RRB Group D Exam: रेल्वे ग्रुप डी की परीक्षा अप्रैल माह से शुरू होने वाली है तथा आने वालों दिनों में एक्जाम डेट भी जारी की जाएगी। अभी रेल्वे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी परीक्षा के प्रथम चरण CBT 1 को पूर्ण करने मे लगा हुआ है आरआरबी ग्रुप डी 2021 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) अप्रैल 2021 से जून 2021 तक चलेगी. इसके लिए कुल 103769 पदों पर भर्तियां की जानी है,
रेल्वे ग्रुप डी परीक्षा मे अच्छे अंक हासिल करने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा मे पैटर्न के मुताबिक अपनी तैयारी करनी चाहिए आपकी सहाता के लिए, हमने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के पैटर्न के आधार पर जनरल अवेयरनेस (जीए) / जीके और हिस्ट्री विषय से कुछ प्रशन निकाले हैं. इसस सैंपल पेपर की मदद से आपको एग्जाम को लेकर आइडिया हो जाएगा.
RRB Group D Exam Overview
RRB Group D Exam Date 2021 | |
RRB Group D Exam Events | Railway Group D Exam Dates |
RRB Group D Notification | February 23rd, 2019 |
RRB Group D Online Application started | March 12th, 2019 |
RRB Group D Registration Last Date | April 12th, 2019 |
RRB Group D Application Final Submission | April 26th, 2019 |
RRB Group D Exam Date CBT 2019-20 | April 2021 to June 2021 (Tentative) |
RRB Group D Result 2019-2020 | To be notified |
RRB Group D Expected Questions
Q. वर्षा मापने के उपकरण को कहा जाता है?
(a) ल्यूसीमीटर
(b) गैलेक्टोमीटर
(c) हायटोमीटर
(d) हाइग्रोमीटर
Ans: c
Q. पौधों में ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(a)अवशोषण
(b) रिडक्शन
(c) प्रकाश संश्लेषण
(d) स्वेद
Ans: c
Q. कौन सा वायरस चिकनपॉक्स का कारण बनता है?
(a) रूबेला वायरस
(b) वैरिसेला जोस्टर विषाणु
(c) रेबीज
(d) वेरोला वायरस
Ans: b
Q. पक्षियों द्वारा परागण की प्रक्रिया को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) हाइड्रोफिली
(b) एंटोमोफिली
(c) एम्ब्र्योफिली
(d) ओर्निथोफिली
Ans: d
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक रेडियोधर्मी तत्व है?
(a) कोबाल्ट
(b) यूरेनियम
(c) आर्गन
(d) क्रोमियम
Ans: b
Q. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 12 सितंबर
(b) 25 सितंबर
(d) 27 सितंबर
(d) 29 सितंबर
Ans: c
Q. इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर करने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर बनें?
(a) बलदेव शरण नारंग
(b) विराट कोहली
(c) राजकुमार शर्मा
(d) राधाकृष्ण शर्मा
Ans: b
Q. “रक़्क़-ए-आलमगिरी” के लेखक कौन हैं?
(a) ईश्वर दास
(b) औरंगजेब
(c) दारा शेखोन
(d) मुल्ला दाऊद
Ans: b
Q. हुमायूँ की जीवनी किसने लिखी?
(a) हिंदल
(b) कामरान
(c) गुलबदन बेगम
(d) राजिया सुल्ताना
Ans: c
Q. महात्मा गांधी के निजी सचिव कौन थे?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) राज कुमार शुक्ल
(c) महादेव देसिया
(d) नाथू राम गोडसे
Ans: c
Q. नीली क्रांति किससे संबंधित है?
(a) इंडिगो की खेती
(b) दालों का उत्पादन
(c) मत्स्य उत्पादन
(d) शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति
Ans: c
Q. सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) जम्मू कश्मीर
(d) सिक्किम
Ans: c
Q. किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय याचिका के बाद COVID -19 पीड़ितों को दफनाने की अनुमति दी है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) भारत
Ans: (c)
Q. 25 फरवरी, 2021 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को अपनी ‘ग्रे लिस्ट’ में कब तक बनाए रखा?
(a) जून 2021
(b) अगस्त 2021
(c) सितंबर 2021
(d) अक्टूबर 2021
Ans: (a)
Q. चार राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेशों के विधानसभा चुनाव परिणाम कब घोषित किए जाएंगे?
(a) 30 अप्रैल
(b) 2 मई
(c) 30 मई
(d) 1 जून
Ans: (b)
Q. पश्चिम बंगाल कितने चरणों में विधानसभा चुनावों में जाएगा?
(a) पांच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ
Ans: (d)
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में एकल चरण के चुनाव नहीं होंगे?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
Q. भारत में टीकाकरण का दूसरा चरण कब शुरू होगा?
(a) 1 अप्रैल
(b) 1 मार्च
(c) 15 मार्च
(d) 30 मार्च
Ans: (b)
Q. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जलवायु परिवर्तन पर पहली बार यूएनएससी बहस में किस भाषा का इस्तेमाल किया?
(a) संस्कृत
(b) उर्दू
(c) हिंदी
(d) भोजपुरी
Ans: (a)
Q. अमेरिकी सीनेट ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में किसके नामांकन की पुष्टि की है?
(a) एंटनी ब्लिंकेन
(b) एविल हिल्स
(c) पीट बटिगिएग
(d) लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड
Ans: (d)
Q. सरकार ने किस राज्य की बिजली पारेषण प्रणाली को मजबूत करने के लिए AIIB के साथ $ 304 मिलियन के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) मणिपुर
Ans: (a)
Q. H5N8 वायरस का दुनिया का पहला मानव मामला किस राष्ट्र द्वारा रिपोर्ट किया गया है?
(a) फ्रांस
(b) आयरलैंड
(c) रूस
(d) जर्मनी
Ans: (c)
Read More:
- List of Joint Military Exercise 2020
- All Upcoming Sports Events 2020
- List of All Lok Sabha Speaker of India (1952 to 2020)
- Ayodhya Ram Mandir Current Affairs 2020
- IPL 2020 Awards Full Winners List & Prize Money
- US open 2020 Winner Lis
- अटल सुरंग से सम्बंधित वे प्रश्न जो परीक्षा में जरूर पूछे जाएंगे
- List of Nobel Prize Winners From India: 1913 to 2020
- Henley Passport Index Current Affairs Questions
- भारत की प्रमुख जनजातियां
- GST Important Questions
- Man Booker Prize Winners List In Hindi
- List of Indian Navy Training Centre In India
[To Get The Latest Update Join Us on Telegram- Link Given Below]
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |