uranus
d) sun
Ans-(a)
3.जुपिटर सूरज की परिक्रमा कितने समय में पूरी करता है ?
a) 119 day
b) 11.9 months
c) 11.9 years
d) 119 years
Ans-(c)
4.सैटर्न की रिंग्स किस चीज के बने हैं ?
a) soil
b) Gas
c) water
d) ice and stones
Ans-(d)
5.यूरेनस को नीला रंग किस वजह से आया है ?
a) hydrogen sulphide
b) water
c) oxygen
d) methane
Ans-(d)
6.नेपच्यून ग्रह का एक दिन कितने घंटों का होता है ?
a) 24 hours
b) 19 hours
c) 30 hours
d) 50 hours
Ans-(c)
7.प्लूटो को अब ग्रह क्यों नहीं माना जाता ?
a) too small
b) out of the solar system
c) not cleared the surroundings
d) too big
Ans-(c)
8.मरकरी कितने दिनों में सूरज की परिक्रमा पूरी करता है
a) 100 days
b) 30 days
c) 88 days
d) 120 days
Ans-(c)
9.कौन सा ग्रह पृथ्वी के आकार का है ?
a) Mercury
b) Pluto
c) mass
d) Venus
Ans-(d)
10.Die Erde यह नाम पहले किस ग्रह का रखा गया था ?
a) mars
b) Mercury
c) Venus
d) Earth
Ans-(d)
ये भी पढ़ें…
GK for Kids: यदि आप माता-पिता है तो अपने बच्चो को सिखाए सामान्य ज्ञान के ये रोचक सवाल
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |
Good question for increasing general knowledge